फिरोजाबाद। जिलाधिकारी सूर्यपाल गंगवार की अध्यक्षता में शुक्रवार को कलैक्ट्रेट सभागार में बेसिक शिक्षा विभाग के कार्यों एवं ‘मिशन प्रेरणा फेज-2 निपुण भारत कार्यक्रम‘ के जनपद मप्रभावी क्रियान्वयन के सम्बन्ध में बैठक का आयोजन किया गया। जिलाधिकारी ने ‘मिशन प्रेरणा फेज-2 निपुण भारत कार्यक्रम‘ को जनपद में प्रभावी क्रियान्वयन के लिए जिला बेसिक शिक्षाधिकारी, सभी खण्ड शिक्षाधिकारी को निर्देश दिए कि वह पूरे मनोयोग से कार्य कर निपुण भारत मिशन के दिए गए उददेश्य व लक्ष्य को प्राप्त करें। बैठक के दौरान उन्होने स्कूल चलो अभियान-2022 के अंतर्गत नवीन नामांकन की प्रगति के बारे में जाना और सभी खण्ड शिक्षाधिकारियों को निर्देश दिए कि स्कूल चलों अभियान के अंतर्गत 6-14 वर्ष के सभी बच्चों का अनिवार्य रूप से नामांकन कराएं। बैठक के दौरान मुख्य विकास अधिकारी चर्चित गौड़ ने बेसिक शिक्षा विभाग के कार्यांे की एक-एक कर बिन्दुवार समीक्षा करते हुए, ऑपरेशन कायाकल्प के अंतर्गत विद्यालयों में 19 पैरामीटर्स के संतृप्तीकरण की प्रगति के बारे में जाना। उन्होंने जज्जर विद्यालय भवनों के ध्वस्तीकरण की समीक्षा की। बैठक के दौरान बीएसए अंजली अग्रवाल, जिला विकास अधिकारी महेन्द्र प्रताप यादव, जिला सूचना अधिकारी दयाशंकर, जिला समाज कल्याण अधिकारी प्रज्ञाशंकर सहित सभी खण्ड शिक्षाधिकारी व एडीओ पंचायत आदि मौजूद रहे।