Tuesday, November 26, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » दिव्यांग सशक्तिकरण विभाग ने डॉ अनुपम जैन को दिया प्रशस्ति पत्र

दिव्यांग सशक्तिकरण विभाग ने डॉ अनुपम जैन को दिया प्रशस्ति पत्र

कानपुर: स्वप्निल तिवारी। डॉ अनुपम जैन को दिव्यांग सशक्तिकरण विभाग उत्तर प्रदेश लखनऊ उपनिदेशक दिव्यांग सशक्तिकरण विभाग कानपुर मंडल, कानपुर एम एल मौर्य द्वारा वर्ष 2021-2022 में दिव्यांगता के क्षेत्र में महत्वपूर्ण कार्य करने हेतु प्रशस्ति पत्र प्रदान किया गया। डॉ अनुपम जैन द्वारा दिव्यांगजन के लिए केंद्रीय एडीप योजना में संशोधन कराया गया जिसमें कि दिव्यांगजन को 10 साल में मिलने वाली साइकिल 5 साल में उपलब्ध कराई जाएगी तथा मिलने वाली सब्सिडी 42000 से 50 हजार कर दी गई तथा उसमें लगने वाली बैटरी चार्जेबल होगी और 3 साल की वारंटी होगी। भारत की बनी हुई होगी। डॉ अनुपम जैन द्वारा दिव्यांगजन के लिए एडिट योजना एवं वृद्धजन के लिए सहायक उपकरण उपलब्ध कराने हेतु वायो श्री योजना के कैंप आयोजित किए गए जिसमें की मोदी जी के जन्मदिन पर आयोजित कैंप भारतवर्ष में नंबर वन पर बिग कैंप के रूप में सेलेक्ट किया गया। जिसमें लगभग एक करोड़ के के सहायक उपकरण दिव्यांगजन एवं वृद्धजन को उपलब्ध कराए गए । जिसमें की ट्राई साइकिल बैसाखी व्हीलचेयर छड़ी हैंड क्लच तथा वृद्धजन को कमोड चेयर व्हील चेयर बत्तीसी चश्मा छड़ी घुटनों की बेल्ट कमर की बेल्ट वॉकर वॉकर निशुल्क उपलब्ध कराए गए तथा अगस्त में दिव्यांगजन के लिए कृत्रिम अंग हाथ पैर कैलिपर उपलब्ध कराने के लिए कैंप आयोजित किया गया जिसमें कि 362 लोगों को कृत्रिम हाथ पैर और कैलीपर लगाए गए । जिला कारागार में उपस्थित जितने भी दिव्यांग थे सभी को कृत्रिम हाथ पैर कैलिपर लगाए एवं 5 व्हीलचेयर और वॉकर भी उपलब्ध कराएं दिव्यांगजन के लिए निरंतर प्रयासरत रहने वाली डॉक्टर अनुपम जैन ने प्रयास कर कानपुर के बर्रा छेत्र में कृत्रिम अंग उपलब्ध कराने का सेंटर भी शुरू कराया। जिसमें की निरंतर दिव्यांगजन को कृत्रिम हाथ पैर कैलिपर उपलब्ध कराए जा रहे हैं।तथा इस सेंटर में दूर-दूर से बिल्लौर फर्रुखाबाद इटावा औरैया मध्य प्रदेश से दिव्यांग आकर इस सुविधा का लाभ ले रहे हैं डॉक्टर अनुपम जैन कहती हैं कि उनके जीवन का उद्देश्य दिव्यांगजन को समाज की मुख्यधारा में जोड़ना ही है।