फिरोजाबाद, एस. के. चित्तौड़ी। शिकोहाबाद नगर के एटा रोड, ओबीसी बैंक के सामने स्थित ज्ञान शिक्षण एवं सेवा संस्थान में प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना (पीएमकेवीवाई ) के तहत प्रशिक्षण केंद्र का शुभारम्भ किया गया। उद्घाटन मुख्य अतिथि क्षेत्रीय विधायक डॉ मुकेश वर्मा ने फीता काटकर किया। अध्यक्षता ज्ञानप्रकाश कुलश्रेष्ठ ने की। संचालन केंद्र के निदेशक निर्मल कुलश्रेष्ठ एडवोकेट ने किया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि डॉ मुकेश वर्मा ने कहा कि प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना सभी के विकास के लिए बनायीं गयी है। इससे बच्चों को काफी लाभ मिलेगा। उन्होंने कहा कि इसका लाभ जनजन तक पहुचे, ऐसी सोच देश के पीएम नरेन्द्र मोदी की है। प्रशिक्षण से बहुत कुछ सीखा जा सकता है। विधायक वर्मा ने कहा कि पढने और बढने की कोई उम्र नहीं होती है। पूर्व पालिकाध्यक्ष सुमन प्रकाश मिश्रा ने कहा कि लगन और मेहनत से कोई भी मुकाम हासिल किया जा सकता है। शिक्षा को मन मस्तिष्क में उतारें । इस मौके पर बीजेपी नगर अध्यक्ष अनिल शर्मा, दयाशंकर गुप्ता, रत्नेश कुलश्रेष्ठ, एसके सागर, ब्रजेश यादव बाजा, राजू , लखपति सिंह बघेल आदि थे।