रायबरेली,पवन कुमार गुप्ता।ऐसी इबादत जिसमें केवल मुल्क की सलामती और तरक्की और खुशहाली की दुआ मांगी गई। कौमी एकता के लिए परवरदिगार के सामने हाथ फैलाए गए। ये अद्भुद और मिसाल पेश करने वाला आयोजन मुस्तफाबाद कस्बे में रविवार शाम को इफ्तार और उससे पहले नमाज में देखने को मिला, जहां हर इंसान केवल हिंदुस्तानी नजर आ रहा था।ऊंचाहार के मुस्तफाबाद कस्बे में रहने वाले असद हुसैन एक सामाजिक कार्यकर्ता है। सामाजिक सद्भाव के लिए हमेशा काम करने वाले असद ने रविवार को रोजा इफ्तार का आयोजन किया था। उन्होंने इस इफ्तार को मुल्क की सलामती और तरक्की के लिए समर्पित किया था। उनके आमंत्रण पर सैकड़ों की संख्या में रोजेदार एकत्र हुए। जहां पर सबने मिलकर एक साथ हिंदुस्तान की तरक्की और मुल्क के अमन के लिए एक साथ दुआ की। यही नहीं इस मौके पर हुज्जतुल इस्लाम अली मौलाना सैय्यद अली रेजा ने कहा कि मुल्क से मुहब्बत हर किसी का फर्ज है। हमारा हिन्दुस्तान पूरी दुनिया का सबसे खूबसूरत चमन है। जिसके गुलशन में हिंदू , मुसलमान , सिख और ईसाई फूल बनकर खिलते है। उन्होंने कहा कि मुल्क की तरक्की में ही हमारी तरक्की है। उन्होंने नमाज के बाद सभी से मुल्क की तरक्की और अमन के लिए सामूहिक रूप से दुआ भी कराई है। इस मौके पर प्रमुख रूप से असगर मुस्तफाबादी , हसनैन नकवी ,ओवेश नकवी , डा. अजहर अब्बास नकवी , चिम्मन भाई , सरवर हुसैन , अता हुसैन , शाजू नकवी , शानू नकवी , नाजिर हैदर , नासिर हैदर सहित बड़ी संख्या में रोजेदार मौजूद थे।