Tuesday, November 26, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » गैंग से कौन खरीदता था चंदन, पुलिस नहीं उठा पायी पर्दा

गैंग से कौन खरीदता था चंदन, पुलिस नहीं उठा पायी पर्दा

⇒धार्मिक स्थलों पर श्रद्धालुओं के माथे पर चंदन लगाने का है चलन
मथुरा। ब्रज में कहावत है मुफत का चंदन घिस बेटा नंदन। चंदन की तस्करी का पुलिस ने खुलासा तो कर दिया है लेकिन इस चंदन को स्थानीय स्तर पर कौन लोग खरीदते थे और बेहद कम कीमत पर मिलने वाले चंदन से मोटा लाभ कमाते रहे इन लोगों तक पुलिस नहीं पहुंच पायी है। इसे लेकर धर्म नगरी में चर्चा का बाजार गर्म हो गया है। अभी तक अवैध शराब, गांजा, हथियार आदि की तस्करी से मथुरा के तार जुडते रहे हैं। पुलिस इन मामलों में कार्यवाही भी करती रही है। हाल ही में जीरो ड्रग्स अभियान के तहत पुलिस ने कई कार्यवाही की हैं और इस अवैध धंधे में संलिप्त लोगों को पकडा है। हालांकि पहली बार चंदन की लडकी की तस्करी के तार भी मथुरा से जुडे हैं। एसटीएम आगरा और मथुरा पुलिस ने संयुक्त कार्यवाही करते हुए तस्करी कर लाई जा रही करीब साढे पांच सौ किलो लाल चंदन की लकडी को जब्त किया है। धार्मिक स्थलों पर चंदन का विशेष महत्व है। बाहर से आने वाले श्रद्धालुओं को भी चंदन का टीका लगने का चलन है। विशेष कार्यक्रमों और प्रयोजनों में भी चंदन के टीके का महत्व है। माथे पर सजा चंदन पवित्रता का प्रतीक माना जाता है। अब यह चंदन ही तस्करी का हो तो लोगों की भावनाएं तो आहत होंगी ही। पुलिस को इनपुट मिल रहा था कि गैर प्रांतों से लाल चन्दन की लकडी तस्करी कर काफी दिनों से मथुरा में लाई जा रही है। जिसे मथुरा व आस पास के क्षेत्र व धार्मिक स्थलों पर महंगे दामों पर सपलाई किया जाता है। जिसके बाद पुलिस ने इस कार्यवाही को अंजाम दिया।