Monday, November 25, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » शिविर में महिलाओं को स्वास्थ्य के प्रति किया जागरूक

शिविर में महिलाओं को स्वास्थ्य के प्रति किया जागरूक

फिरोजाबाद। एस.आर.के. पीजी कॉलेज में मिशन शक्ति अभियान के अंतर्गत स्वास्थ्य जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो. प्रमोद कुमार सिरोठिया ने मां शारदे के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलन कर किया। प्राचार्य ने अपने उद्बोधन में कहा यत्र नार्यस्तु पूज्यंते रमंते तत्र देवता अर्थात जहां नारी का सम्मान होता है वहां देवता निवास करते हैं। कार्यक्रम में वंश नर्सिंग होम के डॉ सैली बंसल ने महिलाओं से संबंधित बीमारियों एवं उन बीमारियों से बचाव के उपाय बताएं। बंसल नर्सिंग होम के डॉ सोनल बंसल ने ब्रेस्ट कैंसर एवं सर्वाइकल कैंसर से कैसे बचा जाए इस पर चर्चा की। साथ ही बताया कि हम स्वच्छता अपनाकर स्वस्थ रह सकते हैं। अतः हम स्वच्छता का विशेष ध्यान रखें। कार्यक्रम में प्रो.निहारिका चतुर्वेदी, डॉ कविता अग्रवाल, डॉ लीना बंसल, रितु शर्मा, डॉ वंदना सिंह, डॉ पूनम तोमर ने सहभागिता की। कार्यक्रम का संचालन डॉ उदारता भदौरिया हिंदी विभाग ने किया। सभी अतिथियों का आभार व्यक्त हिंदी विभागाध्यक्ष प्रो रश्मि जैन ने किया।