Friday, May 9, 2025
Breaking News

कांग्रेस की नसीहत : पहलगाम में आतंकी हमले पर पार्टी नेता न बांटें अपना ज्ञान

राजीव रंजन नाग: नई दिल्ली। पहलगाम आतंकी हमले पर कांग्रेस नेताओं की बिना सोच-समझ के की गई टिप्पणियों से उपजे विवाद को समाप्त करने के लिए कांग्रेस नेतृत्व ने पार्टी सदस्यों को अनावश्यक बयानबाज़ी से बचने की सख़्त हिदायत दी है। पार्टी ने स्पष्ट किया है कि ऐसी टिप्पणियां कांग्रेस की आधिकारिक स्थिति को नहीं दर्शातीं। यह स्पष्टीकरण कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया सहित कई नेताओं द्वारा दिए गए बयानों के बाद सामने आया है। इन बयानों ने राजनीतिक विवाद को जन्म दिया, जबकि पार्टी नेतृत्व ने संकट की इस घड़ी में केंद्र सरकार को पूर्ण समर्थन देने का वादा किया है। कांग्रेस प्रवक्ता जयराम रमेश ने बताया कि कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे और लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी पहले ही सर्वदलीय बैठक में इस जघन्य आतंकी हमले पर कांग्रेस की स्थिति स्पष्ट कर चुके हैं, जिसमें 25 पर्यटक और एक कश्मीरी व्यक्ति मारे गए थे।

Read More »

प्रदेश के उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक 30 अप्रैल को करेंगे हाथरस दौरा, स्वास्थ्य सेवाओं की करेंगे समीक्षा

हाथरस। उत्तर प्रदेश के उप मुख्यमंत्री श्री ब्रजेश पाठक 30 अप्रैल को हाथरस जनपद के सासनी कस्बे में दौरे पर रहेंगे। वह यहां पं० चेतराम धर्मशाला, बस स्टैंड पर भगवान श्री परशुराम जन्मोत्सव पर आयोजित कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि शामिल होंगे। उप मुख्यमंत्री के हाथरस आगमन को लेकर जिला प्रशासन को उनका मिनट-टू-मिनट कार्यक्रम प्राप्त हो चुका है। प्राप्त जानकारी के अनुसार वे अलीगढ़ एयरपोर्ट से स्टाफ कार द्वारा सासनी पहुंचेंगे। कार्यक्रम में भाग लेने के उपरांत उप मुख्यमंत्री सासनी स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (CHC) का निरीक्षण करेंगे।

Read More »

पहलगाम आतंकी हमले में जान गंवाने वालों को नगर पालिका सभागार में दी गई श्रद्धांजलि

हाथरस। जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए कायरतापूर्ण आतंकी हमले में जान गंवाने वाले निर्दोष नागरिकों की आत्मा की शांति के लिए सोमवार को नगर पालिका परिषद, हाथरस के सभागार में एक श्रद्धांजलि सभा आयोजित की गई। सभा की अध्यक्षता नगर पालिका अध्यक्ष श्वेता चौधरी ने की। सभा में पालिकाध्यक्ष श्वेता चौधरी, अधिशासी अधिकारी रोहित सिंह, सभासदगण, नगर पालिका के अधिकारीगण एवं कर्मचारियों ने दो मिनट का मौन रखकर गहरी संवेदना व्यक्त की और मृतकों को भावपूर्ण श्रद्धांजलि अर्पित की।
इस अवसर पर पालिकाध्यक्ष श्वेता चौधरी ने कहा कि देश के प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने यह स्पष्ट कर दिया है कि इस जघन्य हमले के दोषियों और साजिशकर्ताओं को कठोरतम सजा दिलाना सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता है।

Read More »

पूर्व सैनिकों ने कैंडल मार्च निकालकर आतंकी हमले में मारे गए नागरिकों को दी श्रद्धांजलि

