Thursday, November 28, 2024
Breaking News

विधायक ने परिजनों से मिल दी सांत्वना

फिरोजाबाद।  ऐलान नगर में फैलती बीमारी से लोग डरे हुये नजर आ रहे है। बीमारी के चलते करीब तीन बच्चों की मौत हो चुकी है। इसकी जानकारी मिलते ही नगर विधायक मनीष असीजा ने लखनऊ से लौटते ही उक्त मौहल्ले में पहुंच स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को मौके पर बुला उचित उपचार दिलाने के निर्देश दिए।सदर विधायक ने बताया कि मौहल्ला ऐलान नगर में फैली बीमारी के चलते गुरूवार को दो बच्ची कु, संध्या पुत्री बंटू 13 बर्ष व नेहा पुत्री राजेंद्र 15 वर्ष की मृत्यु हो गई थी। वही शुक्रवार को भी 13 वर्षीय बेटा कृष्णा पुत्र हेमंत सिंह की मृत्यु हो गई। साथ ही 50-60 लोग बीमार है। शुक्रवार को विधायक सदर मनीष असीजा लखनऊ से लौटते ही उक्त क्षेत्र में पहुंचे। वहां सीएमओ नीता कुलश्रेष्ठ व उनकी टीम को बुलाया गया। मृतक बेटियो के परिजनों से मिल सांत्वना दी। सीएमओ को तत्काल उचित इलाज व गंभीर बीमार को एम्बुलेंस एवं हॉस्पिटल में भर्ती के निर्देश दिए गए।

Read More »

आप की बैठक में तिरंगा यात्रा को लेकर हुआ मंथन

फिरोजाबाद। छारबाग स्थित आम आदमी पार्टी कार्यालय पर 29 अगस्त को निकलने वाली तिरंगा यात्रा को लेकर बैठक आयोजित की गई। बैठक में प्रदेश अध्यक्ष सभाजीत सिंह ने कहा कि आगरा में 29 अगस्त तिरंगा यात्रा निकाली जायेगी। जिससे सफल बनाने की अपील। बैठक में डा. हृदेश चौधरी, नुरमोहम्मद सिद्दिकी, रानू निगम व आगरा जिला अध्यक्ष बन्ने सिंह पहलवान आदि मौजूद रहे।

Read More »

राखी बंधवा कर की नई पहल शुरूआत

फिरोजाबाद। उत्तर प्रदेश ठेका सफाई कर्मचारी संघ के जिलाध्यक्ष विनय कुमार वाल्मीकि ने रामलीला बगीची में महिला सफाई कर्मचारियों से राखी बंधवा कर एक नई पहल की शुरुआत की। इस अवसर पर संकल्प लेते हुए कहा कि किसी भी सफाई कर्मचारी बहन के साथ कोई भी उत्पीड़न या शोषण सहन नहीं किया जाएगा। साथ ही सभी कर्मचारी बहनों को सम्मान पत्र देकर सम्मानित किया। कार्यक्रम में मुख्य रूप से महामंत्री अनिकेत वाल्मीकि, राज वाल्मीकि, रितिक, शिवम चौहान, रौनक बाल्मीकि, शिवा बाल्मीकि, रमन बाल्मीकि, सागर राही आदि मौजूद रहे।

Read More »

