Wednesday, November 27, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » दंगल के आयोजन में विजेताओं को सपा नेता ने किया पुरस्कृत

दंगल के आयोजन में विजेताओं को सपा नेता ने किया पुरस्कृत

पवन कुमार गुप्ता, सलोन/रायबरेली। विकासखंड डीह के अंतर्गत ग्राम पूरे लोकई मजरे मऊ में प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी विशाल मेला एवं दंगल का आयोजन किया गया। जिसमें महिला व पुरुष पहलवानों ने हिस्सा लिया,विजेता पहलवान को 21-21 सौ के पुरस्कार दिए गए।लगातार 12 वर्षों से निरंतर लगने वाले इस मेला एवं दंगल में मुख्य अतिथि के रूप में पूर्व जिला पंचायत सदस्य समाजवादी पार्टी के भावी प्रत्याशी संतराम पासी ने विजेता पहलवानों को 2100 रुपए का नगद पुरस्कार देकर सम्मानित किया। सपा नेता ने कहा कि दंगल के आयोजन से गांव में आपसी भाईचारा के साथ ही लोग मेले का भी आनंद लेते हैं, जिससे आपसी सौहार्द बढ़ता है एवं क्षेत्र व देश की प्रतिभाओं की कला का प्रदर्शन भी हो जाता है। ऐसे आयोजन क्षेत्र में लगातार होते रहने चाहिए। दंगल में सुनील फतेहपुर बनाम वीरेन्द्र झबरा के मध्य फाइनल कुश्ती हुई,जिसमें दोनों पहलवान बराबर रहे।दोनों पहलवानों को 2100-2100 रुपए का नगद पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। वॉइस सेमीफाइनल संदीप बनारस व वीरेन्द्र झबरा के बीच रहा, जिसमें वीरेंद्र झबरा विजई हुए। महिला पहलवानों में अंजू दिल्ली व पूनम हरियाणा के मध्य दंगल रोचक रहा, जिसमें पूनम हरियाणा में अंजू दिल्ली को हरा कर दंगल जीता। दंगल के आयोजक अमित श्रीवास्तव प्रधान जगदीशपुर, राम सिंह पासी, राम पासी, रामप्रीत एडवोकेट प्रमोद आदि ने मेहमानों का स्वागत किया। कार्यक्रम में प्रमुख रूप से प्रधान संघ अध्यक्ष छतोह बृजपाल पासवान, सभासद इसरार हैदर रानू, सपा नेता इरफान सिद्दीकी, प्रधान सुभाष बहुतई, प्रधान श्याम जी, प्रधान दिनानाथ रोखा, प्रधान मोहम्मद इरशाद राइनी मोहम्मदाबाद, बीडीसी गुरु प्रसाद यादव, पप्पू, राजन श्रीवास्तव, मोहम्मद मुमताज, आदर्श यादव विधानसभा सचिव सपा, मोहम्मद सिराज, पप्पू यादव, रामप्रीत, मोहम्मद जैद खान मेवाती, राजेश निर्मल, सुनील पासी, राजू यादव समेत बड़े पैमाने पर गणमान्य लोग व ग्रामीण उपस्थित रहे।