Thursday, November 28, 2024
Breaking News

प्रस्तावित प्रधानमंत्री के दौरे को लेकर वरिष्ठ अधिकारियों ने निराला नगर और आईआईटी का किया निरीक्षण

कानपुर। प्रधानमंत्री के दौरे को लेकर पुलिस कमिश्नर कानपुर नगर असीम अरुण जिलाधिकारी कानपुर नगर विशाख जी अपर जिलाधिकारी कानपुर नगर अतुल कुमार समेत आला अधिकारियों ने नगर रेलवे ग्राउंड का निराला नगर किया निरीक्षण। पुलिस कमिश्नर कानपुर नगर असीम अरुण ने कार्यो की जानकारी ली और निरीक्षण से संबंधित आवश्यक तैयारियां करने के निर्देश अधिकारियों को दिए। इसी क्रम में आईआईटी कानपुर मैट्रो स्टेशन का निरीक्षण करते जिलाधिकारी कानपुर नगर विशाख जी, अपर पुलिस आयुक्त आकाश कुलहरी और साथ ही अपर जिलाधिकारी कानपुर नगर अतुल कुमार तथा मेट्रो रेल के संबंधित अधिकारी उपस्थित रहें।

Read More »

संतानों को इन्वेस्टमेंट समझने वाले मां-बाप इसे न पढ़ें

सभी मां-बाप से मेरा एक सवाल यह है कि मानलीजिए कि आप का शादीशुदा बेटा अचानक एक दिन सुबह आप से कहे कि ‘मेरी आमदनी कम है, मैं पूरे घर का खर्च नहीं चला सकता। इसलिए मैं अपनी पत्नी को ले कर अलग रहने आ रहा हूं।’ उस समय आप का पहला रिएक्शन क्या होगा? आप उसे अलग रहने के लिए जाने देंगे या ‘मैं ने अपनी पूरी जिंदगी तुम्हारे पीछे खपा दी, अब हमरा कौन है’, यह कह कर रोक लेंगें? या पत्नी के आते ही मां-बाप को किनारे लगाने का आरोप लगाएंगें?

Read More »

पेंशनर्स ने मूक धरना देकर DM के माध्यम से PM & CM को प्रेषित किया 13 सूत्रीय ज्ञापन

कानपुर देहात| संयुक्त पेंशनर्स कल्याण समिति उत्तर प्रदेश के तत्वावधान में जनपद कानपुर देहात के पेंशनर्स ने जिलाधिकारी कार्यालय के बाहर मूक धरना देकर प्रधानमन्त्री तथा मुख्यमन्त्री को सम्बोधित तेरह सूत्रीय ज्ञापन जिलाधिकारी को सौंपते हुए अपनी समस्याओं के शीघ्र समाधान की मांग की है|
जनपद कानपुर देहात के माती स्थित जिलाधिकारी कार्यालय के बाहर सोमवार को अपनी तेरह सूत्रीय मांगों को लेकर भारी संख्या में इकट्ठा हुए पेशन धारकों ने संयुक्त पेंशनर्स कल्याण समिति उत्तर प्रदेश के तत्वावधान में दोपहर 12 से 3 बजे तक मूक धरना देकर प्रधानमन्त्री तथा मुख्यमन्त्री को सम्बोधित ज्ञापन जिलाधिकारी को सौंपा|

Read More »

राजनेता कैसा होना चाहिए

यूपी में 2022 के विधानसभा चुनाव के लिए सियासती घमासान मचा है, हर पार्टी के कार्यकर्ता अपने लीडर की तारीफ़ों के पूल बाँधते जनता के दिमाग को धोने की कोशिश कर रहा है। जब जब किसी भी राज्यों में चुनावी माहौल होता है तब परिस्थिति युद्ध वाली बन जाती है।
अवाम को एक बात समझ लेनी चाहिए की उनको कैसा नेता चाहिए? अपनी सोच और पसंद से अपना नेता चुनना चाहिए। न चंद पैसों के बदले वोट देने चाहिए, न एक बोतल दारु के बदले, न धर्म के नाम पर, न जात-पात के नाम पर। धर्म और जात-पात पर वोट बटोरने वालों को जनता को एकमत होकर बाहर का रास्ता दिखा देना चाहिए।

Read More »

खाद के लिए केंद्र पर पर लगी अन्नदाताओं की भीड़

पुलिस की मौजूदगी में प्रोटोकॉल की उड़ रही धज्जियां
पवन कुमार गुप्ता, ऊंचाहार/रायबरेली। क्षेत्र के ऊंचाहार रेलवे क्रॉसिंग के नजदीक कोआपरेटिव सोसाइटी में हर दिन खाद के लिए किसानों की भीड़ उमड़ती है लेकिन हर दिन यह भीड़ बढ़ती ही चली जा रही है। किसानों की जरूरत के हिसाब से उन्हें खाद मिल भी रही है लेकिन क्षेत्र के किसानों की हजारों की संख्या में उमड़ती भीड़ से सरकार और प्रशासन की कोरोना के लिए बनाई गाइडलाइन की धज्जियां उड़ती दिखाई दे रही है।

Read More »