पूर्व प्रधानमंत्री स्व. राजीव गांधी की जयंती पर प्रभात फेरी निकालकर किया श्रमदान

फिरोजाबाद। जिला कांग्रेस कमेटी द्वारा जय भारत महासंपर्क अभियान के दूसरे दिन पूर्व प्रधानमंत्री स्व. राजीव गांधी की जयंती मनाई गई। जिलाध्यक्ष संदीप तिवारी ने न्याय पंचायत ब्रह्मापुर लाजपुर की जमालीपुर ग्रामसभा में राजीव गांधी की तस्वीर पर माल्यार्पण कर नमन किया। उसके उपरांत प्रभातफेरी गाँव में निकाली गई। इस दौरान जिलाध्यक्ष संदीप तिवारी ने मंदिर परिसर की सफाई कर श्रमदान किया गया। इस अवसर पर ब्लॉक अध्यक्ष अवनीश यादव ने कहा कि इस कार्यक्रम का उद्देश्य कांग्रेस कार्यकर्ताओं को जन-जन से जोड़ना तथा जनता की समस्या के निवारण हेतु किया गया है। इसके उपरांत एका के जेड़ा में प्रभातफेरी निकाली गई और सैनिक के परिजनों का सम्मान किया गया। तथा किसानों और युवाओं के साथ संवाद किया गया। इस अवसर पर पूर्व जिलाध्यक्ष धर्म सिंह यादव ने कहा 2022 में जनता उत्तर प्रदेश में कांग्रेस के नेतृत्व में सरकार बनाएंगे।

Read More »

हरचंदपुर सीएचसी और डिघौरा पीएचसी को मिला स्वच्छता और सुंदरता के लिए प्रथम अवार्ड

मुख्यचिकित्सा अधिकारी ने की अधीक्षक डॉ.शरद कुशवाहा सहित कर्मचारियों की सराहना 
हरचंदपुर/रायबरेली,पवन कुमार गुप्ता।   प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र डिघौरा को कायाकल्प अवार्ड के अंतर्गत जिले में प्रथम स्थान आने पर अधीक्षक डॉ शरद कुशवाहा को सम्मानित किया गया वहीं मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. वीरेंद्र सिंह ने भी अधीक्षक सहित सभी कर्मचारियों को बधाई दी।कायाकल्प के एसटीओ रविकांत सिंह ने अधीक्षक शरद कुशवाहा की सराहना करते हुए कहा कि वह अपने कार्यकाल के इसी वित्तीय वर्ष में हरचंदपुर सीएचसी और डिघौरा पीएचसी दोनों को कायाकल्प अवार्ड से सम्मानित करा कर हरचंदपुर का नाम जिले और प्रदेश में रोशन किया है। डिघौरा पीएचसी पर डॉ.फहीम अख्तर,डॉ.राजेश पांडे स्टाफ नर्स गरिमा मिश्रा संगीता यादव,वार्ड आया कमला को सीएचसी अधीक्षक डॉ.शरद कुशवाहा ने बधाई दी और मनोबल बढ़ाया साथ ही कहा कि हम लोग आगे भी ईमानदारी और कर्तव्य निष्ठा से मरीजों की सेवा करके और परिसर की स्वच्छता में अच्छा प्रदर्शन करेंगे। मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ.वीरेंन्द्र सिंह ने हरचंदपुर सीएचसी अधीक्षक डॉ. शरद कुशवाहा सहित सभी कर्मचारियों के कार्यों की सराहना करते हुए जनपद के अन्य कर्मचारियों को ऐसे ही कार्य करने की बात कही है।

Read More »

बदमाशों ने राजमार्ग के सवैया तिराहे पर जमकर की दबंगई और जानलेवा हमला

क्षेत्र में ढलने वाली हर एक शाम अपराध की कहानी लिखती है,कौन सा गांव चोरी की घटना का या बदमाशों के हमले का शिकार होगा पता नहीं..?
रायबरेली,पवन कुमार गुप्ता| जनपद के कोतवाली ऊंचाहार के क्षेत्र में जिस तरह से आए दिन चोरी डकैती जानलेवा हमलों का सिलसिला लगातार जारी है उससे यह ज्ञात होता है कि आगामी विधानसभा चुनाव को अब कुछ ही महीने शेष हैं।इस बार कोतवाली क्षेत्र ऊंचाहार में खोजनपुर ग्रामसभा के प्रधानपति एवं उनके साथियों पर देर शाम बदमाशों ने किया जानलेवा हमला।हमलावरों द्वारा ऐसा संगीन जुर्म जिसमें घायल हुए प्रधान पति और उसके भाई को गंभीर चोटें आई हैं एवं थोड़ी देर बाद ही उन्हें हमलावरों ने मोखरा गांव निवासी सचिन पांडेय पर हमला किया जिससे वह खून से लथपथ हुए और सिर पर गहरे घाव लिए हुए कोतवाली पहुंचे ।बतातें चलें कि अभी हाल ही में हुए पंचायत चुनाव में नवनिर्वाचित महिला प्रधान रांची गुप्ता जिन्होंने भारी मतों से विजई होकर एक रिकॉर्ड कायम किया था|

