Saturday, May 17, 2025
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » संदिग्ध परिस्थितियों में युवक ने लगाई फांसी, मौत

संदिग्ध परिस्थितियों में युवक ने लगाई फांसी, मौत

बछरांवा, रायबरेली । थाना क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम रामपुर सुदौली के रहने वाले 30 वर्षीय युवक मनोज कुमार पुत्र रामखेलावन ने रस्सी में झूल कर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली। घटना बीती रात की बताई जा रही है। जफर खेरा उन्नाव निवासी मनोज कुमार पिछले 7 माह से रामपुर सुदौली निवासी कमलेश कुमारी पत्नी स्वर्गीय राजेश कुमार उम्र 35 के साथ रह रहा था। कमलेश कुमारी के पहले पति का देहांत 5 वर्ष पूर्व हो गया था। पहले पति से कमलेश कुमारी की एक 10 वर्षीय पुत्र भी है जो अपनी नानी के यहां रह रहा था। मृतक मनोज कुमार के भाई व माता-पिता सभी जाफर खेड़ा उन्नाव में रहते हैं। गांव के रहने वाले एक व्यक्ति ने बताया गांव में एक तिलक समारोह चल रहा था। जिससे गांव के ज्यादातर लोग उसमें मशगूल थे। सभी गांव वालों को सुबह के समय ही इसकी सूचना प्राप्त हुई। मृतक के साथ रह रही कमलेश कुमारी ने बताया कि देर रात मनोज नशे में धुत घर आया। मुझे एक कमरे में बंद कर दिया और दूसरे कमरे में जाकर फांसी लगा ली। फिलहाल मृतक के जीवन समाप्त करने के पीछे का क्या कारण है यह स्पष्ट नहीं है। पुलिस ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम हेतु भेज दिया गया, जांच की जा रही।