फिरोजाबाद। महानगर जिला प्रशिक्षण शिविर का तृतीय व अंतिम दिन रहा। तेरहवां सत्र से पूर्व पं. दीनदयाल, श्यामा प्रसाद मुखर्जी भारत माता के चित्र पर दीप प्रज्वलित महानगर अध्यक्ष राकेश शंखवार, नगर विधायक मनीष असीजा, नानक चंद्र अग्रवाल ने संयुक्त रूप से माल्यार्पण कर शुभारंभ किया। इस दौरान भाजपा सरकार की उपलब्धियों को गिनाया गया।
सदर विधायक मनीष असीजा ने केंद्र व प्रदेश की जनहित कल्याणकारी योजनाओं के बारे में विस्तृत प्रकाश डालते कहा कि जनधन खाते से लेकर आवास योजना, उज्जवला योजना, ई श्रम कार्ड के फिरोजाबाद के कार्यकर्ताओं द्वारा सहयोग कर प्रदेश में अग्रणी भूमिका निभाई है। द्वितीय सत्र में राज्यसभा सांसद पूर्व राष्ट्रीय महासचिव डॉ अनिल जैन ने कहा कि भाजपा की केंद्र की सरकार वैश्विक स्तर पर महत्व के बारे में प्रकाश डाला। इस सत्र की अध्यक्षता अरविंद पचौरी जी ने की। तृतीय सत्र समापन सत्र के रूप में मुख्य अतिथि देवेंद्र शर्मा उप्र बाल आयोग की अध्यक्ष दर्जा प्राप्त राज्यमंत्री ने कहा कि आज भाजपा का प्रत्येक कार्यकर्ता केंद्र में मोदी, प्रदेश में योगी के नेतृत्व में गर्व से मस्तक ऊंचा कर रहा है। भाजपा अपने घोषणा पत्र में जो बातें कहीं आज अक्षर से पालन किया है। चाहे वह धारा 370 हो प्रदेश में भय मुक्त शासन देना भ्रष्टाचार से दलालों सरकारी तंत्र को मुक्त करने का कार्य किया है। सभी कार्यकर्ता केंद्र व प्रदेश की लाभकारी योजनाओं को जन जन तक पहुंचाने का काम किया है। इस सत्र की अध्यक्षता महानगर अध्यक्ष राकेश शंखवार ने की। मंच पर चंद्रसेन जादौन, मेयर नूतन राठौर, निवर्तमान अध्यक्ष कन्हैया लाल गुप्ता मौजूद रहे। संचालन महामंत्री केशव सिंह फौजी ने किया। प्रशिक्षण शिविर में राधेश्याम यादव, अवधेश पाठक, सुनील टंडन, लक्ष्मी नारायण यादव, राजेंद्र बौहरे, शिव मोहन श्रोत्रिय, भगवान सिंह झा, उदय प्रताप सिंह, राम नरेश कटारा, श्रीनिवास शर्मा, अनिल भारद्वाज, अश्वनी भारद्वाज, सतवीर गुप्ता, सुरेंद्र राठौर, महेंद्र बंसल, मंगल सिंह राठौर, निकुंज शुक्ला, दीपक गुप्ता, केशव देव शंखवार, रविंद्र शर्मा, नमन बंसल, पूनम शर्मा, विमला जादौन, मुन्नी देवी, योगेंद्र बाबा, अंकित तिवारी, धीरज पाराशर आदि मौजूद रहे।