शिकोहाबाद, फिरोजाबाद। जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले में मारे गए निर्दोष नागरिकों को श्रद्धांजलि अर्पित करने और आतंकवाद के विरोध में भारतीय पूर्व सैनिक लीग जनपद फिरोजाबाद इकाई द्वारा सोमवार को एक मौन कैंडल मार्च निकाला गया। यह मार्च सूबेदार मेजर मानद लेफ्टिनेंट (सेवानिवृत्त) रामवीर सिंह के नेतृत्व में निकाला गया, जिसमें बड़ी संख्या में पूर्व सैनिकों ने भाग लिया। पूर्व सैनिक हाथों में कैंडल और तिरंगा लेकर स्टेशन रोड, नेहा चौराहा, पालीवाल चौक, नारायण तिराहा व तहसील तिराहे से होते हुए कोतवाली तक पहुंचे, जहां यह मार्च एक शोक सभा में परिवर्तित हो गया। सभा में उपस्थित सभी लोगों ने दो मिनट का मौन रखकर दिवंगत आत्माओं को भावभीनी श्रद्धांजलि दी।

Read More »

यूथ फॉर वन नेशन, वन इलेक्शन अभियान के तहत कार्यक्रम का किया आयोजन

मथुरा। यूथ फॉर वन नेशन वन इलेक्शन अभियान के तहत युवा मोर्चा मथुरा महानगर द्वारा “युवा परिचर्चा” कार्यक्रम बी एस ए इंजीनियरिंग कॉलेज मथुरा में आयोजित किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि ब्रज बहादुर, भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष एवं पूर्व ऊर्जा मंत्री विधायक श्रीकांत शर्मा ने मां सरस्वती की मूर्ति पर दीप प्रज्वलित कर किया। कार्यक्रम में सभी ने मिलकर पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले में मृत आत्माओं की शांति के लिए दो मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजलि अर्पित की। विधायक श्रीकांत शर्मा ने युवाओं को एक राष्ट्र एक चुनाव से देश में होने वाले कई सकारात्मक बदलावों के बारे में जानकारी दी, जो देश के विकास में सहायक होंगे। उन्होंने कहा कि इस प्रक्रिया से समय और पैसे की बचत होगी, जिससे चुनावों में खर्च होने वाला धन विकास कार्यों में लगाया जा सकेगा।

Read More »

जिला प्रशासन की अनोखी पहल: गौशाला में रह रहे गोवंशों के लिए भूसा दान करने की अपील

फिरोजाबाद। गर्मी के मौसम में गौशालाओं में रहने वाले गोवंशों की भूख से मौत न हो इसलिए जिला प्रशासन द्वारा एक अनोखी पहल शुरू की गई है। जिसमें लोगों से गोवंशों के लिए भूसा दान करने की अपील की गई है। वहीं सरकारी कर्मचारियों से एक दिन का वेतन गोवंशों के भूसे के लिए दान करने की अपील की गई। डीएम ने 50 गाड़ियों को जिनमें करीब पांच हजार कुंतल भूसा भरा था, उन्हें हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।
गौशालाओं में गोवंश भूखे न रहें। इसके लिए सरकार के साथ ही जिला प्रशासन द्वारा ठोस कदम उठाए जा रहे हैं। डीएम रमेश रंजन ने जिले में अनोखी पहल शुरू करते हुए लोगों से भूसा दान करने की अपील की है। सोमवार को जिला मुख्यालय पर डीएम ने भूसे से भरी 50 गाड़ियों को जिनमें करीब पांच हजार कुंतल भूसा था।

Read More »

