Tuesday, May 20, 2025
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » वातावरण को स्वच्छ बनाने के लिये श्रमदान

वातावरण को स्वच्छ बनाने के लिये श्रमदान

हाथरस। मुख्य चिकित्सा अधिकारी के निर्देशों के क्रम में प्रातः 8.30 से 10 बजे तक मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय के वातावरण को स्वच्छ बनाए जाने हेतु कार्यालय में तैनात सभी अधिकारी, कर्मचारियों द्वारा श्रमदान किया गया। कार्यक्रम कार्यालय में पूरे सप्ताह चलाया जाएगा तथा इसी की तर्ज पर जनपद के समस्त चिकित्सालयों में स्वास्थ्य कर्मियों द्वारा श्रमदान किया जाएगा और चिकित्सालय का वातावरण स्वच्छ किया आएगा।कार्यक्रम में मुख्य चिकित्सा अधिकारी के निर्देशन में टिंकू, जुगनू, विजय पाल सिंह, योगेश शर्मा, नरेंद्र कुमार, मोहम्मद आमिर, राजकुमार, मोहम्मद शादाब, मोहित त्रिवेदी, लखेंद्र भारद्वाज, अनंत कुमार, संजीव कुशवाहा, लक्ष्मीकांत शर्मा, रविंद्र सिंह का सहयोग रहा।