Wednesday, November 27, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » महापौर व नगर आयुक्त ने सफाई व्यवस्था को लेकर की बैठक

महापौर व नगर आयुक्त ने सफाई व्यवस्था को लेकर की बैठक

फिरोजाबाद। वर्तमान में नगरीय क्षेत्र में चल रहे विशेष सफाई अभियान एवं स्वच्छ सर्वेक्षण-2022 को दृष्टिगत रखते हुए नगरीय सफाई व्यवस्था की गतिविधियों में आवश्यक सुधार एवं नवाचारों के प्रयोग के दृष्टिगत रखते हुए महापौर नूतन राठौर ने नगर आयुक्त प्रेरणा शर्मा के संग निगम के पार्षदगण एवं स्वच्छता ब्राण्ड एम्बेसडर सीमा निमेश (शिक्षिका), नीतेश अग्रवाल जैन (समाजसेवी) के साथ बैठक कर विचार-विमर्श किया।उन्होंने शहर की सफाई व्यवस्था को और बेहतर बनाने के लिए पार्षदगणों एवं स्वच्छता ब्राण्ड ब्रांड एम्बेसडर के साथ कई बिंदुओं पर चर्चा की। साथ की कहा कि खाली पड़े प्लाटों में गंदगी मिलने पर प्लाट स्वामियों के खिलाफ जुर्माना बसूला जायेगा। वहीं सड़को व नालियों में गंदगी डालने वाले लोगों पर भी जुर्माना बूसला जाये। इससे पूर्व महापौर नूतन राठौर ने आसफाबाद टूटी पुलिया, श्रीनगर, राठौर नगर, सतीनगर आदि क्षेत्रों में सफाई व्यवस्था का जायजा लिया। निरीक्षण के दौरान महापौर ने जेडएसओ दलवीर सिंह को क्षेत्र में निरंतर ब्लीचिंग पाउडर, एंटीलार्वा, फॉगिग, मैलाथियान छिड़काव आदि कराएं जाने के निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान अधिशासी अभियंता जल तारकेश्वर पांडेय, अवर अभियंता अमित कुमार व स्वच्छता निरीक्षक विपिन कुमार पार्षद मीरा शर्मा, विनोद राठौर, रश्मी पंडित, अजब सिंह शंखवार, चंद्रशेखर चक, प्रमोद कुमार, सूरज दिवाकर, जीतेश दिवाकर आदि उपस्थित रहे।।