हाथरस। सफाई कर्मियों को समय से वेतन व पेंशन की मांग को लेकर आज स्थानीय निकाय सफाई मजदूर संघ के जिलाध्यक्ष दिलीप कुमार डब्बू के नेतृत्व में एक प्रतिनिधि मंडल नगर पालिकाध्यक्ष आशीष शर्मा से मिला। जिसमें प्रमुख मांगों से सम्बन्धित ज्ञापन दिया गया। संगठन ने ज्ञापन के माध्यम से कहा है कि ठेका सफाई कर्मचारियों का वेतन, सेवानिवृत्त कर्मचारियों की पेंशन व एसीपी का भुगतान समय से नहीं मिल रहा है और सेवानिवृत्त सफाई कर्मचारियों का शेष भुगतान भी समय से नहीं किया जा रहा है, जिससे सेवानिवृत्त कर्मचारियों को जीवन यापन करने में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। जिलाध्यक्ष दिलीप डब्बू ने कहा कि उक्त प्रकरण को गंभीरता से लें और शीघ्र ही सभी मदों का भुगतान कराया जाए, जिससे कर्मचारियों को हो रही परेशानियों का निदान हो सके।ज्ञापन के दौरान बबलू हँसमुख ने कहा कि शासन से प्राप्त धनराशि का दुरुपयोग किया जा रहा है। जो पैसा सफाई कर्मचारी को दिया जाना चाहिए वह जल निगम को दिया जा रहा है। जो कदापि उचित नहीं है । यह सफाई कर्मचारियों के साथ अन्याय है। वहीं संगठन ने पालिका प्रशासन को चेतावनी देते हुए कहा है कि सफाई कर्मचारियों की समस्याओं की ओर ध्यान दिया जाए अन्यथा की स्थिति में सफाई यूनियन आंदोलन के लिए बाध्य होगी। जिसकी पूरी जिम्मेदारी पालिका प्रशासन की होगी।ज्ञापन देने वालों में दिलीप डब्बू के साथ बबलू हँसमुख, तुलसी बाल्मीकि, ऋषभ, धर्मेंद्र, शैलेंद्र, रेखा जानम, आशीष, गोविंदा, राहुल, विनोद, सतीश, रमेश, विक्रम, दीपक आदि दर्जनों लोग थे।