योगी सरकार छात्राओं को स्वावलंबी बनाने का कर रही कार्य-गुड्डू
हाथरस। आरडी गर्ल्स डिग्री कॉलेज के प्रांगण में आज उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा अध्ययनरत छात्र छात्राओं को उत्तर प्रदेश सरकार की योजना के अनुसार निशुल्क मोबाइल टेबलेट वितरण कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि के रुप में सांसद प्रतिनिधि ठा. राजेश सिंह गुड्डू एवं विशिष्ट अतिथि के रूप में भाजपा शहर अध्यक्ष शरद माहेश्वरी ने भाग लिया।कार्यक्रम व्यवस्थापक जिला उद्योग अधिकारी, जिला समन्वयक उत्तर प्रदेश कौशल विकास मिशन दुष्यंत कुमार, तहसीलदार सदर आशुतोष कुमार एवं महाविद्यालय प्रबंधन समिति के सदस्य मौजूद थे। जिसमें छात्र-छात्राओं को 600 से अधिक स्मार्टफोन का वितरण किया गया। उत्तर प्रदेश सरकार की तरफ से निशुल्क स्मार्टफोन पाकर छात्राओं के चेहरे खुशी से खिल उठे। सभी छात्राओं ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का हृदय से धन्यवाद दिया।
इस मौके पर सांसद प्रतिनिधि ठा. राजेश सिंह गुड्डू ने छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि आज बड़े गर्व का पल है कि आज उत्तर प्रदेश सरकार ने छात्राओं की जरूरत को समझते हुए आप लोगों को स्वावलंबी बनाने के लिए जो कदम उठाया है। वह बहुत ही सराहनीय है। मैं इसकी हृदय से प्रशंसा करता हूं। कार्यक्रम के दौरान विद्यालय की करीब 600 छात्राओं को मोबाइल टेबलेट वितरित किए गए।