⇒नाबालिग काट रहे एटीएम, किशोर कर रहे लाखों की लूट
⇒किसी ने पुष्पा फिल्म देख कर शुरू कर दी चंदन की तस्करी
मथुरा: श्याम बिहारी भार्गव। अपराधों पर पूर्ण अंकुश संभव नहीं है। हाल फिलहाल जिस तरह के अपराध हो रहे हैं और आपराधिक घटनाओं के खुलासे में पुलिस जिन अपराधियों और आरोपितों को गिरफ्तार कर रही है उनकी उम्र को देखना किसी भी सभ्य समाज को परेशान करने वाली बात हो सकती है। 20 दिसम्बर यानी पुलिस द्वारा जिन तीन बडी आपराधिक घटनाओं का खुलासा किया गया उनमें एक एटीएम को काटने का प्रयास, दूसरा एक लाख से अधिक की कलेक्शन एजेंट से लूट और तीसरी एक करोड़ से अधिक की चंदन की लकडी की तस्करी की घटना थीं। कोसीकला में एटीएम काटने की घटना पुलिस ने 24 घंटे मंे खुलासा कर दिया, जिसे दो नाबालिग सहित तीन लोगों ने आंजाम दिया था। वहीं 16 दिसम्बर को कलेक्शन एजेंट से बरसाना क्षेत्र में हुई हथियारों के बल पर लूट की घटना का पुलिस ने खुलासा करते हुए तीन आरोपितों को गिरफ्तार किया है। इनकी आयु भी बेहद कम और नाजुक मोड वाली है। वहीं तीसरी घटना में पुलिस ने एक करोड रूपये की चंदन की लकडी की तस्करी को पकडा। पुलिस ने रहस्योद्घाटन किया है कि पुष्पा फिल्म देख कर चंदन लकड़ी का आइडिया आया और युवकों ने अंतरराज्यीय गैंग खडा कर करोडों की चंदन की तस्करी करने का साहस जुटा लिया।