लालगंज, रायबरेली। जिले के लालगंज में स्थित गोविंद हाल बैसवारा इंटर कॉलेज में नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयंती का कार्यक्रम आयोजित हुआ। जिसमें विशिष्ट अतिथि एवं मुख्य अतिथि सूबेदार मेजर राम विशाल सिंह, व मेजर आशीष सिंह रहे । इसके साथ ही स्वामी भास्कर स्वरूप जी महाराज राल पुर, उपजिलाधिकारी लालगंज अजीत प्रताप सिंह, क्षेत्राधिकारी महिपाल पाठक लालगंज,थाना प्रभारी शिवशंकर सिंह, बैसवारा डिग्री कॉलेज सेवानिवृत्त प्रोफेसर बीएन विश्वकर्मा, देवेंद्र बहादुर सिंह बैसवारा इंटर कॉलेज प्रबंधक, भारत की मुख्य एथलीट सुधा सिंह के तिथ्य में सुभाष चंद्र बोस जयंती समारोह का आयोजन किया गया। आयोजन में सभी अतिथियों द्वारा सुभाष चंद्र बोस के जीवन पर प्रकाश डाला गया व सभी के वक्तव्य द्वारा व विभिन्न कालेज के बच्चों द्वारा सुभाष चंद्र बोस के जीवन पर विभिन्न झलकियां प्रस्तुत की गई । बच्चों द्वारा प्रस्तुत किए गए कार्यक्रम को विशिष्ट अतिथियों ने सराहा और बच्चों को पुरस्कृत किया। कार्यक्रम में अशोक सिंह मानवाधिकार पदाधिकारी, अनिल गुप्ता डिवाइन लाइट प्रबंधक, राहुल सिंह भदोरिया नगर अध्यक्ष व्यापार मंडल, सरस्वती विद्या मंदिर अध्यापक आलोक मिश्रा, संचालक आशीष सिंह, बैसवारा इंटर कॉलेज प्रधानाध्यापक नरेंद्र बहादुर सिंह व इंटर कॉलेज फतेहपुर सुरेश सिंह आचार्य जी, ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन जिला अध्यक्ष व पदाधिकारी अनंत विजय सिंह, पंकज जयसवाल धर्मेंद्र पांडे, वरिष्ठ पत्रकार शेर बहादुर सिंह, गायत्री परिवार शीतला गुप्ता, आलोक मिश्रा आचार्य जी, कार्यकारी संचालक विश्वास सिंह, समस्त स्टाफ बैसवारा डिग्री कॉलेज व इंटर कॉलेज, मानवाधिकार अध्यक्ष लल्लू सिंह, प्रोफेसर बैजनाथ विश्वकर्मा, अंबारा इंटर कॉलेज सेवानिवृत्त अध्यापक नरेंद्र बहादुर सिंह, बैसवारा के समाजसेवी राजेश सिंह फौजी, कवि योगेंद्र प्रताप सिंह व सभी सेवानिवृत्त प्रोफेसर बैसवारा डिग्री कॉलेज एमडी सिंह व सभी इंटर कॉलेज अध्यापक व छात्र उपस्थित रहे।