महराजगंज/रायबरेली,पवन कुमार गुप्ता। सार्वजनिक वितरण प्रणाली का राशन अब सरकार द्वारा लागू सिंगल स्टेज़ डिलीवरी सिस्टम से अब सीधे गोदाम से कोटेदारों के घर भेजा जाएगा।सिंगल स्टेज़ डिलीवरी सिस्टम को समझाने के लिए जिला पूर्ति अधिकारी विमल शुक्ला व नोडल अधिकारी जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी ने तहसील सभागार में कोटेदारों के साथ बैठक कर सिंगल स्टेज़ डिलीवरी सिस्टम पर विस्तार से चर्चा करते हुए कहा कि पहले कोटेदार को एफसीआई के ब्लाक गोदामों से ले जाकर वितरण करना पड़ता था। वहीं अब इस व्यवस्था के लागू होने पर एफसीआई गोदामों से उठान के बाद ठेकेदारों के माध्यम से सीधे कोटेदार के घर पर पहुंचाया जाएगा।इसके लिए तहसील क्षेत्र के कुल 168 कोटेदार हैं जिनके लिए अलग अलग समूह बनाकर ब्लाकवार विभाजित कर महराजगंज में 16 बछरावां के लिए 14 शिवगढ़ के लिए 10 समूह निर्धारित किया गया है। कोटेदार के घर तक राशन पहुंचाने की जिम्मेदारी प्रेषण अधिकारी की होगी। राशन घर पहुंचने के बाद पहुंचाने वाला एक पर्ची कोटेदार व दूसरी पर्ची प्रेषण प्रभारी तथा तीसरी पर्ची जिला पूर्ति अधिकारी को देना होगा। योजना के पूर्ण रूप से लागू होने तक बैकल्पिक व्यवस्था के लिए कुछ छोटे वाहनों को लगाया गया है । जल्द ही इसके लिए कोटेदारों के मोबाइल से खाद्यान्न प्राप्ति एप डाउनलोड कराकर अन्य सुविधाएं संचालित कराई जाएंगी।
20 रुपए प्रति कुंतल कमीशन के रूप में कोटेदारों का बढ़ाया जाएगा अभी तक कोटेदार को 70 रुपए प्रति कुंतल कमीशन दिया जाता था। सिंगल स्टेज़ डिलीवरी सिस्टम लागू होने के बाद अब कोटेदारों का कमीशन 90 रुपए प्रति कुंतल कर दिया गया है।