Wednesday, November 27, 2024
Breaking News

कानपुर प्रेस क्लब में लगाया गया कोविड वैक्सीन का कैम्प

कानपुर। कोविड-19 के बढ़ते हुए केस को देखते हुए एवं स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट के अनुसार अक्टूबर माह तक तीसरी लहर की आशंका के चलते कानपुर प्रेस क्लब द्वारा पत्रकारो और उनके परिजनों को प्रथम डोज प्राथमिकता पर लगवाई गई। तत्पश्चात तीसरी लहर को देखते हुए आज सुबह 9 बजे से कोविड की वैक्सीन की दूसरी डोज के लिए कैम्प लगाया गया। जहाँ पत्रकार और उनके परिजनों को कोविड वैक्सीन की दूसरी डोज लगाई गई।

Read More »

उधार नहीं मिलने पर महिला मित्र से दुकानदार पर लगाया झूठा आरोप

महिला के आडियो क्लिप से हुआ खुलासा,सीओ डलमऊ कर रहे थे जांच 
रायबरेली, पवन कुमार गुप्ता। एक व्यक्ति के महिला मित्र को दुकानदार ने उधारी का कूलर नहीं दिया तो उसने महिला से दुकानदार पर गंभीर आरोप लगाकर अधिकारियों से शिकायत कर दी। मामले की संवेदनशीलता को देखते हुए सीओ डलमऊ ने जांच शुरू की तो महिला का एक आडियो हांथ लग गया। जिससे पूरी जालसाजी का खुलासा हो गया है।
ऊंचाहार कस्बा निवासी मोहम्मद साहब नकवी की मुख्य चौराहा के पास इलेक्ट्रॉनिक्स की बड़ी दुकान है। उनका कहना है कि लखनऊ निवासी एक व्यक्ति जिनकी ऊंचाहार में ससुराल है उसने अपनी ससुराल के लिए एक कूलर उधार लिया था।

Read More »

CHC के समानांतर चल रही क्लीनिक के आरोपी को 3 दिन की मिली मोहलत

कारनामा वायरल होने के बाद जागा स्वास्थ विभाग, क्लीनिक पर चस्पा हुई नोटिस
रायबरेली, पवन कुमार गुप्ता। सड़क के किनारे सीएचसी के समानांतर दूसरे के नाम की डिग्री बोर्ड पर लिखकर इलाज का व्यवसाय करने वाले झोलाछाप के विरुद्ध आखिरकार स्वास्थ विभाग की नींद टूट गई है। शनिवार को सीएचसी अधीक्षक ने झोलाछाप की दुकान पर नोटिस चस्पा कर तीन दिन के अंदर जवाब अभिलेख तलब किया है।
मामला रोहनियां सीएचसी के पास हनुमानगंज पुल के पास चल रही एक दवा की दुकान का है। कई वर्षों से यहां पर एक झोलाछाप सीएचसी के समानांतर अस्पताल चला रहा था।

Read More »

एक शिक्षक की संपत्ति उसके आदर्श एवं बुद्धिमान शिष्य ही होते हैं

इंसान का जन्म तो सहज है परंतु एक अच्छे इंसान के निर्माण का कार्य एक उत्तम शिक्षक के द्वारा ही होता है। एक आदर्श शिक्षक ही व्यक्ति के व्यक्तित्व का निर्माण करता है। दुनिया में जितने भी महान् व्यक्ति हुए उन्हें महानता दिलाने का महान् कार्य भी उच्च आदर्श शिक्षकों के द्वारा ही हुआ है। एक शिक्षक की असली संपत्ति उसके आदर्श एवं बुद्धिमान शिष्य ही होते हैं। एक उत्कृष्ट शिक्षक समय का सदुपयोग, ज्ञान, ध्यान, धैर्य, शौर्य, वीरता, पराक्रम, सकारात्मक सोच – समझ, उत्तम चरित्र, अनुशासन, व्यक्तित्व का निर्माण जैसे गुणों के साथ इंसानियत का पाठ पढ़ाता है। इंसान को जीवन जीने का सलीका यदि कोई सिखाता है तो वह शिक्षक ही होता है।

Read More »

शिक्षकों की समस्याओं को लेकर यूटा ने बीएसए को सौंपा ज्ञापन

फिरोजाबाद। शिक्षकों की समस्याओं को लेकर यूटा पदाधिकारियों ने जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी अंजली अग्रवाल को एक ज्ञापन सौंपा। जिसमें यूथा जिलाध्यक्ष जया शर्मा ने बेसिक शिक्षक अधिकारी को अवगत कराते हुए कहा कि शिक्षकों के चयन वेतनमान लगाने हेतु पत्रावली लम्बित है।

Read More »

