फिरोजाबाद। जन कल्याण विकास समिति द्वारा शहर की विभिन्न समस्याओं को लेकर छह सूत्रीय ज्ञापन नगर आयुक्त को सौंपा गया।
समिति के प्रदेश महासचिव कृष्णमोहन चक्रवती के नेतृत्व में एक प्रतिनिधि मंडल नगर निगम पहुंचा। जहॉ प्रतिनिधि मंडल ने नगर आयुक्त को एक छह सूत्रीय ज्ञापन सौंपा। जिसमें कहा है कि रमजान एवं नवरात्रि पर्व कोे हुए हिंदू-मुस्लिम क्षेत्रों में मस्जिदों एवं मंदिरों के आसपास साफ-सफाई की जाए और चूना आदि का छिड़काव किया जाए। वहीं डा. भीमराव अम्बेडकर की प्रतिमाओं को सौंर्दीकरण किये जाने, अटल पार्क में पीने के लिए शुद्व पेयजल की व्यवस्था करने के अलावा शहर में घनी आाबादी एवं नई आबादी क्षेत्रों में एंटी लार्वा दवा का छिड़काव कराने के साथ ही सफाई व्यवस्था दुरूस्त किये जाने की मांग की है। प्रतिनिधि मंडल में दीपक गुप्ता, सोनेश कुमार चक, कपिल कुमार, विश्वदीप सिंह आदि मौजूद रहे।