Friday, May 16, 2025
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » पूर्व सभासद के निधन से क्षेत्र में शोक की लहर

पूर्व सभासद के निधन से क्षेत्र में शोक की लहर

पवन कुमार गुप्ता, सलोन/रायबरेली। नगर पंचायत सलोन की पूर्व सभासद के निधन की ख़बर से क्षेत्र शोक की लहर दौड़ गई है। बता दें कि वर्ष 2000 में वार्ड कच्ची मस्जिद सीट से निर्वाचित सभासद सगीरा बानो( 90 वर्ष ) की बीती रात आकस्मिक निधन हो गया। जिस की खबर सुनते ही पूर्व सभासद के आवास पर शोक संवेदना प्रकट करने के लिए लोगों का तांता लग गया। पूर्व सभासद के निधन पर सभासद इसरार हैदर रानू, मोहम्मद इलियास उर्फ भोले, पूर्व जिला पंचायत एवं सपा से भावी प्रत्याशी संतराम पासी, अब्दुल रब, मोहम्मद इरफान राइनी, पूर्व उप चेयरमैन मोहम्मद आरिफ, चौधरी इकबाल, इरफान सिद्दीकी, निजाम अंसारी, साहित नगर पंचायत के तमाम लोग मौजूद रहे।बता दें कि मृतक पूर्व सभासद के पुत्र मोहम्मद हमीद उर्फ मुन्ना मौजूदा सभासद भी है।