मौदहा, हमीरपुर। इस समय जहां पूरा देश भाई बहिन के त्योहार राखी के उत्साह में डूबा हुआ है तो वहीं आर्टीफिशियल राखियों के बाजार में आने से परम्परागत राखियों का व्यापार चौपट हो गया है।साथ ही लगातार दूसरे साल कोरोना के चलते व्यापार पूरी तरह से चौपट हो गया है। देश में चल रही आर्थिक मंदी और लगातार दूसरे साल कोरोना के साथ ही लाकडाउन की मार चुके देश में चाईनीज राखियों के आने से जहां परम्परागत राखी विक्रेताओं का धंधा चौपट हो गया है तो वहीं घरों में राखियां बनाकर अपनी जीविका चलाने वालों के सामने भी आर्थिक संकट मंडराने लगा हैं।और उनके सामने पेट पालना मुश्किल हो गया है।हालकिं कस्बे में सैकड़ों परिवार ऐसे हैं जो इस व्यवसाय से जुड़े हुए हैं। राखी बनाने वाले व्यापारी आशिक ने बताया कि जिस प्रकार आठ झस साल पहले धंधा चलता था वैसा अब नहीं चल रहा है क्योंकि पहले चाईनीज राखियां बाजार में नहीं थी लेकिन चाईनीज राखियों के बाजार में आने के साथ ही लगातार दूसरे साल कोरोना के चलते राखियों का धंधा मंदा हो गया है।
Read More »टी.वी. से ग्रसित पीडित महिला को खून देने आये शिक्षक
हमीरपुर। समाजसेवी अशोक कुमार निषाद गुरू ने बताया कि आज मेरापुर हमीरपुर निवासी महिला सुनीता पत्नी सुरेश को टी.वी. के इलाज हेतू जिला अस्पताल मे भर्ती किया गया था। जहां जांच रिपोर्ट आने पर उनको खून की कमी बताई गयी व महिला की हालत नाजुक होती जा रही थी। खून के लिये महिला के पति दो दिन से यहां वहां चक्कर काट रहे थे। पर खून नही मिला तब किसी ने उनको बुंदेलखंड रक्तदान समिति के बारे मे बताया जानकरी मिलने पर पीडिता के पति समिति के पास मदद के लिये पहुंचे। समिति के सेवकों ने पीडित की बात सुन व महिला से मिल उनका हाल जाना तथा स्थिति नाजुक देख फौरन समिति के सदस्य मनीष ने मीडिया प्रभारी अंकुर पाण्डेय को सूचित किया व पूरी बात बताई तो अंकुर ने समिति के सहयोगी मित्र नवल किशोर गुप्ता से फोन पर संपर्क किया तथा उनको सारी बात बताई नवल जूनियर हाईस्कूल बागी में अध्यापक है व वह डियूटी पर थे।
Read More »जनपद में मिशन शक्ति फेज-3 का हुआ भव्य शुभारंभ
हमीरपुर। जनपद में नारी सुरक्षा, सम्मान एवं स्वावलंबन विषयक मिशन शक्ति फेज-3 कार्यक्रम का भव्य शुभारंभ राजकीय महिला डिग्री कॉलेज हमीरपुर में संपन्न हुआ। मिशन शक्ति फेज 3 शुभारंभ कार्यक्रम की मुख्य अतिथि राठ विधायक मनीषा अनुरागी तथा विशिष्ट अतिथि सदर विधायक युवराज सिंह रहे। इस मौके पर मिशन शक्ति फेज 3 के राज्यस्तरीय शुभारंभ का लखनऊ में आयोजित कार्यक्रम से संबंधित राज्यपाल आनंदी बेन पटेल, वित्त मंत्री भारत सरकार निर्मला सीतारमण एवं मुख्यमंत्री के उद्बोधन कार्यक्रम का राजकीय महिला महाविद्यालय में मौजूद अतिथियों/महिलाओं द्वारा सजीव प्रसारण देखा गया। इस मौके पर विधायक राठ मनीषा अनुरागी ने कार्यक्रम में मौजूद लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि नारी/महिला अपनी शक्ति को पहचानें तथा आवश्यकता पड़ने पर उसका प्रयोग करें। कहा कि वर्तमान सरकार के कार्यकाल में महिला संबंधी अपराधों में अभूतपूर्व कमी आयी है, यह सुशासन का सबसे बड़ा उदाहरण है। उन्होंने कहा कि वर्तमान सरकार महिला पर होने वाले अपराधों को पूरी तरह से समाप्त करने हेतु संकल्पित है तथा इस दिशा में तेजी के साथ कार्य किये जा रहे हैं, इसी क्रम में यह मिशन शक्ति अभियान भी है।
