⇒विकास खण्ड अकबरपुर एवं डेरापुर के कार्यक्रम अधिकारी को कठोर चेतावनी देते हुए कारण बताओ नोटिस जारी किए जाने के दिए निर्देश
⇒अपूर्ण कार्यों में विकास खण्ड मलासा व सरवनखेड़ा के कार्यक्रम अधिकारी को कठोर चेतावनी दी गई
⇒मनरेगा कार्यों में शीघ्र ही सुधार किया जाए अन्यथा संबंधित खंड विकास अधिकारी एवं लेखाकार पर की जाएगी कार्यवाही-मुख्य विकास अधिकारी
सुधीर कुमारः कानपुर देहात। मुख्य विकास अधिकारी सौम्या पांडे की अध्यक्षता में मनरेगा योजन्तर्गत मानव दिवस सर्जन, 2021-22 तक के अपूर्ण कार्य, विलंबित भुगतान, आधार सीडिंग, अमृत सरोवर निर्माण, एरिया ऑफिसर ऐप्प से निरीक्षण एवं सोशल ऑडिट की ए टी आर अपलोडिंग आदि बिन्दुओ की समीक्षा वीडियो कांफ्रेंसिंग के द्वारा की। जिसमें परियोजना निदेशक/ उपायुक्त मनरेगा,खण्ड विकास अधिकारी, अतिरिक्त कार्यक्रम अधिकारी, लेखाकार व कंप्यूटर ऑपरेटर/ लेखासहयक मनरेगा द्वारा प्रतिभाग किया गया।मानव दिवस सृजन में विकास खण्ड अकबरपुर एवं डेरापुर के कार्यक्रम अधिकारी को कठोर चेतावनी के साथ लक्ष्य के सापेक्ष पूर्ति हेतु निर्देशित किया गया। अपूर्ण कार्यों में विकास खण्ड मलासा व सरवनखेड़ा के कार्यक्रम अधिकारी को कठोर चेतावनी के साथ अपूर्ण कार्याे को पूर्ण करने हेतु, एरिया ऑफिसर ऐप्प से निरीक्षण में झींझक, रसूलाबाद व सरवनखेड़ा द्वारा माह में शून्य 0 निरीक्षण है समस्त को माह फ़रवरी एवं गत माह के शत प्रतिशत निरीक्षण करने हेतु, विलंबित भुगतान में सबसे ख़राब प्रगति मैंथा व सरवनखेड़ा की रही निर्देशित किया गया कि खराब प्रगति वाले लेखाकार से मनरेगा एक्ट अंतर्गत वसूली की जायेगी यदि सुधार नही किया गया।
साथ ही मुख्य विकास अधिकारी द्वारा कठोर चेतावनी के साथ खण्ड विकास अधिकारी व लेखाकार को निर्देशित किया गया कि प्रत्येक ग्राम पंचायत में 2-2 अमृत सरोवर चयनित कर कार्य प्रारम्भ कराए, प्रगति पर अमृत सरोवर को BISAG पर पूर्णतः भी अंकित करें। उन्होंने कहा कि उपरोक्त समस्त बिन्दुओ पर एक सप्ताह में प्रगति सुनिश्चित करे,अन्यथा कठोर चेनावनी प्रतिकूल प्रवष्टि में परिवर्तित कर दी जाएगी जिसके जिम्मेदार आप स्वयं होंगे।
Home » मुख्य समाचार » मुख्य विकास अधिकारी ने वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से मनरेगा कार्यों की समीक्षा