Wednesday, November 27, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » अखिल भारतीय देववाणी परिषद की बैठक सम्पन्न

अखिल भारतीय देववाणी परिषद की बैठक सम्पन्न

फिरोजाबाद। अखिल भारतीय देववाणी परिषद एवं संस्कृत भारती परिवार की एक बैठक परिषदीय कार्यालय पर डा. एसपीएस चौहान की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। बैठक में सर्वसम्मति से भगवान श्रीराम की जन्म जयंती का भव्य आयोजन कराने का संकल्प लिया गया।समिति पदाधिकारियों ने कार्यक्रम की जानकारी देते हुए बताया कि नव संवत्सर की पावन संध्या पर 2 अप्रैल से लेकर 11 अप्रैल तक छबीलेलाल गोस्वामी पीठाधीश्वर, श्यामाश्याम आश्रम के पावन सानिध्य में कोटला रोड स्थित रामलीला प्रांगण में भगवान श्रीराम की जन्म जयंती का भव्य आयोजन किया जायेगा। महायज्ञ कार्यक्रम प्रातः 6 से 8 बजे तक, मानस पाठ का सस्वर पाठ 9 से 12 बजे तक सम्पन्न होगा। सांयकालीन चार बजे से मानस संगोष्ठी का भव्य आयोजन किया जायेगा। कार्यक्रम में मनीषी विजय कौशल महाराज, राजेन्द्रदास देवाचार्य (मलूक पीठाधीश्वर), साध्वी ऋतम्मरा (वृदावंन), डा. राकमल वेदांती (वाराणसी), अवधेशानंद गिरी (जूनागढ़), रमेश भाई ओझा (पोरबंदर) गुजरात, रामभद्राचार्य (चित्रकूट), सुधाशंु महाराज (दिल्ली) आदि विद्वानों के आने की संभावना है। बैठक में डा. जीके अग्रवाल, हरिमोहन गुप्ता, देवीचरन अग्रवाल, ललतेश जैनप, सतीश चंद्र गुप्ता, डीएन शर्मा, अनूप चंद्र जैन, डा.एवी चौबे, शीलमणि शर्मा, अम्बरवती कौशिक, डा. तुलसी देवी, नीता पाण्डेय, देवेन्द्र शास्त्री, ब्रजेश यादव आदि मौजूद रहे।