-अपना परिचय बताते ही आगबबूला हुआ थानेदार
-अधिवक्ता ने शिकायत कर निष्पक्ष जांच की मांग की
-पहली शिकायत में पक्षपात करने का लगाया आरोप
लखनऊ। मामला राजधानी लखनऊ के विभूति खंड थाना का है जहां पर विभूति खंड थाना प्रभारी चंद्रशेखर सिंह ने अधिवक्ता संतोष कुमार सिंह के साथ अभद्र व्यवहार व बदसलूकी की।
अधिवक्ता संतोष कुमार सिंह ने बताया कि मुझे बिगत 18 जून 2021 को उनके क्लाइंट शिवमंगल सिंह उर्फ आजाद सिंह ने फोन करके एक सुलह-समझौता लिखाने के लिए थाना विभूति खंड बुलाया था। मैं विभूति खंड थाने पहुंचा थाने पहुंचकर मैंने अपना परिचय थाना प्रभारी चंद्रशेखर सिंह को जैसे ही दिया वैसे ही थानेदार ने मेरा परिचय सुना और वह आग बबूला हो गए। मुझको मां बहन की गाली देने लगे मेरे साथ अभद्र व्यवहार किया और मुझको वह मेरे क्लाइंट को हिरासत में ले लिया गया। थानेदार ने मेरी एक न सुनी और बराबर बदसलूकी करता रहा। मेरे लिये अपशब्दों का प्रयोग किया।
सपा कार्यकर्ताओं ने SDM को सौंपा ज्ञापन, कोविड नियमो की उड़ाई धज्जियाँ
शिवली/कानपुर देहात। शेखुपुर मोड़ से बसौसी तक जर्जर सड़क बनवाये जाने को सपा कार्यकर्ताओं ने जिलाधिकारी को सम्बोधित कर उपजिलाधिकारी मैथा को ज्ञापन सौंपा। सपा कार्यकर्ताओं में भी ज्ञापन सौंपते समय गुट बाजी देखने को मिली। चुनाव नजदीक आते ही पार्टियां अपनी अपनी गोटियां शेकना शुरू कर दिया है क्षेत्रीय ग्रामीण चर्चा करते दिखे कि सपा सरकार में भी जर्जर मार्ग थी तब क्यो न नजर आई।
शेखूमोड़ से बसौसी तक तीन किलोमीटर सिंगल जर्जर मार्ग बनवाये जाने को समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने जिलाधकारी जितेन्द्र प्रताप सिंह को संबोधित करते हुए उपजिलाधिकारी मैथा विजय प्रकाश तिवारी को ज्ञापन सौंप मार्ग बनवाए जाने की मांग की।
पोस्टमास्टर जनरल कार्यालय में जनता “डाक अदालत” 24 को
लखनऊ। डाक सेवाएं देश के सामाजिक-आर्थिक जीवन का अभिन्न हिस्सा बन चुकी हैं और यह लगभग सभी नागरिकों के जीवन से जुड़ी हुई हैं। डाक विभाग की उपभोक्ताओं को पूरी संतुष्टि वाली सेवाएं प्रदान करने की कोशिशों के बावजूद कभी-कभी डाक सेवाओं में कमियां रह जाती हैं जिसकी विभाग को शिकायतें मिलती रहती हैं। डाक विभाग इन शिकायतों को प्रभावी तरीके से निपटाने के लिए समय-समय पर डाक अदालत का आयोजन करता है जहां विभाग के अधिकारी असंतुष्ट ग्राहकों से मिलते हैं और उनकी शिकायतों से जुड़े विवरण मांग कर जितना जल्द हो सके उसे ठीक करने की कोशिश करते हैं।
Read More »बीमा कंपनी द्वारा निवेशकों का रुपए गबन करने की चल रही कोशिश
कमीशन का लालच देकर बनाए हुए एजेंट के जरिए, कंपनी ग्रामीणों से करने जा रही ठगी
रायबरेली, पवन कुमार गुप्ता। ठगी करने वाले आए दिन नए-नए पैंतरे अपना कर लोगों को अपना शिकार बना रहे हैं। अब वे लोगों को बीमा पॉलिसी पर बोनस का झांसा देकर एजेंटों के जरिए ग्रामीणों के साथ ठगी करने का प्लान बना रहे हैं।
ऐसा ही एक मामला जनपद रायबरेली का उजागर हुआ जहां पर एक बहुचर्चित बीमा कंपनी ग्रीन इंडिया बायोटेक फॉरेस्ट्री लि. एवं ग्रीन इंडिया म्यूचुअल बेनिफिट्स लि. रायबरेली का कार्यकर्ता सी.आई.सी. जिसके प्रबंध निदेशक शिव बहादुर मौर्य पुत्र श्रीपाल मौर्य निवासी ग्राम व पोस्ट-रुस्तमपुर,थाना-मिल एरिया एवं शहर का पता L-3rd-27 प्रगति पुरम कॉलोनी रायबरेली जिसने पहले तो जनपद रायबरेली में अपना प्रचार प्रसार किया और फिर तरह-तरह के लालच देकर अपनी कंपनी के लिए जनपद के हर क्षेत्र से एक या दो और जरूरत पड़ने पर इससे अधिक एजेंट तैयार किए।
सरवनखेड़ा के पूर्व बीआरसी रामगोपाल शुक्ल के निधन पर आयोजित शोकसभा में छलके आँसू
खण्ड शिक्षा अधिकारी सहित विभिन्न वक्ताओं ने कहा कि अद्वितीय प्रतिभा सम्पन्न एव्ं शिक्षा के पुरोधा थे श्री शुक्ल