Read More »रक्षाबंधन एवं मेधावी छात्रों का सम्मान समारोह आयोजित
हमीरपुर। नगर के स्थानीय सरस्वती विद्या मंदिर इण्टर कालेज हमीरपुर मे आज रक्षाबन्धन का कार्यक्रम मनाया गया। इस अवसर पर विद्यालय के प्रधानाचार्य रामप्रकाश गुप्ता ने बोलते हुए कहा कि जब देवता देवासुर संग्राम के लिए जा रहे थे। तब इन्द्र की पत्नी शची ने उन्हे रक्षा सूत्र बांधा था। उन्ही के प्रताप से देवासुर संग्राम मे देवताओ की विजय हुई थी तथा इस दिन बा्रहमण अपने यजमानो को रक्षा सूत्र बांधते है और यजमान उन्हे उनकी रक्षा का वचन देते है। गौरतलब है कि यह त्योहार प्रत्येक वर्ष श्रावण मास की पूर्णिमा को मनाया जाता है। इस दिन बहिनें अपने भाई के कलाई मे रक्षा सूत्र बांधती है। इस अवसर पर विद्यालय मे कक्षासः कार्यक्रम मंे विद्यालय के छात्र मुकुल कुशवाहा, श्रेयांश, बहिन अनन्या ने अपने विचार रखे एवं छात्राओ तथा आचार्या बहनो ने छात्रो एवं समस्त स्टाफ को राखी बांधी। वही महाराजपुर कानपुर के विजन इंस्टीयूट आंफ टेक्नालांजी के द्वारा बारहवीं कक्षा के बोर्ड परीक्षा मे सर्वाेच्च अंक पाने वाले छात्रो क्रमशः विपिन कुमार, स्नेहा राठौर, निशा, अनन्त कुमार दीक्षित, करुणा निधान पाण्डेय व सृष्टि भरद्वाज को प्रशस्ति पत्र एवं विद्यालय के प्रधानाचार्य को शील्ड देकर सम्मानित किया।
Read More »सैफई में अखिलेश यादव:कार्यकर्ताओं से मुलाकात के बाद कहा-22 में इस बार समाजवादी सरकार
इटावा। समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव ने सैफई में रक्षाबंधन के मौके पर आये, हजारों की संख्या में पार्टी जनों के बीच बड़ा ब्यान दिया है और कहा कि 2022 में सपा की सरकार बनेगी। उन्होंने भाजपा सरकार पर जमकर बरसते हुए कहा कि अब जेलों में सुरक्षा के हालात खराब हैं। उन्होंने सोनिया गांधी के यहां मीटिंग पर कहा कि लगातार बैठकों का दौर चलेगा जो बैठक दिल्ली में विपक्षी नेताओं की बैठक हुई वह आने वाले लोकसभा चुनाव की थी, उससे पहले सबसे बड़ा चुनाव देश का उत्तर प्रदेश में होने वाला है। फिलहाल यूपी को देखने की अधिक जरूरत है। यादव ने कहा कि एटा, कानपुर देहात में बिजली का प्लांट लग रहा था, लग जाता तो उत्तर प्रदेश को अतिरिक्त बिजली मिलती, भाजपा ने बिजली महंगी कर दी, गैस सिलेंडर, सरसों के तेल की कीमत क्या है सब जानते हैं, इन्हीं मुद्दों पर चुनाव होना है। उन्होंने बिकरु कांड पर पुलिस को क्लीन चिट दिये जाने पर कहा कि जो भी एजेंसी जांच कर रही थी| वह भले ही क्लीनचिट दे दे लेकिन जनता के जो मन में है, जो सच्चाई जानते हैं उनके दिल दिमाग से कैसे निकालोगे।
Read More »हरिद्वार:पत्रकार प्रेस परिषद जिला इकाई कमेटी का गठन
हरिद्वार, उत्तराखंड| पत्रकार प्रेस परिषद के बैनर तले ज्वालापुर स्थित ट्रकयूनियन रोड ,मोती महल बैंकट हॉल में, पत्रकार प्रेस परिषद इकाई जिला हरिद्वार की कमेटी का गठन किया गया| जिसमें मुख्य तौर पर प्रदेश प्रभारी उत्तराखंड ऋषभ मिश्रा आजाद व सूचना इंडिया चैनल के उत्तराखंड हेड देव शास्वत के नेतृत्व में हरिद्वार जिला अध्यक्ष अमित कुमार मंगोलिया व उपाध्यक्ष प्रमोद कुमार महामंत्री नौशाद अली जिला मीडिया प्रभारी सुमित भारद्वाज को बनाया गया और ज्वालापुर शहर अध्यक्ष राजीव तुम्बडिया को बनाया गया ,सभी सदस्य गणों वह पदाधिकारी गणों को पत्रकार प्रेस परिषद का आई कार्ड पहनकर, इंश्योरेंस बॉन्ड और वाहन स्टीकर देकर संगठन को और अधिक मजबूत बनाने की बात कही मुख्य तौर पर मौजूद उत्तर प्रदेश उत्तराखंड प्रभारी ऋषभ मिश्र आजाद ने कहा कि आए दिन हो रहे पत्रकारों पर जानलेवा हमले व अत्याचारों के खिलाफ हमें एकजुट होकर सभी पत्रकारों के लिए एक उचित रणनीति तैयार करनी होगी|
