हाथरस। मानव कल्याण सामाजिक संस्था द्वारा एसडीएम सदर विपिन कुमार शिवहरे से मिलकर भुस की काला बाजारी रोकने को उन्हें एक ज्ञापन सौंपा है।ज्ञापन में कहा गया है कि जनपद में गेहूं की फसल आने पर भुस 3 से लेकर 4 रूपये किलो के हिसाब से बिकता था। लेकिन इस साल कुछ जमाखोर प्रकृति के लोगों द्वारा भुस का भंडारण किया जा रहा है तथा जनपद से बाहर ले जाकर उसकी कालाबाजारी की जा रही है। कुछ जमाखोर कालाबाजारी करने वाले तो उसको राजस्थान भी ले जा रहे हैं। जिसके कारण उसके रेट 10 रूपये से लेकर 12 रूपये किलो तक हो गये हैं। इतना महंगा भुस होने के कारण जो गौशाला संचालित की जा रही हैं वह इतना महंगा भुस खरीदने में असमर्थ हैं। जिसके कारण गोवंश भूख से तड़प कर मरने के कगार पर हैं।मानव कल्याण समाजिक संस्था ने एसडीएम सदर से मांग की है कि तत्काल प्रभाव से भुस को जनपद से बाहर ले जाने पर रोक लगाई जाए तथा गौशालाओं के अलावा उसके भंडारण पर भी रोक लगाई जाए जिससे उसकी कालाबाजारी न हो सके।ज्ञापन देने वालों में मानव कल्याण सामाजिक संस्था के संस्थापक राजीव वार्ष्णेय, शिव शंकर गुलाठी प्रदेश कार्यकारिणी समिति सदस्य व गौ रक्षा हिंदू दल जिला अध्यक्ष, राजेंद्र वार्ष्णेय जिला उपाध्यक्ष, कैलाशचंद वार्ष्णेय, राजेश वार्ष्णेय, महेश कौशिक आदि शामिल थे।,