⇒जिलाधिकारी कार्यालय पर एसोसिएशन ने सौंपा ज्ञापन
मथुरा: श्याम बिहारी भार्गव। ऑल इंडिया महापदमनंद कम्युनिटी एजुकेटेड एसोसिएशन की अध्यक्ष बृजपाल सविता की अध्यक्षता में राज्यपाल उत्तर प्रदेश को पिछड़े वर्ग के आरक्षण को पुनः बहाल करने के संबंध में जिलाधिकारी कार्यालय पर ज्ञापन सौंपा। जिसमें 27 दिसंबर 2022 को हाईकोर्ट इलाहाबाद की लखनऊ खंडपीठ ने नगरीय चुनाव में पिछड़ी जातियों के लिए 27 प्रतिशत आरक्षण को निरस्त करते हुए उसे सामान्य मानकर चुनाव कराने का फैसला दिया है। उच्च न्यायालय के इस निर्णय से पिछड़े वर्ग के लोग अपने संवैधानिक अधिकारों से वंचित हो रहे हैं। यह फैसला उनकी राजनीतिक हिस्सेदारी को प्रभावित कर रहा है। इसके लिए ऑल इंडिया महापदम नंद कम्युनिटी एजुकेटेड एसोसिएशन संघ मांग करता है कि उच्च न्यायालय के आदेश के अनुपालन में ट्रिपल टेस्ट शर्तों को पूरा कर पिछड़े वर्ग को मिलने वाले 27 प्रतिशत आरक्षण को उन्हें लागू किया जाए। ज्ञापन देने वालों में बलवीर, बनवारी लाल, मोहनलाल, नेत्रपाल, अशोक कुमार, इंदर सोनी वर्मा एड आदि उपस्थित रहे।