पेट्रोल पंप कर्मी ऑनलाइन पेमेंट से भी करते हैं इनकार
पवन कुमार गुप्ता, रायबरेली। लखनऊ-प्रयागराज मार्ग पर पेट्रोल पंप की असुविधाओं पर नजर डालने वाला कोई नहीं है दिन प्रतिदिन कोई ना कोई उपभोक्ता इन पेट्रोल पंप पर किसी न किसी गड़बड़ी का शिकार हो जाता है। सरकार केवल पेट्रोल पंप संचालकों को लाइसेंस देने तक ही देखरेख करती है उपभोक्ताओं को हो रही है असुविधाओं से सरकार और प्रशासनिक अधिकारियों का कोई लेना देना नहीं है। बताते चलें कि मुख्य राजमार्ग पर रायबरेली से ऊंचाहार रोड पर चडरई चौराहा और बाबूगंज बाजार के बीच स्थित अलंकार पेट्रोल टंकी पर उपभोक्ताओं के लिए असुविधाएं ही व्याप्त हैं। इस पेट्रोल टंकी के नजदीक चडरई चौराहा से कई गांवों का संपर्क मार्ग होने के साथ-साथ, निर्माणाधीन टोल प्लाजा भी है। हाईवे से सटे इस पेट्रोल पंप पर दिन भर काफी वाहनों की भीड़ जमा रहती है जिसकी वजह से सुविधाओं में ढील दिखाई दे रही हैं।एक उपभोक्ता ने बताया कि जब वह अपनी गाड़ी में पेट्रोल भराने के लिए पेट्रोल पंप पर रुका तो पेट्रोल पंप कर्मियों ने उसे ऑनलाइन पेमेंट लेने से इंकार कर दिया। काफी मशक्कत के बाद पेट्रोल पंप के कार्यालय में बैठे पांडेय जी ने बताया कि ऑनलाइन पेमेंट का मैसेज जिनके नंबर पर आता है वह आज नहीं हैं इसलिए कैश या एटीएम कार्ड से आपको तेल भराना पड़ेगा। संयोग से यह दोनों सुविधाएं उपभोक्ता के पास नहीं थी और काफी देर आपसी बातचीत के बाद ऑनलाइन पेमेंट से भुगतान किया जा सका।इस बीच उपभोक्ता की नजर कार्यालय में रखें फायर एक्सटिंग्विशर पर पड़ी तो (रिफलिंग दिनांक 05/02/2020 = अगली ड्यू डेट 04/02/2021) देखा गया कि रखें अग्नि शामक यंत्र की वैधता समाप्त हो चुकी है। अब यदि वाहनों की भीड़ होते हुए कोई बड़ा हादसा इस पेट्रोल टंकी पर होता है, तो क्या यह अग्निशामक यंत्र आग को बुझाने में कामयाब हो सकेंगे..? इसके साथ ही उपभोक्ताओं के वाहनों में उसी मशीन से तेल भरा जा रहा था जिस मशीन की मरम्मत चल रही थी अब यह कौन तय करेगा कि यदि बीच में मशीन खराब होती है तो वाहनों में कुछ पैसे का पेट्रोल कम भरा जा सकता है। मेंटेनेंस के दौरान क्या मशीनों को बंद नहीं किया जाना चाहिए इस तरह की असुविधाओं से भरपूर है बाबूगंज का यह पेट्रोल पंप की।फिलहाल इस पेट्रोल पंप पर ब्याप्त असुविधाओं को लेकर कार्यालय में बैठे व्यक्ति ने कुछ भी बताने से इनकार किया है।
Home » मुख्य समाचार » पेट्रोल पंप पर रखे अग्निशामक यंत्र की वैधता समाप्त, हादसा होने पर क्या आ सकेंगे काम