सदर विधायक ने जनप्रतिनिधियों संग ओवरब्रिज का किया शिलान्यास

72 करोड़ 70 लाख की लागत से बनेगा सीएल जैन डिग्री कॉलेज से लेकर फायर ब्रिगेड चौराहा तक ऊपरगामी सेतु
फिरोजाबाद। सीएल जैन डिग्री कॉलेज से लेकर फायर ब्रिगेड चौराहा तक राष्ट्रीय राजमार्ग पर एक ऊपरगामी सेतु का निर्माण सेतु निगम द्वारा किया जाएगा। जिससे नगर में यातायात व्यवस्था में सुधार आएगा। सोमवार को 72 करोड़ 70 लाख की लागत से बनने वाले ओवरब्रिज का सदर विधायक मनीष असीजा ने जनप्रतिनिधियों, पार्टी पदाधिकारियों और गणमान्य नागरिकों की उपस्थिति में हवन-पूजन कर शिलान्यास किया।

Read More »

रोहनिया में भाजपा कार्यकर्ताओं ने फूंका पाकिस्तान का पुतला

रोहनिया, रायबरेली। जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में 22 अप्रैल को हुए आतंकी हमले में 26 निर्दाेष भारतीय पर्यटकों की हत्या के विरोध में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के कार्यकर्ताओं ने सोमवार को रोष प्रदर्शन किया। रोहनिया मंडल अध्यक्ष अशोक कुमार के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने आतंकवाद को शह देने वाले पाकिस्तान के खिलाफ प्रदर्शन करते हुए उसका पुतला दहन किया और ‘पाकिस्तान मुर्दाबाद’ के नारे लगाए।
प्रदर्शन के दौरान भाजपा कार्यकर्ताओं ने हमले में मारे गए नागरिकों को श्रद्धांजलि दी और आतंकवाद के खिलाफ कठोर कार्रवाई की मांग की।

Read More »

कड़ी धूप में भी बीच सड़क फर्ज निभा रहे ट्रैफिक पुलिसकर्मी

रायबरेली। शहर में यातायात व्यवस्था को सुदृढ़ बनाए रखने के तमाम प्रयास किए जाते रहे हैं। हाल ही में शहर की यातायात पुलिस द्वारा ई रिक्शा वाहनों का मार्ग निर्धारित कर देना जनहित में काफी राहत भरा फैसला रहा, एक तरफ लोगों को जाम से धीरे-धीरे छुटकारा भी मिलने लगा तो दूसरी ओर कुछ ई रिक्शा चालकों ने खुशी भी जाहिर की, उनका कहना है कि प्रशासन द्वारा मार्ग निर्धारित कर देने से सवारियां अधिक मिलने लगी हैं और सभी ई रिक्शा चालकों को काम मिल जाता है। इसी बीच राजमार्ग पर यह भी देखने को मिला है कि अप्रैल माह की इस कड़ी धूप में भरी दोपहर को जब शहर का पारा 40 डिग्री के करीब होता है तब भी रायबरेली शहर के सिविल लाइन चौराहे पर यातायात पुलिस कर्मी अपने फर्ज को पूरी लगन और निष्ठा के साथ निभाते हुए दिख जाते हैं।

Read More »

ग्रामीणों का आरोप: अपराध और अव्यवस्था को जन्म दे रहा पीएचसी के समीप खुला शराब का ठेका

हरचंदपुर, रायबरेली। शराब के ठेके संचालित करने हेतु बकायदा मानक, नियमावली बनी हुई है, जिससे लोगों को समस्याओं का सामना ना करना पड़े, परन्तु इस समय हरचंदपुर थाना क्षेत्र के अमांवा ब्लाक के ग्राम हरदासपुर में स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के पास देशी शराब का ठेका व अंग्रेजी शराब का ठेका खुलने से महिलाओं, स्कूली बच्चों व तमाम ग्रामीणों को भारी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है, जिससे लोगों ने पहले तो ग्राम प्रधान से संबंधित मामले की शिकायत की। इसके उपरांत बीते दिनो ग्राम प्रधान की अगुवाई में तमाम ग्रामीणों ने जिलाधिकारी कार्यालय रायबरेली जाकर समस्या के समाधान हेतु गुहार लगाई कि प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के पास से शराब का ठेका हटाया जाए।

Read More »