कानपुर। रोट्रेक्ट क्लब कानपुर स्टार और खुशी फाउंडेशन द्वारा संचालित राधे राधे रसोई में रक्षाबंधन के अवसर पर उन भाइयों, अंकल को रोट्रेक्ट और इंटरैक्ट क्लब कानपुर स्टार की सदस्यों ने हैंडमेड राखी बांधी जो परिवार की जरूरतों को पूरा करने के लिए शहर आए। भाई-बहन के इस पवित्र दिन भी घर से दूर है, आज उनको अहसास कराने की हम बहनें है यहाँ पर और हम लोगों के रहते आप लोगों की कलाई, माथा सूना नहीं रहेगा, मन भर आया जब माथे पर टीका और राखी बाँधने के उपराँत क्या छोटे,बड़े भाइयों, अंकल पैर छू कर आशीर्वाद ले रहे थे या जुग जुग जिओ आशीर्वाद दे रहे थे। कुछ भाइयों ने शगुन भी दिया। बिहारी जी से यहीं प्रार्थना की कि कोई भाई का माथा, कलाई सूनी ना रहे। कोई बहन आज के दिन भाई को राखी बाँधने के लिए थाली सजाए इंतजार ना करे, ये राखियाँ रोट्रेक्टर, इंटेरेक्टर साथियों ने कई दिन की मेहनत से बनाई थी जिसमें उनका परिवार भी शामिल था और बहुत से राखियाँ दिव्यांग डेवलपमेंट सोसाइटी के बच्चों ने बेस्ड मैटीरियल से बनाई थी। आज भी 125 राधाकृष्ण भक्तों को भोजन प्रसाद सेवा की।
Read More »एयरफोर्स जवानों के हाथों पर छोटी बहिनों ने बांधा रक्षा का सूत्र
आगरा। रक्षाबंधन के पावन पर्व पर देश की सुरक्षा में तैनात सीआईएसएफ और एयरफोर्स के जवानो की कलाई सूनी न रह जाये। इसलिए बच्चों ने इन जवानों की कलाई पर राखी बांधकर रक्षाबंधन पर्व मनाया। छोटी छोटी बहनों से कलाई पर राखी बंधवा कर यह जवान भी काफी उत्साहित नजर आए। उन्होंने इन बहनों को उपहार दिए साथ ही इस पर्व की खुशियां देने के लिए धन्यवाद भी विज्ञापित किया।
रक्षाबंधन के पावन पर्व पर कुछ बच्चे एयरफोर्स गेट पर पहुँचे। इस गेट पर एयरफोर्स व एयरपोर्ट की सुरक्षा में सीआईएसएफ पर एयरफोर्स के जवान तैनात है। जब इन बच्चों ने इन जवानों की सूनी कलाई पर राखी बांधी तो उनकी भी आंखे भर आईं।
शिविर में 105 यूनिट रक्तदान किया गया
कानपुर। कानपुर नगर पुलिस कमिश्नरेट का लगातार 10वां रक्तदान शिविर शनिवार को थाना रायपुरवा में थैलेसीमिया से पीड़ित बच्चों के लिए उनके साथ आयोजित किया गया जिसमे कुल 105 यूनिट रक्तदान किया गया
रक्तदान करने वाले सभी रक्तदानियों की कलाई में थैलेसीमिया की बच्चियों ने राखी बांधकर उनको प्रोत्साहित करते हुए धन्यवाद दिया। पुलिस कमिश्नरेट कानपुर द्वारा आयोजित इस रक्तदान शिविर में शहर की कई संस्थाओ का सहयोग लगातार मिल रहा है। रक्तदान शिविर में जागरूक सन्देश के साथ ही हौसला अफजाई करते हुए अनवरगंज व प्रभारी निरीक्षक रायपुरवा के द्वारा प्रशस्ति पत्र दिए गए।
केंद्रीय वित्त और कॉर्पोरेट कार्य मंत्री राष्ट्रीय मुद्रीकरण पाइपलाइन का शुभारंभ करेंगी
नई दिल्ली। केंद्रीय वित्त और कॉर्पोरेट कार्य मंत्री श्रीमती निर्मला सीतारमण कल नई दिल्ली में राष्ट्रीय मुद्रीकरण पाइपलाइन का शुभारंभ करेंगी।