Read More »

 जिले की धरोहर एवं आस्था के केंद्र का शुरू हुआ जीर्णोद्धार

रायबरेली,पवन कुमार गुप्ता|चंदापुर स्टेट के बड़े राजा के अथक प्रयासों से आखिरकार जनई स्थित प्राचीन मंदिर सीतारामन राजा जनमेजय सर्प यज्ञ स्थल के सुंदरीकरण क़ो शासन द्वारा पर्यटन विभाग क़ो प्रथम किस्त जारी कर दी गई है।जिससें मंदिर में निर्माण कार्य का प्रारंभ हो गया।जिले क़ी धरोहर एवं आस्था का केन्द्र स्थल सीतारामन मंदिर में निर्माण कार्य शुरू होने पर क्षेत्रीय लोगो ने बड़े राजा के प्रयास क़ी सराहना क़ी हैं।   बताते चलें कि विगत तीन माह पूर्व चंदापुर स्टेट के बड़े राजा कौशलेन्द्र प्रताप सिंह द्वारा जनई स्थित पूज्य स्थल सीतारामन मंदिर के सौंदर्यीकरण एवं पर्यटन विकास क़ो लेकर मुख्यमन्त्री योगी आदित्यनाथ से मुलाकात की गई थी।जिस पर मुख्यमन्त्री के निर्देश पर पर्यटन विभाग द्वारा प्रशासनिक स्वीकृति हेतु शासन क़ो उनसठ लाख चौसठ हजार का स्टीमेट दिया गया।जिस पर शासन द्वारा गुरुवार को मंदिर के सौंदर्यीकरण के लिए उनतीस लाख बयासी हजार रुपए क़ी प्रथम किस्त जारी की गई हैं। जिसके तहत मंदिर,बाउंड्रीवाल,हवन कुंड,झील,परिसर आदि का सौंदर्यीकरण किया जाना हैं।कोरोना काल में स्वास्थ्य-व्यवस्था हेतु निजी खर्चे से जिले भर में मददगार साबित हुए बड़े राजा कौशलेंद्र प्रताप सिंह के इस प्रयास की क्षेत्रीय लोगो द्वारा हर ओर प्रशंसा क़ी जा रही है।मऊ निवासी राजकुमार उर्फ मोगा सिंह ने कहा कि प्राचीन धरोहरों क़ो सुरक्षित करने का यह भागीरथ प्रयास बड़े राजा साहब की बदौलत ही संभव हो सका है।सुरेंद्र शर्मा(जनई निवासी)ने बताया कि बड़े राजा साहब की बदौलत अब प्रदेश में राजा जनमेजय सर्प यज्ञ स्थल भी प्रमुख पर्यटन स्थल के रुप में जाना जाएगा।इस दौरान उपेंद्र सिंह(सोनू राजा),छोटे राजा हर्षेद्र सिंह,बृजेन्द्र सिंह(बन्नू राजा),अर्जुन सिंह,भोलू सिंह,जनमेजय सिंह,दीप नरायन सिंह, शिवनायक सिंह,सुरेश सिंह,अशोक सिंह,रामसागर सिंह, जीतू शुक्ला,उपेंद्र पाल,राजकुमार(प्रधान डोमापुर),उमेश कुमार(ज्योना),मोनू पासवान(दौतरा)सहित क्षेत्रीय लोगो ने बड़े राजा का आभार व्यक्त किया हैं।

Read More »

