⇒कॉरिडोर के खिलाफ स्थानीय व्यापारी, सेवायत कर रहे हैं विरोध
मथुराः श्याम बिहारी भार्गव। विश्व प्रसिद्ध ठाकुर श्री बांके बिहारी मंदिर के लिए प्रस्तावित कॉरिडोर से प्रभावित हो रहे व्यापारी और सेवायतों ने बुधवार को सरकार की बुद्धि शुद्धि के लिए हवन यज्ञ किया। व्यापारी और आम जनमानस लगातार अलग अलग अंदाज में सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं। इसी क्रम में बुधवार को ठाकुर श्री बांके बिहारी मंदिर के चबूतरे पर प्रशासन की बुद्धि शुद्धि के लिए हवन यज्ञ किया। व्यापारियों का कहना है, कि सरकार एवं प्रशासन की बुद्धि शुद्ध हो सके, इसके लिए हवन यज्ञ किया। कॉरीडोर के लागू होने से कई लोगों को अपने घर के पालन पोषण की चिंता होने लगी है, लेकिन सरकार इस ओर नहीं सोच रही है। कार्यक्रम में शामिल लोगों ने कहा कि सरकार के खिलाफ हमारा प्रदर्शन लगातार जारी रहेगा। जिसमें सभी ब्रज वासियों ने हिस्सा लेकर हवन यज्ञ किया है। साथ ही सभी ने ठाकुर श्री बांके बिहारी लाल से यही कामना की है कि उनकी कुंज गलियों को बरकरार रखा जाए। ठाकुर श्री बांके बिहारी लाल की कुंज गलियों के साथ सरकार कोई छेड़छाड़ न करें, क्योंकि इन्हीं कुंज गलियों में भगवान श्री कृष्ण ने कहीं पर रास रचाया है, तो कहीं पर माखन चुराया है। यह कुंज गलियां भगवान श्री कृष्ण की निशानी और वृंदावन की पहचान है।