Monday, May 19, 2025
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » राशन कार्ड को निरस्त नहीं किये जाने की मांग

राशन कार्ड को निरस्त नहीं किये जाने की मांग

फिरोजाबाद। कांग्रेस के वरिष्ट नेता धर्मवीर यादव ने प्रदेश के मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर आम आदमी को राशन कार्ड से मिलने वाले राशन से वंचित ना करने की मांग की है।कांग्रेस के वरिष्ठ नेता धर्मसिंह यादव ने मुख्यमंत्री के नाम सम्बोधित पत्र में सरकार के द्वारा दिये गये राशन कार्ड कैंसिल करने वाले आदेश का वापस लेने की मांग की है। उन्होने पत्र के माध्यम से प्रदेश के मुख्यमंत्री को अवगत कराया है कि आज मंहगाई के दौर में सरकारी राशन से आम आदमी को राहत मिल रही है। उन्होंने कहा कि आज सरकारी आदेश के अनुसार जिन लोगो ने तिनका तिनका जोड कर अपना घर बनाया है या जिन किसानों ने अपनी फसल के लिये फाईनंेस पर ट्रैक्टर लिया है। उनके राशन कार्डो को निरस्त किया जायेगा। जो कि प्र्रदेश की जनता के साथ अन्याय है। उन्होने मुख्यमंत्री से मंहगाई पर काबू करने एवं सिर्फ फर्जी राशन कार्ड निरस्त करने की मांग की।