व्यापारियों ने उप जिलाधिकारी को सौंपा ज्ञापन

शिकोहाबाद। उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल का एक प्रतिनिधिमंडल आज युवा जिलाध्यक्ष कुलदीप गुप्ता जोनु के नेतृत्व में उप जिलाधिकारी देवेन्द्र सिंह से मिला। जिसमें विशेष रूप से जनपद में डेंगू जैसी बीमारी के बढ़ते प्रकोप के रोकने के लिए आवश्यक कदम उठाए जाए।ं जिसमें फागिंग स्प्रे एंटी लार्वा दवाई का छिड़काव किया जाए, रोज नालियों की नियमित सफाई की जाए। जिससे पानी की नियमित निकासी हो सके।

Read More »

डेंगू को देखते नगर पालिका ने कराया नगर मे दवा का छिड़काव

शिकोहाबाद। नगर पालिका ने कोविड व डेंगू के प्रकोप को देखते हुये पहले से ही तैयारी शुरू कर दी है। आज नगर के विभिन्न मोहल्लो मे को देखते हुये अधिशासी अधिकारी अवधेश कुमार व नगर पालिका अध्यक्षा मुमताज बेगम के निर्देशानुसार मोहल्ला गंगानगर बाईपास रोड, आदित्यपुरम मुकेश कुमार सक्सेना के मकान के पास, यदुवंश नगर 16 फुटा रोड के सामने जलभराव वाली जगह, विराट पैलेस के सामने मलखानपुर मोड़ के पास लाला वाली गली, जलभराव वाली जगहों पर व पंजाबी कॉलोनी मैं रोटी बैंक के पीछे खाली प्लॉट जलभराव वाली जगह पर व विभिन्न स्थानों पर एंटी लार्वादवा छिड़काव व ब्लीच पाउडर डलवाया गया।

Read More »

 पुलिस ने तीन शतिर लुटेरे पकड़े, 21 मोबाइल बरामद

फिरोजाबाद। थाना दक्षिण पुलिस ने चेकिंग के दौरान तीन लुटेरों को पकड़ने में सफलता हासिल की है। पुलिस को आरोपियों के पास से 21 लूट के मोबाइल फोन बरामद हुए है। वहीं उनके दो साथी पुलिस को चकमा देकर फरार हो गए। वरिष्ठ पुलिस अशोक कुमार शुक्ला ने जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस को लुटेरों के बारे में जानकारी मिली थी। पुलिस ने सुहाग नगर चौराहे पर चेकिंग शुरू कर दी। उसी दौरान दो मोटरसाइकिल पर सवार पांच युवक आते दिखाई दिए। पुलिस ने रुकने का इशारा किया था वह भागने लगे। पुलिस ने मोटरसाइकिल पर सवार तीन लोगों को पकड़ लिया। दूसरी मोटर साइकिल पर उनके दो साथी भागने में कामयाब हो गए। पुलिस ने पकड़े गए अभियुक्तों के नाम जितेंद्र उर्फ जीतू पत्र सुभाष निवासी नगला पथरिया नई आब्बादी रजत पुत्र भोपाल सिंह निवासी है हिमायू पुर आकाश ठाकुर पुत्र पदम सिंह निवासी हिमायू पुर बताया है। पुलिस ने पकड़े गए अभियुक्तों के पास से विभिन्न कंपनियों के 21 मोबाइल फोन बरामद किए हैं। उनके पास से 1140 रूपए भी मिले हैं। वहीं फरार अभियुक्तों के नाम कमल राठौर वाह, अजय राठौड़ निवासी हिमायुपुर बताया है। एसएसपी अशोक कुमार शुक्ला ने बताया पकड़े गए आरोपी शातिर लुटेरे हैं। यह मोबाइल उन्होंने थाना मटसेना, दक्षिण, उत्तर तथा रसूलपुर क्षेत्र से लूटे गए हैं। पुलिस उनके साथियों की तलाश कर रही है।

Read More »

शिविर में 99 ने कराया बुखार चेकअप, 55 ने कराई मलेरिया की जांच

फिरोजाबाद। हनुमान रोड स्थित राजेंद्र विश्राम गृह में शुक्रवार को एक स्वास्थ्य कैंप का आयोजन किया गया। जिसमें लोगों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लेकर चौकअप कराया। साथ ही लोगों को स्वास्थ्य विभाग की टीम द्वारा जागरूक किया गया। संचारी रोगों की रोकथाम हेतु शुक्रवार को हनुमान रोड स्थित राजेंद्र विश्राम गृह पर आयोजित स्वास्थ्य कैंप पार्षद हरिओम वर्मा एवं प्रमोद राजोरिया के सानिध्य में लगाया गया। जिसमें एक-एक कर लोगों की जांच की गई।

Read More »

सपाईयों ने जिला अस्पताल पहुंच किया रक्तदान

फिरोजाबाद। सुहागनगरी में डेंगू, मलेरिया वायरल बुखार के चलते स्वास्थ्य सेवा बदहाल नजर आ रही है। हर तरफ ब्लड और प्लेट्स के लिये हाहाकार मचती देखी जा रही है। इस महामारी में रक्त की कमी को पूरा करने के लिये राजनैतिक दलों ने भी आगे आकर सहयोग करना शुरू कर दिया है। शुक्रवार को सपा कार्यकर्ताओ द्वारा रक्तदान किया गया।

Read More »