Read More »समाज में उत्कृष्ट कार्य करने वाली महिलाओं का हुआ सम्मान
नसीराबाद/रायबरेली,पवन कुमार गुप्ता| मिशन शक्ति के तहत आज दिनांक 21 अगस्त 2021 को थाना नसीराबाद जनपद रायबरेली में मिशन शक्ति के अंतर्गत निरीक्षक राजकुमार पांडे द्वारा समाज में उत्कृष्ट कार्य करने वाली महिलाओं को क्रमशःनीलम कुमारी समाजसेवी,रुपेश कौशल शिक्षिका ,संध्या आंगनबाड़ी कार्यकर्ता,उषा देवी आशा बहू,मोनिका आरक्षी थाना नसीराबाद को पुष्पगुच्छ माल्यार्पण कर साबुन,माक्स एवं उपहार देकर सम्मानित किया।इस शुभ अवसर पर थाने के दीवान अरुण यादव,रामनरेश,उर्दू अनुवादक मुजहद खातून,महिलाआरक्षीक्रमश:सिंधु उपाध्याय ,दीपा वर्मा, गनिता चौहान,स्मिता,सोनी यादव,संध्या कुमारी,आरती मौर्य,हमराही,अंकित,सविता,चंद्रकांत,रज्जन कुमार भारती सहित थाने का समस्त स्टाफ उपस्थित रहा।।
Read More »रेलवे ट्रैक पर मिला अज्ञात युवक का शव
कानपुर दक्षिण। शहर के गोविन्दपुरी स्टेशन के रेलवे ट्रेक पर आज सुबह एक अज्ञात शव मिला| जिसे जी आर पी द्वारा क्षेत्रिय पुलिस को सूचना दी गई। मौके पर पहुची पुलिस ने आस पास मृत युवक की शिनाख्त कराई गई, पर शिनाख्त नही हो सकी। जिसे पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया|
Read More »युवती को फोन पर धमकाना युवक को पडा भारी, दर्ज हुई एनसीआर
कानपुर दक्षिण। बर्रा थाना क्षेत्र के बर्रा दो निवासी राजोल ठाकुर पर क्षेत्र के रहने वाली युवती ने छेडछाड का मुकदमा दर्ज कराया। युवती का कहना है। कि दबंग राजोल ठाकुर काफी समय से फोन के जरिये अपशब्दो का प्रयोग कर रहा है। साथ ही विरोध करने पर धमकी दे रहा है। जिसकी शिकायत पर बर्रा पुलिस ने एन सीआर दर्ज कर युवक के घर पर दबिश दी पर युवक मौके पर नही मिला। पुलिस जॉच मे जुटी।
Read More »जनसत्ता दल की समीक्षा बैठक
कानपुर नगर,राघवेन्द्र सिंह। उत्तर प्रदेश में 2022 के चुनाव जैसे.जैसे नजदीक आ रहे हैं वैसे वैसे पार्टियों में हलचल होते नजर आ रही है। वही जनसत्ता दल ने भी 2022 के चुनाव में चुनाव लड़ने का आगाज किया है। वही कानपुर नगर में जनसत्ता दल की जिला टीम ने बैठक की बैठक का नेतृत्व कर रहे दर्पण सिंह भदौरिया ने बताया कि 2022 के चुनाव के लिए हम सब तैयार हैं। और हमारी पार्टी यूपी के सभी विधानसभा के सीटों पर चुनाव लड़ेगी। राष्ट्रीय अध्यक्ष कुं राजा भैया के नेतृत्व में हम 2022 का चुनाव जीतकर यूपी में अपनी सरकार बनाएंगे। वही भदौरिया ने कहा कि अगले महीने राष्ट्रीय अध्यक्ष रघुराज प्रताप सिंह उर्फ राजा भैया का कानपुर आगमन की पूरी तैयारियां हो चुकी है। समीक्षा बैठक में मुख्य अतिथि के रूप में प्रदेश महासचिव बृजेंद्र सिंह राजावत का जिला टीम ने माला पहनाकर सभी ने स्वागत किया। ब्रजेंद्र सिंह के नेतृत्व में सदस्यता ग्रहण कराई गई|
Read More »