Wednesday, November 27, 2024
Breaking News

शिक्षकों का उत्पीड़न करें बंद,वरना होगा आंदोलन-शर्मा

हाथरस। उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ द्वारा जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी को शिक्षकों के उत्पीड़न के संबंध में ज्ञापन सौंपकर समस्या के समाधान की मांग की गई है। उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष सुरेश कुमार शर्मा के नेतृत्व में जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी को सौंपे गये ज्ञापन में कहा गया है कि जनपद के परिषदीय विद्यालयों में बीएसए के आदेशानुसार एवं शासन के अनुरूप डीवीटी का कार्य शिक्षकों द्वारा निष्ठा और ईमानदारी से पूर्ण किया गया। परंतु अभिभावकों के खातों में धनराशि भेज दी गई है।

Read More »

अ.भा.विद्यार्थी परिषद के सम्मेलन में नारी सशक्तिकरण पर दिया जोर

हाथरस। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद का जिला छात्रा सम्मेलन भारत की आजादी के 75 वें वर्ष के अवसर पर नारी सशक्तिकरण के तहत सम्पन्न हुआ। छात्रा सम्मेलन का शुभारंभ मां सरस्वती व युवाओं के प्रेरणास्रोत स्वामी विवेकानंदजी के छविचित्र के समक्ष दीप प्रज्वलित कर हुआ। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में बागला इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य राजेश कुमार शुक्ला तथा मुख्य वक्ता के रूप में अभाविप ब्रजप्रान्त की प्रान्त सह छात्रा प्रमुख शिवानी पचौरी रहीं।

Read More »

पीड़ित ने डीसीपी रवीना त्यागी से लगाई न्याय की गुहार,जाने क्या है मामला

लड़की को जहर पिलाकर मारने की थी कोशिश, भाई के ससुरालवालों ने तेजाब से किया था हमला, गंभीर हालत में अस्पताल में थी भर्ती
कानपुर। शहर में लड़की पर तेजाब से हमले का मामला सामने आया था। पूजा नाम की एक लड़की को जहर देकर जान से मारने की कोशिश की गई थी। इतना ही नहीं उस पर तेजाब से हमला किया गया था। फिलहाल वह हैलट अस्पताल से घर आ चुकी है पीड़ित लड़की का कहना है कि उसके भाई के ससुरालवालों ने उस पर हमला किया था पीड़ित लड़की ने बताया कि उसके पिता ने आरोपियों के खिलाफ बर्रा थाने में शिकायत दर्ज कराई है।फिलहाल पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है

Read More »

फर्नीचर गोदाम में लगी भीषण आग, कुछ मिनटों में गोदाम में सारा माल जलकर हुआ खाक

कानपुर।शहर के निराला नगर में स्थित उस वक्त हड़कंप मच गया, जब फर्नीचर के गोदाम में अचानक भीषण आग लग गई। देखते ही देखते आग ने इतना विकराल रूप धारण कर लिया, कि पल भर में ही पूरा लकड़ी का गोदाम ऊंची ऊंची लपटों में घिर गया। आग की लपटें उठता देख लोगों ने मामले की जानकारी पुलिस और दमकल विभाग को दी। इसके बाद सूचना देने के आधे घंटे बाद तक भी दमकल की गाड़ियां मौके पर नहीं पहुंची। वहीं आसपास के लोग धू धू कर जल रहे गोदाम के बगल में बने लकड़ी के गोदामों से अपना माल हटाते हुए नजर आए। गोदाम मालिक कृष्ण बिहारी वाजपेई ने बताया कि उनकी उज्जवल इंटरप्राइजेज के नाम से दुकान संचालित होती है। पता नहीं चला दोपहर के वक्त उन्हें जानकारी हुई कि उनके गोदाम में आग लग गई है।

Read More »

अवैध अंग्रेजी शराब की 384 पैकेट बरामद,एक गिरफ्तार

चकिया,चन्दौली। पुलिस ने थाना क्षेत्र के ढोढ़नपुर रोड के किनारे रामदयाल के मकान के सामने बिहार जाने वाले मार्ग से एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर 384 पैकेट 8pm ट्रेटा पैक अंग्रेजी शराब बरामद की है। बताया गया कि पुलिस अधीक्षक अंकुर अग्रवाल व अपर पुलिस अधीक्षक ऑपरेशन सुखराम भारती के आदेशानुसार अपराध एवं अपराधियों पर नियंत्रण, टॉप 10, वंचित अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए चलाए जा रहे अभियान के क्रम में क्षेत्राधिकारी चकिया रामवीर सिंह के पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक चकिया राजेश यादव व उनके द्वारा गठित टीम ने यह कामयाबी अर्जित की है। गिरफ्तारी व बरामदगी के संबंध में स्थानीय थाने पर मुकदमा अपराध संख्या 336/2021 धारा 60/ 63 आबकारी अधिनियम का अभियोग पंजीकृत किया गया है।

Read More »

पोस्टकार्ड लिखकर 2 लाख विद्यार्थी प्रधानमंत्री को बताएंगे 2047 में मेरे सपनों का भारत

