Saturday, May 17, 2025
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » नेताजी सुभाष चन्द्र बोस की जयंती पर ब्लॉक प्रमुख ने गरीबों में बांटें कंबल

नेताजी सुभाष चन्द्र बोस की जयंती पर ब्लॉक प्रमुख ने गरीबों में बांटें कंबल

पवन कुमार गुप्ता: हरचंदपुर, रायबरेली। आज नेताजी सुभाष चन्द्र बोस की 127वीं जयंती पर हरचंदपुर ब्लॉक प्रमुख पीयूष प्रताप सिंह ने नेता जी के चित्र पर माल्यार्पण करके मनाई। नेताजी की जयंती को ‘पराक्रम दिवस’ के रूप में मनाया गया। इस अवसर पर हरचंदपुर के युवा ब्लॉक प्रमुख पीयूष प्रताप सिंह ने बताया कि आज अपने विकास खण्ड हरचन्दपुर के ब्लॉक सभागार कक्ष में क्षेत्र के गरीब व असहाय लोगों को इस भीषण ठण्ड से बचाव हेतु कम्बल भी वितरित किया और अपने आपको गौरवान्वित महसूस किया। उन्होंने कहा कि पंचवटी परिवार हमेशा से क्षेत्र की जनता और गरीब व सहयोग के लिए मदद करती रही है और हमारा प्रयास है कि सरकार की जन कल्याणकारी योजनाएं भी गरीबों तक सहजता से पहुंचे । इस अवसर पर सभी प्रधानगण एवं ब्लॉक के सभी पदाधिकारी भी मौजूद रहे।