करछना, प्रयागराज। इलाहाबाद डिस्टिक कोऑपरेटिव बैंक शाखा करछना की ओर से बैंक परिसर में आजादी महोत्सव के अंतर्गत किसान भागीदारी प्राथमिकता हमारी नामक संगोष्ठी का आयोजन किया गया। इस मौके पर उप महाप्रबंधक राम आसरे यादव मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद रहे। गोष्ठी में मौजूद किसानों को बैंक संबन्धी योजनाओं के बारे में जानकारी देते हुए वरिष्ठ शाखा प्रबंधक संजय जैसवार ने कहा कि बैंक हर स्तर पर किसानों का मददगार है ।अधिक से अधिक किसान भाई बैंक योजनाओं का लाभ लेने के लिए अपनी भागीदारी को लेकर आगे आयें।सहायक विकास अधिकारी सोनल ने बताया कि जीवन ज्योति बीमा योजना, अटल पेंशन योजना, किसान सम्मान निधि के अलावा किसानों के नए क्रेडिट कार्ड बनाने के लिए कोऑपरेटिव बैंक सतत प्रयासरत है। इसके लिए किसानों को समय-समय पर बैंक द्वारा चलाई जा रही सरकारी योजनाओं की जानकारी कर उसका लाभ लेने की जरूरत है। मुख्य अतिथि ने संगोष्ठी में मौजूद किसानों से बैंक संबंधी योजनाओं का लाभ उठाने की अपील की। इस मौके पर अजय शर्मा, उमाशंकर,भगवत प्रसाद रामकृष्ण यादव,उदयराज कुशवाहा,शिवपाल,तिलकराज रायललक सिंह समेत बड़ी संख्या में क्षेत्रीय किसान गण मौजूद रहे।