Wednesday, November 27, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » किसान गेहूॅ क्रय केन्द्र सेसंबंधित शिकायत करें टोल फ्री नंबर पर

किसान गेहूॅ क्रय केन्द्र सेसंबंधित शिकायत करें टोल फ्री नंबर पर

हाथरस। गेहूँ क्रय केन्द्रों पर गेहूँ क्रय करने हेतु की गई व्यवस्थाओं की यथा स्थिति का जायजा लेने केउद्देश्य से जिलाधिकारी रमेश रंजन द्वारा नामित किये गए नोडल अधिकारियों द्वारा किये गये निरीक्षण के संबंध में कलेक्ट्रेट सभागार में अपर जिलाधिकारी वि0/रा0 डॉ0 बसन्त अग्रवाल की अध्यक्षता में बैठक आयोजित की गई। बैठक के दौरान सर्वप्रथम अपर जिलाधिकारीने नोडल अधिकारियों द्वारा गेहूँ क्रय केन्द्रों के निरीक्षण के संबंध में जानकारी की। उपस्थित नोडल अधिकारियों ने बताया कि निर्धारित स्थल पर क्रय केन्द्र खुले पाये गए। क्रय केंद्रों पर इलेक्ट्रॉनिक काँटे, नमी मापक यंत्र, ई-पॉप मशीन, स्टॉक रजिस्टर पंजिका, टीन शेड, कृषकों के बैठने एवं पीने के पानी तथा गेहूं क्रय के पश्चात उसके भंडारण हेतु आरक्षित भंडारण डिपो आदि का निरीक्षण किया। कुछ क्रय केन्द्रों पर कुछ कमियाँ पाई गई जिनको तत्काल पूर्ण कराने के संबंधित केन्द्र प्रभारी को निर्देशित किया गया।
अपर जिलाधिकारी ने निरीक्षण के दौरान पाई गई कमियों को दुरूस्त करने तथा प्रत्येक केन्द्र पर गेहूँ खरीद से संबंधित प्रगति रिपोर्ट प्रतिदिन उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि समस्त केन्द्र प्रभारी सुनिश्चित करें कि केन्द्र पर आने वाले समस्त किसानों को किसी प्रकार की समस्या का सामना न करना पडे़। उन्होंने कहा कि क्रय केंद्र पर जो भी किसान गेहूँ बिक्री हेतु आते हैं तो उनको तत्काल टोकन उपलब्ध कराते हुए उनके गेहूँ का क्रय करें। उन्होंने कहा कि किसी भी क्रय केंद्र से कोई शिकायत प्राप्त नहीं होनी चाहिए तथा किसानों को अनावश्यक समस्याओं का सामना ना करना पड़े इसका विशेष रूप से ध्यान रखें। उन्होंने समस्त केंद्र प्रभारियों को अधिक से अधिक संख्या में किसानों का पंजीकरण करते हुए पंजीकरण से संबंधित प्रगति रिपोर्ट प्रतिदिन क्रय केंद्रवार उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि पिछले वर्ष जिन कृषकों द्वारा गेहूं की बिक्री की गई थी उनका तथा नए कृषकों से संपर्क कर पंजीकरण कराना सुनिश्चित करें। यदि कोई किसान जानकारी के अभाव में बिना पंजीकरण कराए हुए क्रय केंद्र पर गेहूं बिक्री करने हेतु आता है तो तत्काल उसका क्रय केंद्र पर ही पंजीकरण कराते हुए सत्यापन की कार्यवाही को ससमय पूर्ण कर गेहूं क्रय करने के निर्देश दिए। किसान गेहूॅ क्रय केन्द्र से सम्बन्धित किसी भी समस्या के लिए शिकायत टोल फ्री नम्बर 18001800150, जिला खाद्य एवं विपणन अधिकारी के मोबाइल नम्बर 9415248592 तथा जिला खाद्य विपणन अधिकारी कार्यालय में ‘‘कन्ट्रोल रूम’’ की स्थापना की गई है। जिसमें मनोज कुमार, विपणन सहायक मोबाइल नम्बर-8868808133 तथा किशन कुमार शर्मा, कनिष्ठ सहायक मोबाइल नम्बर-9557739439 की ड्यूटी लगाई गई है। जिनके नम्बर पर सम्पर्क कर सकते है।उप जिलाधिकारी सि0राऊ वेद सिंह चौहान, उप जिलाधिकारी सदर अंजली गंगवार,उप जिलाधिकारी सादाबाद विपिन कुमार शिवहरे, उप जिलाधिकारी सासनी नीतू रानी, जिला कृषि अधिकारी, तहसीलदार, मण्डी सचिव, मण्डी सचिव, खण्ड विकास अधिकारी, अधाशासी अधिकारी नगर पालिका/नगर पंचायत तथा अन्य सम्बन्धित अधिकारीगण उपस्थित रहें।