Tuesday, May 20, 2025
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » बदलाव अभियान के तहत माहवारी जागरूकता अभियान,स्लम बस्ती में हुआ सैनिटरी पैड्स का वितरण

बदलाव अभियान के तहत माहवारी जागरूकता अभियान,स्लम बस्ती में हुआ सैनिटरी पैड्स का वितरण

लखनऊ। स्लम बस्तियों के माहवारी जागरूकता के उद्देश्य को पूरा करने के लिए आशा वेलफेयर फॉउंडेशन की ओर से बदलाव अभियान का आयोजन होता है। इसी क्रम में बुधवार को इंदिरानगर बी ब्लॉक स्थित समोदीपुर स्लम बस्ती की महिलाओं एवं लड़कियों के लिए माहवारी जागरूकता कार्यक्रम किया गया। इसमे संस्था की तरफ से मीनाक्षी श्रीवास्तव एवं राहिला खान द्वारा माहवारी से जुड़ी भ्रांतियों एवं सैनिटरी पैड्स के इस्तेमाल के लाभ के बारे में जागरूक किया। कार्यक्रम में मौजूद महिलाओं एवं लड़कियों को सैनिटरी पैड्स का वितरण भी किया गया। इसी के साथ ही घरेलू व्यवसाय के बारे में भी बताया गया। कार्यक्रम में संस्था की सचिव ज्योति मेहरोत्रा,अध्यक्ष सोनी वर्मा,विज्ञान फॉउंडेशन की फील्ड को कॉर्डिनेटर, स्थानीय सहयोगी राकेश सिंह बिष्ट,शन्नो खान मौजूद रहे। आयोजन की व्यवस्था में परशुराम सिंह का अहम योगदान रहा।