विद्यालय में छात्राओं का हुआ स्वास्थ्य एवं नेत्र परीक्षण

फिरोजाबाद। श्री आर.के. बालिका विद्यालय कोटला में एक दिवसीय नेत्र परीक्षण, हाइजीन एवं स्वास्थय संबंधी परीक्षण कैंप का आयोजन किया गया। राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम जाटऊ की टीम ने श्री आर.के बालिका विद्यालय कोटला में डा. राहुल यादव द्वारा छात्राओं का स्वास्थ्य परीक्षण, डा. दिनेश शर्मा द्वारा हाइजीन, डा. शैलेंद्र किशोर द्वारा नेत्र परीक्षण किया। दुर्गा व हेमलता यादव द्वारा छात्राओं को सैनिटरी पैड्स वितरण किये गये। कार्यक्रम की अध्यक्षता विद्यालय की प्रधानाचार्य हेमलता गुप्ता एवं संचालन विद्यालय सहायक अध्यापक विवेक अग्रवाल ने किया। इस कार्यक्रम के दौरान विद्यालय के सहायक अध्यापक रामनरेश यादव, धीरज धीरज कुमार यादव, साधना जादौन, नीलम व समस्त कर्मचारी गण मौजूद रहे।

Read More »

डीएम ने प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के पांच लाभार्थियो को बांटे प्रशस्त्री पत्र

फिरोजाबाद। जिलाधिकारी चंद्रविजय सिंह ने मंगलवार को कलेक्ट्रेट सभागार में प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना से आच्छादित किसान व लाभार्थी जो कि विगत वर्षाें से रवी व खरीफ फसलों का योजनांतर्गत बीमा कराते रहे है। जिनमें से आज विगत रवी की फसल में हुए नुकसान के प्रतिकात्मक लाभार्थी के तौर पर पांच किसानों को प्रशस्ति पत्र प्रदान किया गया। इस योजना के सफल क्रियान्वयन में कार्य करने वाले कृषि विभाग के अधिकारी, कर्मचारियों, जनसुविधा केेद्र प्रभारियों व बैंक कर्मियों को भी प्रशस्ति पत्र देकर उनका उत्साहवर्द्धन किया गया। इस अवसर पर जिलाधिकारी चंद्र विजय सिंह ने किसानों से आग्रह करते हुए कहा वह अपने क्षेत्र के सभी किसानों को प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना की बेहतरी के बारे में बताए और उन्हें रवी व खरीफ की फसलों का बीमा कराने के लिए प्रेरित करें। ताकि और भी किसान इस योजना से आच्छादित हो सके।

Read More »

ग्राम राजा का ताल में सार्वजनिक शौचालय निर्माण कराएं जाने की मांग

फिरोजाबाद। प्रगतिशील समाजवादी पार्टी लोहिया द्वारा ग्राम राजा के ताल के सड़क किनारे भूमि चिंहित कर सुलभ शौचालय बनाने की मांग की गई है। इस संबंसध प्रसपा पदाधिकारियों ने सदर ब्लाक में बीडीओ को एक ज्ञापन सौंपा है।मंगलवार को प्रसपा व्यापार सभा के जिलाध्यक्ष अर्जुन चौधरी के नेतृत्व में कार्यकर्ता फिरोजाबाद ब्लाक पहुंचे। जहॉ उन्होंने बीडीओ जितेन्द्र यादव को एक ज्ञापन सौंपा है। जिसमें कहा है कि ग्राम राजा का ताल में 30 गांव का स्थानीय बाजार है। गांव में तीन राष्ट्रीयकृत बैक, डाकघर, पशु अस्पताल एवं कई कारखाने है। यह प्रतिदिन हजारों स्त्री-पुरूष अपने-अपने कार्य के लिए आते है। लेकिन वह कोई सार्वजनिक शौचालय नहीं होने के कारण लोगों का काफी परेशानी होती है। प्रसपा कार्यकर्ताओं ने बीडीओ ने सरकारी जमीन चिंहित कर ग्राम राजा का ताल पर सड़क किनारे सार्वजनिक शौचालय बनाएं जाने की मांग की है।

Read More »

मेयर ने मेहताब नगर में नलकूप स्थापना कार्य का किया शुभारम्भ

फिरोजाबाद। नगर निगम मेयर नूतन राठौर ने मेहताब नगर में अम्बे मैरिज होम के पास हवन-पूजन कर नलकूप निर्माण कार्य का शुभारम्भ किया। यह निर्माण कार्य 15 वे वित्त की धनराशि लगभग 32 लाख 50 हजार रूपए से कराया जायेगा। महापौर ने बताया कि विगत काफी दिनों से मेहताब नगर में पेयजल की समस्या थी। जिसके निराकरण हेतु आगणना तैयार कराने के बाद आज नलकूप कार्य का शुभारम्भ किया गया है। इससे क्षेत्र में पेयजल किल्लत दूर हो सकेगी। इस दौरान महाप्रबंधक (जल) रामबाबू राजपूत, अधिशासी अभियन्ता (जल) तारकेश्वर पाण्डेय, सहायक अभियन्ता (जल) शिवराम वर्मा, उप-सभापति योगेश शंखवार व किसान मोर्चा महानगर अध्यक्ष राधाकृष्ण (राधे-राधे), पार्षदगण संतोषी देवी राठौर, संतोष राठौर, विद्याराम शंखवार, गेंदालाल राठौर के अलावा क्षेत्रिय महिला-पुरूष मौजूद रहे।

Read More »

छात्राओं को प्रतिज्ञा पत्र वितरित

हाथरस। भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन के प्रदेश अध्यक्ष रोहित राणा के निर्देशन पर एनएसयूआई के प्रदेश महासचिव आदित्य शर्मा ने कॉलेजों पर जाकर छात्र और छात्राओं को प्रतिज्ञा पत्र वितरित किए।एनएसयूआई के प्रदेश महासचिव आदित्य शर्मा ने कहा कि आज के वर्तमान परिवेश में यदि छात्रों के विकास के लिए कोई सोच रहा है तो वह केवल और केवल कांग्रेस पार्टी और कांग्रेस की नेता प्रियंका गांधी सोच रही हैं।

Read More »