सद्भावना दिवस के रूप में मनाया गया पूर्व प्रधानमंत्री का जन्म दिवस

महाराजगंज/रायबरेली,पवन कुमार गुप्ता|शासन के दिशा निर्देश पर पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय राजीव गांधी के जन्म दिवस को तहसील कर्मियों ने सदभावना दिवस के रुप में मनाया।तहसील सभागार में आयोजित कार्यक्रम मे भूतपूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय राजीव गांधी के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित करने के बाद उपजिलाधिकारी सविता यादव ने बताया कि शासन के दिशा-निर्देश पर हम लोगों द्वारा आज 20 अगस्त को भूतपूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय राजीव गांधी के जन्मदिवस को सद्भावना दिवस के रूप में मनाया गया। सदभावना दिवस का मतलब सभी धर्म,भाषा और क्षेत्र के लोगों के मध्य राष्ट्रीय एकीकरण व संप्रदायिक सद्भाव को बढ़ावा देना है और सद्भावना दिवस मनाए जाने का उद्देश्य यह भी है कि लोगों में हिंसा की प्रवृत्ति दूर हो और दया के भाव का विकास हो वहीं मेरे द्वारा तहसील सभागार में समस्त कर्मचारियों को शपथ भी दिलाई गई।इस मौके पर तहसीलदार रिचा सिंह,अंजनी बाजपेयी, विकास कुशवाहा,संदीप सिंह,संदीप मिश्रा लेखपाल प्रीति गुप्ता,अर्चना प्रिया सिंह,दर्शिता श्रीवास्तव, संगीता यादव,चंद्रमोहन आदि कर्मचारी उपस्थित रहे।

Read More »

नम आंखों के साथ सुपुर्द-ए-खाक किए गए ताजिए

परशदेपुर/रायबरेली,पवन कुमार गुप्ता| जनपद के सलोन तहसील क्षेत्र के परशदेपुर कस्बे में 10वीं मोहर्रम पर शिया समुदाय के लोगो ने मजलिस मातम करते हुए ताज़िया को कर्बला में दफन कर दिया।शुक्रवार को परशदेपुर में दर्जनों ताज़ियों को कर्बला में दफन कर दिया गया। 10वीं मोहर्रम को जहां शिया धर्म के लोगो ने इमामबाड़े में हांथ का मातम और जंजीर का मातम करते हुए ताजिया कर्बला में दफन किया वही सुन्नी भाइयों ने भी हज़रत मुहम्मद साहब के नवासे इमाम हुसैन को ताज़िया रखकर नज़राने अकीदत पेश किया।बताते चलें कि मंगलवार को परशदेपुर कस्बे में मुस्लिम भाइयो ने हर साल की तरह इस साल भी इमाम हुसैन और उनके बहत्तर शहीदो की याद में 10 वीं मोहर्रम को एहतराम के साथ ग़मगीन माहौल में बड़े इमामबाड़े व छोटे इमामबाड़े से सुबह 10बजे अलम,ताज़िया और ज़ुल्जनाः के साथ मातम किया।इसके बाद ताज़िया को कर्बला में दफन कर दिया।
        बतातें चले कि इस साल कोरोना महामारी को देखते हुए सरकार ने कोविड गाइड लाइन के तहत मोहर्रम मनाने की इजाज़त दी थी।मजलिस के दौरान मौलाना ने बताया कि इमाम हुसैन कर्बला में इस्लाम और इंसानियत को बचाने के लिए भूखे प्यासे शहीद हो गए थे लेकिन उन्होंने ज़ुल्म के आगे अपना सर नही झुकाया।कर्बला में इमाम हुसैन और उनके 72 साथियों की शहादत की याद में हम मोहर्रम मनाते है।मौलाना ने जब इमाम हुसैन के मसाएब बताए तो वहां माहौल ग़मज़दा हो गया और लोग रोने लगे।इसके अलावा हैदर अली और डॉ.आमिर रिज़वी ने “शब्बीर का मातम होगा सदा,ज़ंजीर का मातम होगा सदा”ये इब्ने अली का मातम है,औलादे नबी का मातम है” नोहे पर बच्चे बूढ़े और जवानों ने जंजीर का मातम किया।नौहे के बाद अजादारों की या हुसैन या अलविदा की सदाये बुलंद होती रहीं।मातम के बाद ताज़िया अपने ख़दीमी रास्तो से होते हुए कर्बला की ओर चल दिये छोटे इमामबाड़े का ताजिया मटरवा चौराहे के पास कोल्ड स्टोर के पीछे कर्बला में दफन किया गया वहीं बड़े इमामबाड़े का ताजिया गेवडे मैदान के पास कर्बला में दफन किया गया।
    इस बीच प्रशासन की तरफ से जनपद में हर जगह सुरक्षा व्ववस्था चाक चौबंद रही ।सुरक्षा को देखते हुए प्रशासन पूरी तरह मुस्तैद रहा।चौकी प्रभारी पंकज राज शरद अपने पुलिस बल के साथ जगह जगह पर निगरानी करते रहे।इसके अलावा राजस्व विभाग से कानून गो आदित्य कुमार मौर्य और लेखपाल मुकेश कुमार भी ताज़िया दफन होने तक साथ रहे।इस मौके पर अंजुमन के सेक्रेटरी इतरत नक़वी,सभासद शम्सी रिज़वी, हैदर अली,राशिद नक़वी,बाबर हादी,आरिफ मेहदी,परवेज़,तालिब अब्बास ,मो. हैदर वसी रज़ा,पूर्व सभासद शोफ़ी रिज़वी,सभासद हसन ग़ुलाम कासिम खान,नाहीद सलमानी,इसके अलावा काफी संख्या में लोग मौजूद रहे और अंत मे सेक्रेटरी इतरत नक़वी और सभासद एड्वोकेट शम्सी रिज़वी ने प्रशासन व जुलूस में आए हुए तमाम लोगों का शुक्रिया अदा किया।

