Tuesday, November 26, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » भारत प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के कारण ज्यादा मजबूत हुआ है–पुरषोत्तम खंडेलवाल

भारत प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के कारण ज्यादा मजबूत हुआ है–पुरषोत्तम खंडेलवाल

हाथरस।जिला प्रशिक्षण वर्ग के तीसरे और अंतिम दिन के प्रथम सत्र में मुख्य वक्ता के रूप में बोलते हुए अलीगढ विधानसभा प्रभारी डा० देवचन्द्र गौड़ ने भारतीय जनता पार्टी की सरकार द्वारा चलाई जा रही विभिन्न अन्त्योदय योजनाओ के विषय में बोलते हुए कहा कि भाजपा ही एकमात्र ऐसी पार्टी है जिसने कि समाज के अंतिम पायेदान पर खड़े वर्ग की चिंता की और उसे मुख्य धारा में जोड़ा सरकार द्वारा चलाई गई विभिन्न योजनाये जैसे – जनधन योजना, प्रधानमंत्री वीमा योजना , प्रधानमंत्री किसान विकास योजना, फसल वीमा योजना, उज्वला गैस योजना और शोचालय इज्ज़त घर योजना के माध्यम से समाज के विभिन्न वर्गों का विकास किया इस सत्र की अध्यक्षता प्रदेश महिला मोर्चा कार्यसमिति सदस्य अखिलेश गुप्ता ने की व सञ्चालन क्षेत्रीय महामंत्री महिला मोर्चा दुर्गेश नंदनी ने किया | दूसरे सत्र में मुख्य वक्ता के रूप में अपने संबोधन में प्रदेश उपाध्यक्ष ब्रज बहादुर भरद्वाज ने बताया कि मोदी जी के नेतृत्व में भारत किस प्रकार से विश्व गुरु बनने की ओर अग्रसर है | जो देश कभी भारत पर प्रतिबंधो की झड़ी लगते थे आज वही अपने रेड कारपेट पर भारत का सम्मान करते है | पूरा विश्व आज बड़ी से बड़ी समस्याओ के समाधान चाहे वो कोरोना काल हो या रूस और उक्रेन का युद्ध भारत की ओर बड़ी उम्मीदों से देखता है | इस सत्र का संचालन जयपाल सिंह चौहान ने तथा अध्यक्षता नानकचंद पचौरी ने की | तीसरे दिन के अंतिम और समापन सत्र में आगरा उत्तरी के विधायक पुरषोत्तम खंडेलवाल ने कहा कि अगर आज भारत किसी भी द्रष्टि में सबसे ज्यादा मजबूत हुआ है | तो वह है इसके आर्थिक विकास और प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के असाधारण राजनितिक नेतृत्व के कारण ही सम्भव हुआ है | इस सत्र की अध्यक्षता भाजपा जिलाध्यक्ष गौरव आर्य ने की व सञ्चालन रुपेश उपाध्याय ने किया | इस वर्ग में हरिशंकर राना, संतराज सिंह , सत्यपाल सिंह मदनावत, कुसुमा देवी मद्वानत, डा० एस पी एस चौहान, प्रेमसिंह कुशवाहा, प्रमोद सेंगर, श्वेता दिवाकर, सुनील गौतम, अभिनाश तिवारी, प्रीती चौधरी, प्रभात पचौरी, पवन रावत, विष्णु बघेल, शीलेन्द्र गौड़, डा० मथुरा प्रसाद गौतम, संध्या आर्य, मीरा माहेश्वरी, राजेंद्र चौधरी, पंकज गुप्ता, अनिल सिसोदिया, विवेक वार्ष्णेय, सुनीता वर्मा, हाफिज सब्बीर अहमद, मोहित बघेल, रामवीर माहौर, अनुराग अग्निहोत्री, भीकम सिंह चौहान, विपिन लवानिया, अनुज चौधरी, कप्तान सिंह ठेनुआ, मुकेश कौशिक, लालता प्रसाद माहौर, पूनम पांडेय, विपुल वार्ष्णेय, राजवंश सिंह, शिवदेव दीक्षित, दिलीप मित्तल, निर्देश वार्ष्णेय, गिरीश चंद वार्ष्णेय, देवकांत कौशिक, आदि भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित रहे |