Wednesday, November 27, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » अंजली मौर्या ने पैतृक गांव/जन्मभूमि से किया चुनाव का आगाज

अंजली मौर्या ने पैतृक गांव/जन्मभूमि से किया चुनाव का आगाज

पवन कुमार गुप्ता, ऊंचाहार/रायबरेली। आगामी विधानसभा चुनाव की संभावनाओं के मद्देनजर बहुजन समाजवादी पार्टी की उम्मीदवार अंजली मौर्या ने विधानसभा ऊंचाहार में अपनी सक्रियता बढ़ाते हुए गांव-गांव में जनसंपर्क अभियान एक बार फिर से शुरू कर दिया है और इस बार जनसंपर्क का अभियान अपने पैतृक गांव से बड़े बुजुर्गों का आशीर्वाद लेकर शुरू किया है। इसी क्रम में शुक्रवार को विधानसभा क्षेत्र के अरखा गांव में जाकर एक बैठक की, जिसमें गांव के सम्मानित बड़े, बुजुर्ग और अधिक संख्या में महिलाएं और इसके अलावा प्रधान, बीडीसी सदस्य आदि भी मौजूद रहे। इस मौके पर अंजली मौर्या ने उन सबको यह विश्वास दिलाया कि विधानसभा में जीत दिलाने के लिए आप सब का आशीर्वाद और कीमती वोट हमारे लिए बहुत ही मायने रखती है और इस जीत का श्रेय आप लोगों को ही मिलेगा और हम वादा करते हैं कि विधानसभा में विकास करने में कोई कसर नहीं छोड़ेंगे। उन्होंने क्षेत्र में हुए अभूतपूर्व विकास का भी उल्लेख किया और बताया कि हमारा परिवार पहले से भी क्षेत्र में विकास करने के मामले में सबसे ऊपर है। इसके लिए हम और हमारे कार्यकर्ता समय-समय पर गांव में जाकर लोगों से सीधे जनसंपर्क करके उनकी समस्याओं को सुलझाने में लगे रहते हैं। इससे पहले भी अंजली मौर्या के द्वारा विधानसभा के अनेकों क्षेत्र में जनसंपर्क कार्यक्रम जारी रहा है जिसमें अधिक से अधिक संख्या में महिलाओं बुजुर्गों और नौजवानों ने इस कार्यक्रम में उनका साथ दिया और उनके विचारों को सुना है। अब जब उन्हें बहुजन समाजवादी पार्टी का उम्मीदवार बनाया गया तो जनसभा करने के लिए इसकी शुरुआत अपने पैतृक गांव/जन्मभूमि अरखा गांव से की और उन्होंने बताया कि यह जनसंपर्क अभियान अब लगातार विधानसभा क्षेत्र में जारी रहेगा।