राष्ट्रीय मुद्रीकरण पाइपलाइन (एनएमपी) में केंद्र सरकार की ब्राउनफील्ड अवसंरचना परिसंपत्तियों की चार-वर्षीय पाइपलाइन भी शामिल है। निवेशकों को दृश्यता प्रदान करने के अलावा, एनएमपी सरकार की परिसंपत्ति मुद्रीकरण पहल के लिए एक मध्यम अवधि के रोडमैप के रूप में भी कार्य करेगी।
केंद्रीय बजट 2021-22 में अवसंरचना निर्माण के लिए नवीन और वैकल्पिक वित्तपोषण जुटाने के साधन के रूप में परिसंपत्ति मुद्रीकरण पर बहुत जोर दिया गया था और इसमें कई प्रमुख घोषणाओं को भी शामिल किया गया था।
स्कूटी सवार यूवती का लूटेरो ने छीना फोन, पुलिस की मुस्तैदी पर उठे सवाल
कानपुर| शहर की हाईटेक पुलिस की पोल खोलते लुटेरे डीसीपी आफिस के सामने चुनौती दे गये। शुक्लागंज निवासी दिव्याशी अपने प्राईवेट जॉब करती है।और वही कर्रही से अपने घर शुक्लागंज अपने भाई के साथ स्कूटी पर जा रही थी।तभीे युवती के बगल से तेज रफ्तार बाईक सवार मोबाईल ले उडे।सबसे बडी बात ये रही की ये घटना कानपुर के डीसीपी साउथ रवीना त्यागी के कार्यलय के सामने हुई।फिलहाल हर बार की तरह पुलिस ने अप्लीकेशन ले ली है। और हर बार की तरह एक ही जवाब की तहरीर के आधार पर उचित कार्यवाही की जायेगी
Read More »महानगर अध्यक्ष ने किया वरिष्ठ नागरिकों का सम्मान
फिरोजाबाद। जय भारत महासंपर्क अभियान के अंतिम दिन महानगर अध्यक्ष साजिद बेग के नेतृत्व में प्रभार बाले वार्ड में वरिष्ठ नागरिको एवं वार्ड उपाध्यक्ष का फूलमाला पहना कर अभिवादन किया। वहीं जय भारत महासंपर्क अभियान को सफल बनाने के लिए सभी का आभार व्यक्त किया। इस दौरान अल्पसंख्यक बिभाग जिलाध्यक्ष वकार खालिक, यूथ कांग्रेस जिला अध्यक्ष चाँद कुरैशी, सेबादल नगर अध्यक्ष नूरूल हूदा लाला राइन गांधी, सलीम खान, फैजान खान, अजीज रंगरेज, सुल्तान अली, फैजान मोहम्मद, मोनीश खान आदि मौजूद रहे।
Read More »
संदिग्ध परिस्थितियों में दो महिलाओं की मौत
फिरोजाबाद। जनपद के अलग-अलग थाना क्षेत्र में दो महिलाओं की संदिग्ध हालत में मौत हो गई। दोनों ही महिलाओं के शवों को इलाका पुलिस द्वारा पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल लाया गया।
Read More »अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकराई कार, हादसे में पिता की मौत, बेटा-बेटी घायल
फिरोजाबाद। जनपद के आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस वे पर हादसा हो गया। जिसमें पिता की मौत हो गई। जबकि बेटा-बेटी गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। वह बिहार से दिल्ली जा रहे थे। तभी कार अचानक से अनियंत्रित होकर डिवाडर से टकरा गई। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने मृतक का शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। वहीं घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया है।
