ऊँचाहार। भारत सरकार के निर्देशानुसार एनटीपीसी ऊँचाहार में आज एक मिसाइल हमले की परिकल्पना पर आधारित मॉक ड्रिल का सफल आयोजन किया गया। यह अभ्यास आईसीएच प्लांट कैंटीन के समीप किया गया, जिसका उद्देश्य आपातकालीन स्थितियों से निपटने की तैयारियों और विभागों के बीच समन्वय का परीक्षण करना था। ड्रिल के दौरान, प्लांट के इन्फ्रास्ट्रक्चर पर मिसाइल हमले की स्थिति को दर्शाया गया। आग लगने की स्थिति में अग्निशमन वाहनों को तुरंत बुलाया गया और CISF जवानों सहित विभिन्न विभागों की टीमें सक्रिय रूप से घटनास्थल पर पहुंचीं।
कैंटीन के समीप उत्पन्न आग पर प्रभावी नियंत्रण प्राप्त किया गया। इस अभ्यास के अंतर्गत घायल होने की स्थिति को दर्शाने हेतु एम्बुलेंस भी मौके पर बुलाई गई। परियोजना प्रमुख अभय कुमार श्रीवास्तव एवं सभी विभागाध्यक्षों की उपस्थिति में यह मॉक ड्रिल संपन्न हुई। इस अभ्यास से एनटीपीसी ऊँचाहार की आपात स्थिति से निपटने की तत्परता और अंतरविभागीय तालमेल की सुदृढ़ता स्पष्ट रूप से प्रदर्शित हुई। यह मॉक ड्रिल सभी निर्धारित मानकों पर सफल रही।