वाराणसी।आजादी का अमृत महोत्सव’ के अंतर्गत स्कूली विद्यार्थी अब देश के प्रधानमंत्री को पोस्टकार्ड के माध्यम से ‘स्वतंत्रता संग्राम के अकीर्तित नायक’ (Unsung Heroes of freedom Struggle) और ‘2047 में भारत के प्रति मेरा दृष्टिकोण’ (My vision for India in 2047) विषय पर अपना विचार भेजेंगे। इस प्रतियोगिता का आयोजन भारत सरकार के शिक्षा विभाग के अधीन स्कूल शिक्षा और साक्षरता विभाग एवं डाक विभाग के तत्वावधान में होगा। इसमें देश भर से 75 लाख विद्यार्थी भाग लेंगे। उक्त जानकारी देते हुए वाराणसी परिक्षेत्र के पोस्टमास्टर जनरल कृष्ण कुमार यादव ने बताया कि इसके लिए 1 दिसम्बर से आरम्भ होकर 20 दिसंबर तक विभिन्न स्कूलों में पोस्टकार्ड लेखन प्रतियोगिता का आयोजन हो रहा है। विद्यार्थियों को स्कूल के माध्यम से 50 पैसे में पोस्टकार्ड उपलब्ध कराया जायेगा, जिस पर पहले से ही प्रधानमंत्री कार्यालय का पता अंकित होगा।

Read More »

पूर्व सभासद के निधन से क्षेत्र में शोक की लहर

पवन कुमार गुप्ता, सलोन/रायबरेली। नगर पंचायत सलोन की पूर्व सभासद के निधन की ख़बर से क्षेत्र शोक की लहर दौड़ गई है। बता दें कि वर्ष 2000 में वार्ड कच्ची मस्जिद सीट से निर्वाचित सभासद सगीरा बानो( 90 वर्ष ) की बीती रात आकस्मिक निधन हो गया। जिस की खबर सुनते ही पूर्व सभासद के आवास पर शोक संवेदना प्रकट करने के लिए लोगों का तांता लग गया। पूर्व सभासद के निधन पर सभासद इसरार हैदर रानू, मोहम्मद इलियास उर्फ भोले, पूर्व जिला पंचायत एवं सपा से भावी प्रत्याशी संतराम पासी, अब्दुल रब, मोहम्मद इरफान राइनी, पूर्व उप चेयरमैन मोहम्मद आरिफ, चौधरी इकबाल, इरफान सिद्दीकी, निजाम अंसारी, साहित नगर पंचायत के तमाम लोग मौजूद रहे।बता दें कि मृतक पूर्व सभासद के पुत्र मोहम्मद हमीद उर्फ मुन्ना मौजूदा सभासद भी है।

Read More »

मार्ग दुर्घटना में युवक हुआ घायल

पवन कुमार गुप्ता, ऊंचाहार/रायबरेली। नगर के बस स्टैंड पर टैंकर की टक्कर से सड़क पार कर रहा युवक घायल हो गया। जिसे सीएचसी से प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल रेफर किया गया है। बुधवार की दोपहर बाद क्षेत्र के अलीगंज मोहल्ला निवासी मो. रईस 30 वर्ष किसी कार्य से ऊँचाहार आया था और बस स्टैंड पर सड़क पार कर रहा था। उसी दौरान टैंकर की टक्कर से घायल हो गया, राहगीरों की मदद से उसे इलाज के लिए सीएचसी लाया गया। जहां से प्राथमिक उपचार के बाद हालत गंभीर होने पर उसे जिला अस्पताल रेफर किया गया है। सीएचसीअधीक्षक डॉ. मनोज कुमार शुक्ला ने बताया कि सड़क दुर्घटना में घायल व्यक्ति सीएचसी आया था जिसे प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल रेफर किया गया है।

Read More »

दंगल के आयोजन में विजेताओं को सपा नेता ने किया पुरस्कृत

पवन कुमार गुप्ता, सलोन/रायबरेली। विकासखंड डीह के अंतर्गत ग्राम पूरे लोकई मजरे मऊ में प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी विशाल मेला एवं दंगल का आयोजन किया गया। जिसमें महिला व पुरुष पहलवानों ने हिस्सा लिया,विजेता पहलवान को 21-21 सौ के पुरस्कार दिए गए।लगातार 12 वर्षों से निरंतर लगने वाले इस मेला एवं दंगल में मुख्य अतिथि के रूप में पूर्व जिला पंचायत सदस्य समाजवादी पार्टी के भावी प्रत्याशी संतराम पासी ने विजेता पहलवानों को 2100 रुपए का नगद पुरस्कार देकर सम्मानित किया।

Read More »

1100 ग्राम अवैध गांजा के साथ अभियुक्त गिरफ्तार

पवन कुमार गुप्ता, ऊंचाहार/रायबरेली। पुलिस अधीक्षक श्लोक कुमार के निर्देशन में तथा अपर पुलिस अधीक्षक के नेतृत्व में एवं क्षेत्राधिकारी डलमऊ के निकट परीक्षण में अपराधियों के विरुद्ध कृत कार्यवाही के अंतर्गत आज ऊंचाहार पुलिस ने एक अभियुक्त को गिरफ्तार किया है।कोतवाली क्षेत्र के पिपरहा गांव के निकट पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर एक युवक को एक किलो सौ ग्राम गांजे के साथ गिरफ्तार कर जेल भेजा है। मंगलवार की शाम पिपरहा गाँव निवासी अनिल कुमार झोले में भरकर गांजा बेचने जा रहा था, तभी मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने उसे रोककर तलाशी ली तो उसके पास से 1100 ग्राम गांजा बरामद हुआ,जिसे गिरफ्तार कर कोतवाली लाया गया है।

Read More »