Tuesday, November 26, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » गांव हाजीपुर में अमृत सरोवर निर्माण का विधिवत शुभारंभ

गांव हाजीपुर में अमृत सरोवर निर्माण का विधिवत शुभारंभ

जल ही जीवन है, सभी जल स्रोतों को रखना होगा सुरक्षित-अंजुला माहौर
हाथरस। जल ही जीवन है। इसलिए मानव जीवन को सुरक्षित रखना है तो सभी जल स्रोतों को भी सुरक्षित रखना होगा। मौजूदा समय की इस मांग को देखते हुए ही प्रदेश एवं देश की सरकार ने अमृत सरोवर योजना का प्रदेश में संचालन किया है।यह विचार आज सदर विधायक अंजुला सिंह माहौर ने विकास खंड हाथरस की ग्राम पंचायत हाजीपुर में अमृत सरोवर का विधिवत रूप से पूजन अर्चन कर नारियल तोडकर कार्य शुरू करते हुए व्यक्त किए। उन्होंने गांव की जनता को इस कार्य में किसी भी प्रकार के धन का अभाव न आने देने का भी भरोसा दिलाया। इस मौके पर सरोवर की खुदाई का शुभारंभ फावडा चलाकर भाजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष चौधरी देवेन्द्र सिंह, जिलाध्यक्ष गौरव आर्य, ब्लॉक प्रमुख पूनम पांडेय, भाजपा मंडल अध्यक्ष राजपाल सिंह, प्रमोद मदनावत ने संयुक्त रूप से किया।
मनरेगा मजदूरों को परियोजना निदेशक अश्वनी कुमार मिश्र विभाग द्वारा संचित सभी 18 योजनाओं के बारे में विस्तार से जानकारी दी। बीडीओ रीता सिंह ने अपने अधीनस्थों एडीओ पंचायत दिनेश कुमार सिंघल, टीए नरेंद्र कुमार उपाध्याय, पंचायत सचिव मनीष रावत, कुलदीप ंिसंह, अनीश खांन, लेखपाल छेदीलाल, रोजगार सेवक लक्ष्मन सिंह के साथ कार्य कराने में योगदान किया।
ग्राम प्रधान भूवेंद्र सेंगर एवं भाजपा के वरिष्ठ नेता हेमंत कुमार सेंगर ने सभी अतिथियों का बुके भेंट कर व दुपट्टा पहनाकर स्वागत किया। पूजा अर्चन आचार्य रमेशचंद दीक्षित ने कराया। इस मौक पर यतेंद्र सिंह, ने़त्रपाल सिंह, बीडीसी अवधेश कुमार एडवोकेट, उमाशंकर एडवोकेट, अशोकपाल सिंह, मानवेंद्र सिंह, रमेशसिंह, मुकेश गौतम, महेश सिंह, जान मौहम्मद, पंचायत सहायक जुबेर खांन सहित बडी संख्या में ग्रामीण मौजूद थे।