Wednesday, November 27, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » बिना अनुमति न निकालें शोभायात्रा व जुलूस

बिना अनुमति न निकालें शोभायात्रा व जुलूस

हाथरस। पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में आगामी त्यौहारों एवं जनपद में शांति व कानून व्यवस्था के दृष्टिगत जनपद के समस्त थानों पर क्षेत्रीय व संभ्रांत व्यक्तियों व धर्मगुरूओं के साथ पीस कमेटी की मीटिंगों का आयोजन किया गया। पुलिस अधीक्षक विकास कुमार वैद्य के निर्देशन में आगामी त्यौहारों व जनपद में शांति व कानून व्यवस्था के दृष्टिगत जनपद के समस्त थानों पर क्षेत्र के संभ्रांत व्यक्तियों व धर्मगुरूओं के साथ पीस कमेटी की मीटिंग का आयोजन किया गया। मीटिंग के दौरान सभी क्षेत्रीय लोगों व संभ्रांत व्यक्तियों व धर्मगुरूओं से वार्ता कर उनकी समस्याओं को सुना गया तथाआगामी त्योहारों को सौहार्दपूर्ण एवं शान्तिपूर्वक एवं भाईचारे के साथ मनाने हेतु अपील की गयी ।मीटिंग के दौरान लोगों को बताया गया कि त्यौहार के दौरान कोई भी शोभायात्रा, जुलूस बिना अनुमति के न निकाले जायें तथा त्यौहार के दौरान निकलने वाले जुलूस एवं उनके रूट आदि की सूचना प्रशासन एवं पुलिस को अवश्य दें। जिससे समुचित पुलिस प्रबन्ध किया जा सके और शांतिपूर्ण ढंग से त्यौहार सम्पन्न कराए जा सकें। साथ ही मीटिंग में लोगों को बताया गया कि सार्वजनिक स्थल पर कोई भी कार्यक्रम आयोजित न किये जाएं । धार्मिक स्थलों पर कोई भी नये लाउड स्पीकर न लगाये जाएं तथा पूर्व से लगे लाउड स्पीकर की आवाज अधिक न हो। मीटिंग के दौरान सभी को बताया गया कि सोशल मीडिया पर अवांछनीय और उत्तेजक पोस्टों पर बिना पुष्टि के कतई विश्वास न करें और इनके बहकावे में आकर कोई ऐसा कृत्य न करंे, जिससे क्षेत्र में अमन चैन एवं सांप्रदायिक सौहार्द प्रभावित हो । सोशल मीडिया का प्रयोग बहुत सोच समझकर करें। किसी भी प्रकार की कोई संदिग्ध गतिविधि होने पर तत्काल पुलिस को सूचना दें ।इसी क्रम में मीटिंग में सभी संभ्रांत व्यक्तियों व धर्मगुरुओं द्वारा आपसी भाईचारा व सौहार्दपूर्ण तरीके से त्यौहारों को मनाने तथा सोशल मीड़िया के दुरूपयोग एवं अफवाहों व झूठी खबरों पर ध्यान न देने तथा अफवाहों को फैलने से रोकने आदि के सम्बन्ध में आम जनमानस को भी जागरूक करने व स्वयं भी पालन करने हेतु आश्वासन दिया गया।