कानपुर। उच्च प्राथमिक विद्यालय सरवनखेड़ा में स्व0 रामगोपाल जी शुक्ल सेवा निवृत्त प्रधानाध्यापक के आकस्मिक निधन पर शोकसभा का आयोजन किया गया। श्री शुक्ल 1980 में जिला परिषद की शिक्षक सेवा में आये थे। उसके पूर्व उन्होंने दस वर्ष से अधिक समय तक निजी विद्यालयों में शिक्षण कार्य किया था। शिक्षक जीवन मे उन्होंने कई आयाम छुए। उन्हें जो भी दायित्व मिला, पूर्ण मनोयोग से निर्वहन किया। लगभग 08 वर्षो तक बी आर सी सरवनखेड़ा के प्रभारी रहे, तत्पश्चात NPRC मोहाना के दायित्व का भी सफलता पूर्वक निर्वहन किया और वर्ष 2013 में पूर्व माध्यमिक विद्यालय रसूलपुर गोगूमऊ, सरवनखेड़ा से प्रधानाध्यापक के रूप में सेवा निवृत्त हुए थे।
हथियार तस्कर क्राइम ब्रांच ने दबोचे
कानपुर। कानपुर, क्राइम ब्रांच ने शनिवार देर रात अवैध हथियारों की तस्करी करने वाले दो अभियुक्तों को दबोच लिया। दोनों अभियुक्त छिबरामऊ से पिस्टल व तमंचे लेकर शहर में सप्लाय करते थे। पकड़े गए अभियुक्तों के पास से एक 312 बोर का तमंचा 2 कारतूस, एक पिस्टल व दो कारतूस बरामद हुए है। अभियुक्तों की पहचान फरुखाबाद निवासी आकाश यादव और वरुण गुप्ता के रूप में हुई है। क्राइम ब्रान्च ने दोनों को थाना बेकनगंज क्षेत्र से पकड़ा है।
Read More »क्राइम ब्रांच ने 20 किलो गांजे के साथ पकड़ा
कानपुर। कानपुर, क्राइम ब्रांच ने शनिवार रात दो गांजा तस्करों को 20 किलो गांजे के साथ पकड़ा है। पकड़े गए अभियुक्तों की पहचान कन्नौज निवासी रहीस आलम और साहबे आलम के रूप में हुई। पूछताछ में इन्होंने बताया कि ये गांजा लेकर फुटकर में बाबुपुरवा बगाही में बेचते थे।
Read More »अनेक रोगों की जड़ है कब्ज
अर्वाचीन मानव जाने-अनजाने प्रकृति से विमुख होता जा रहा है। अशुद्ध आहार, प्रकृति से संघर्ष एवं अप्राकृतिक जीवन के कारण मनुष्य नाना प्रकार के रोगों का शिकार बन रहा है। इन्हीं रोगों में एक है ‘कब्जियत’ जिसने लगभग 70 प्रतिषत लोगों को चंगुल में फंसा रखा है।
प्राचीन चिकित्साविदो से लेकर आधुनिक चिकित्साशास्त्रियों तक ने एक स्वर में इस तथ्य को स्वीकार किया है कि ‘पेट मानव का भंडार घर है और कब्ज रोगों की जड़’। साधारण समझा जाने वाला यह मर्ज वाकई बहुत नुकसानदेह है। कब्ज के कारण अल्सर, बवासीर, यकृतदोष, पेटदर्द, सिरदर्द, घबराहट, अजीर्ण आदि अनेक रोगों के होने की आशंका बढ़ जाती है। कब्ज की बीमारी में स्वाभाविक ढंग से मल साफ नहीं होता है और इसका बुरा प्रभाव यकृत और आंतों पर सबसे पहले पड़ता है।
संतुलित खानपान और जीवनशैली से प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाएं
कभी-कभी बीमार होना सामान्य बात है, पर कई लोग ऐसे होते हैं जो अक्सर ही बीमार रहते हैं। ऐसा या तो रोग प्रतिरोधक क्षमता कम होने से होता है या उन्हें एलर्जी की शिकायत होती है। लेकिन बार-बार बीमार पड़ना न केवल हमारे शरीर बल्कि हमारे दिमाग को भी प्रभावित करता है। इससे व्यक्ति धीरे-धीरे कमजोर और चिड़चिड़ा हो जाता है। संक्रामक तो वजह है ही मौसम बदलने और एलर्जी की वजह से भी लोग बीमार पड़ते हैं, पर कुछ लोग इन सब चीजों से दूसरों की अपेक्षा ज्यादा प्रभावित होते हैं। यह रोग प्रतिरोधक क्षमता कम होने से होता है।
Read More »बिल्डरो के खिलाफ फूटा गुस्सा सोसाइटी वालो ने किया घेराव
जरौली फेस-02 में स्थित है मोहन धाम सोसाइटी
कानपुर दक्षिण। सुनील यादव, रिजवान कानपुर बर्रा थाना क्षेत्र में नई अवासीय सोसाइटी बिल्डरो द्वारा बसाई गई है। जहाँ किसानो द्वारा जमीन खरीद कर आवासीय योजना के तहत लोगों को जमीन पर प्लाटिंग काट कर बेचा जा रहा है। जिसके लिये बिल्डरो द्वारा खरीदारों को मूलभूत सुविधा का प्रलोभन दिया जा रहा है।
नहीं किये गये पूरे वादे..