Wednesday, November 27, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » संचारी रोग नियंत्रण एवं स्कूल चलो अभियान रैली का हुआ आयोजन

संचारी रोग नियंत्रण एवं स्कूल चलो अभियान रैली का हुआ आयोजन

ऊंचाहार/रायबरेली,पवन कुमार गुप्ता। जिला पंचायत अध्यक्ष रंजना चौधरी की अध्यक्षता में संचारी रोग नियंत्रण अभियान। मिशन शक्ति एवं स्कूल चलो अभियान रैली का आयोजन जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी की उपस्थिति में कम्पोजिट विद्यालय विकई विकासखंड ऊंचाहार जनपद रायबरेली में आयोजित किया गया। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी शिवेंद्र प्रताप सिंह ने संचारी रोग के नियंत्रण एवं रोकथाम के प्रचार-प्रसार पर जोर दिया । स्कूल चलो अभियान रैली के माध्यम से जन जागरूकता फैलाने हेतु सभी शिक्षक एवं कार्यक्रम में उपस्थित अभिभावकों से अपील की। उन्होंने कहा कि शासन द्वारा निर्धारित लक्ष्य की प्राप्ति हर हाल में तीस अप्रैल तक पूर्ण करना है। जिसके लिए हम सबको एक साथ काम करने की आवश्यकता है। कार्यक्रम का संचालन जिला रिसोर्स पर्सन बालिका शिक्षा एस एस पांडे जी द्वारा किया गया। मीना मंच ब्लॉक नोडल आशा मौर्य एवं रीमा कुमारी तथा अंजू यादव, श्वेता शर्मा रूबी सिंह ,अरुणा सिंह, सरिता निर्मल एवं मीना मंच की अन्य कुशल शुगम कर्ताओं द्वारा रंगोली बनाई गई। कार्यक्रम का संयोजन प्रधानाध्यापक अनिल कुमार एवं अतीस कुमार द्वारा किया गया था।

ऊंचाहार/रायबरेली,पवन कुमार गुप्ता।
जिला पंचायत अध्यक्ष रंजना चौधरी की अध्यक्षता में संचारी रोग नियंत्रण अभियान। मिशन शक्ति एवं स्कूल चलो अभियान रैली का आयोजन जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी की उपस्थिति में कम्पोजिट विद्यालय विकई विकासखंड ऊंचाहार जनपद रायबरेली में आयोजित किया गया। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी शिवेंद्र प्रताप सिंह ने संचारी रोग के नियंत्रण एवं रोकथाम के प्रचार-प्रसार पर जोर दिया । स्कूल चलो अभियान रैली के माध्यम से जन जागरूकता फैलाने हेतु सभी शिक्षक एवं कार्यक्रम में उपस्थित अभिभावकों से अपील की। उन्होंने कहा कि शासन द्वारा निर्धारित लक्ष्य की प्राप्ति हर हाल में तीस अप्रैल तक पूर्ण करना है। जिसके लिए हम सबको एक साथ काम करने की आवश्यकता है। कार्यक्रम का संचालन जिला रिसोर्स पर्सन बालिका शिक्षा एस एस पांडे जी द्वारा किया गया। मीना मंच ब्लॉक नोडल आशा मौर्य एवं रीमा कुमारी तथा अंजू यादव, श्वेता शर्मा रूबी सिंह ,अरुणा सिंह, सरिता निर्मल एवं मीना मंच की अन्य कुशल शुगम कर्ताओं द्वारा रंगोली बनाई गई। कार्यक्रम का संयोजन प्रधानाध्यापक अनिल कुमार एवं अतीस कुमार द्वारा किया गया था।