Read More »

भाजपा पिछड़ा मोर्चा के जिला अध्यक्ष बनाए जाने पर राधेश्याम सोनी का हुआ स्वागत

रायबरेली,पवन कुमार गुप्ता| भारतीय जनता पार्टी रायबरेली से पूर्व जिला महामंत्री ओबीसी मोर्चा राधेश्याम सोनी को ओबीसी मोर्चा का जिला अध्यक्ष बनाए जाने पर जिलाध्यक्ष रामदेव पाल क्षेत्रीय मंत्री ओबीसी मोर्चा अभिलाष चंद्र कौशल,पूर्व क्षेत्रीय उपाध्यक्ष पशुपति शंकर वाजपेई,जिला महामंत्री अमरेश सिंह मौर्य,शरद सिंह,जिला मंत्री विवेक शुक्ला, व्यापार प्रकोष्ठ सह संयोजक राजेश अग्रवाल,मीडिया प्रभारी विजय बाजपेई,सभासद विश्व प्रकाश पाठक, अनुभव मिश्रा,अंकुश दीक्षित,एजाज अहमद सहित भारी संख्या में भाजपाइयों ने किया राधेश्याम सोनी का स्वागत।इस अवसर पर राधेश्याम सोनी ने कहा कि इस संगठन के हित में एवं कार्यकर्ताओं के हित में जो भी निर्णय लेना पड़ेगा लूंगा एवं संगठन को मजबूती देने का कार्य करूंगा और विश्वास दिलाया कि आने वाले विधानसभा चुनाव में पिछला मोर्चा हर विधानसभा में अपनी भागीदारी सुनिश्चित कर जनपद के सभी विधानसभा सीटों पर भाजपा की जीत दर्ज कराएगा।अवध क्षेत्र के क्षेत्रीय मंत्री ओबीसी मोर्चा अभिलाष चंद्र कौशल ने कहा कि राधे श्याम सोनी की संगठन के प्रति निष्ठा एवं समर्पण का परिणाम है कि राधेश्याम सोनी के नेतृत्व में पिछला मोर्चा जिले में नए आयाम स्थापित करेगा।

Read More »