Read More »जिलाधिकारी ने 85 महिलाओं को किया सम्मनित
फिरोजाबाद। मुख्यमंत्री की नई पहल महिलाओं एवं बालिकाओं की सुरक्षा, सम्मान एवं स्वाबलंबन एक व्यापक मिशन शक्ति 3.0 कार्यक्रम का शुभारम्भ इन्दिरा गांधी प्रतिष्ठान लखनऊ से किया गया। जिसमें जिले की महिला आरक्षी रिकी थाना एएचटीयू को मुख्यमंत्री द्वारा सम्मान पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया। साथ ही विभिन्न जनपदों की 75 महिलाओं को सम्मानित किया गया।
शनिवार को जनपद स्तर पर भी मिशन शक्ति 3.0 कार्यकम व रक्षा उत्सव का आयोजन विकास भवन सभागार में किया गया। जिसमें मुख्यमंत्री के मिशन शक्ति शुभारम्भ कार्यक्रम, रक्षा उत्सव का संजीव प्रसारण जनपद स्तर पर उपस्थित समस्त महिलाओं को दिखाया गया। मिशन शक्ति फेज 1 फेज 2 में उत्कृष्ट कार्य करनें वाली जनपद के विभिन्न विभागों की कुल 85 महिलाओं को जिलाधिकारी चंद्रविजय, सासंद डा चंद्रसैन जादौन, महापौर नूतन राठौर, विधायक शिकोहाबाद डा मुकेश वर्मा द्वारा सम्मान पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया। सांसद डा चन्द्रसेन जादौन ने कहा कि मिशन शक्ति के अन्तगर्त जनपद के विभिन्न विभागांे में जिलाधिकारी के निर्देशन में जो कार्य जनपद की महिलाओं व स्वयंसेवी संस्थाओं के प्रतिनिधियों ने किये हैं वह सराहनीय हैं। ऐसी माताओं, बहनोें को प्रेरणाश्रोत बनाना चाहिये।
सम्पूर्ण समाधान दिवस में 114 शिकायतों में से 11 का मौके पर हुआ निस्तारण
पुलिस से सम्बन्धित शिकायतों पर एसएसपी दिखे गम्भीर, पुलिस निरीक्षकों व सीओ को मौके पर भेजकर कराई शिकायतें निस्तारित
फिरोजाबाद। तहसील टूण्डला में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार शुक्ल एवं अपर जिलाधिकारी वि./रा. आदित्य प्रकाश श्रीवास्तव ने संर्पूण समाधान दिवस में जनता की समस्याओं को गम्भीरतापूर्वक सुन संबंधित अधिकारियों को गुणवत्तापूर्ण निस्तारण के निर्देश दिए। इसी प्रकार से जनपद की अन्य सभी तहसीलों में सम्बन्धित उपजिलाधिकारियों द्वारा जनता की समस्याओं को सुना गया और निस्तारण की कार्यवाही की गयी।तहसील टूण्डला में आयोजित सम्पूर्ण समाधान दिवस की अध्यक्षता करते हुए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार शुक्ला ने पुलिस से सम्बन्धित शिकायतों को गम्भीरता से लेते हुए उन्होने स्पष्ट कहा कि प्रदेश सरकार की मंशानुरूप जनपद में जीरो टोलेरंेस अपराध पॉलिसी पर पुलिस अधिकारी कार्य करना सुनिश्चित करें। उन्होने अवैध कब्जों से सम्बन्धित शिकायतों के सम्बन्ध में उपस्थित थानाध्यक्षों को सख्त निर्देश दिये कि ग्रामीण क्षेत्रों में गरीबों के पट्टे की भूमि एवं चकरोड, चारागाह तथा अन्य सरकारी भूमि पर अवैध कब्जा करने वाले भूमाफियों के विरूद्व एंटी भूमाफियां एक्ट की धाराओं में कार्यवाही करते हुए जेल भेजें।