Thursday, November 28, 2024
Breaking News

कौशल भारत,कुशल भारत के तहत प्रशिक्षित किए जाएंगे युवा 

रायबरेली।  विकासखंड सलोन के अंतर्गत ग्राम गद्दीपुर स्थित ज्योति पब्लिक इंटरमीडिएट कॉलेज में राष्ट्रीय कृषि एवं ग्रामीण विकास बैंक के अंतर्गत कौशल भारत, कुशल भारत के तहत प्रशिक्षित राजमिस्त्रीयों को पूर्व प्रमुख निर्मला देवी के द्वारा प्रमाण पत्र वितरित किए गए।इस प्रकार इस सेंटर पर इलेक्ट्रीशियन का प्रशिक्षण भी सुचारू रूप से संचालित किया जा रहा है।संचालन ट्रेनर अमित जी, धुन्नर पाल ,राधेश्याम पाल,विनय तिवारी के कुशल संचालन में संचालित हो रहा है।अतिथियों का पूर्व प्रधान एवं सेंटर इंचार्ज कुलदीप सिंह द्वारा सम्मान किया गया एवं आभार व्यक्त किया गया।सेंटर इंचार्ज कुलदीप सिंह द्वारा बताया गया कि 18 से 45 वर्ष तक हाई स्कूल पास युवा नि:शुल्क प्रशिक्षण नामांकन के उपरांत प्राप्त कर सकते|

Read More »

ससुरालियों ने मासूम संग विवाहिता को घर से निकाला

हमीरपुर। मुख्यालय के अमन शहीद मोहल्ले में ससुराली जनों ने विवाहिता को मारपीट कर घर से बाहर निकाल दिया। विवाहिता अपने मासूम बच्चे के साथ 2 दिन तक घर के बाहर बैठी रही किंतु ससुराली जनों को  उस पर जरा भी तरस नहीं आया। महिला ने महिला थाना अध्यक्ष को शिकायती  देकर ससुराली जनों पर कार्रवाई करने की मांग की है। महिला का कहना है कि उसकी आर्थिक स्थिति ऐसी नहीं है कि वह किराए का मकान लेकर रह सके। नगर के अमन  शहीद मोहल्ला निवासी आरती पत्नी राजेश महिला थाने में शिकायती  पत्र देकर बताया कि 9 वर्ष पूर्व उसकी शादी राजेश पुत्र छोटेलाल निवासी अमन शहीद थाना कोतवाली के साथ हिंदू रीति रिवाज के अनुसार हुई थी उसने बताया कि शादी के कुछ दिन तक सब कुछ ठीक रहा किंतु उसके पश्चात ससुराली जन उसके ससुर छोटेलाल जो एक सेवानिवृत्त कर्मचारी हैं व सास विमला उकजाने पर उत्पीड़न शुरू हो गया। आरती ने बताया कि वह एक बेटे की मां भी बन चुकी है बेटा होने के बाद ससुराली जनों का उत्पीड़न और भी बढ़ गया 2 दिन पूर्व ससुराली जनों ने उसे मारपीट कर बच्चे के साथ घर से बाहर निकाल दिया। 2 दिन से वह अपने ससुराल के मकान के बाहर दरवाजे में बैठी रही किंतु ससुराली जनों को उस पर व उसके मासूम बच्चे पर दया नहीं आई। महिला ने बताया कि सास  व ससुर के उत्पीड़न से वह आजिज आ चुकी है। महिला ने बताया कि उसके ससुर स्वास्थ्य विभाग के सेवानिवृत्त कर्मचारी हैं। और शराब पीने के आदी हैं। उसने बताया कि वह शराब पीने के बाद वह आए दिन घर में हंगामा करते हैं। महिला ने कहा कि उनकी आर्थिक स्थिति अच्छी नहीं है कि वह किराए के मकान में रह सके महिला ने अपनी ससुराल के मकान में रहने की जगह दिलाए जाने की मांग की। केंद्र व प्रदेश की सरकार महिला सशक्तिकरण के बड़े-बड़े दावे करती है किंतु एक पीड़ित महिला न्याय के लिए आज भी दर-दर भटक रही है। पीड़ित महिला आरती के प्रकरण की जानकारी भाजपा महिला मोर्चा की क्षेत्रीय उपाध्यक्ष शकुंतला निषाद व नीलम बाजपेई को जब इसकी जानकारी हुई तो वह पीड़ित महिला से मिलने के लिए उसके ससुराली जनों से वार्ता करने के लिए उसके घर पहुंची। किंतु ससुराली जनों ने महिला मोर्चा के पदाधिकारियों से कोई बातचीत नहीं की। महिला मोर्चा की पदाधिकारियों ने पीड़िता को न्याय दिलाने का संकल्प जताया है।

Read More »

उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने जनपद को दी चहुमुंखी विकास की सौगात

उपमुख्यमंत्री ने 684 करोड़ों की परियोजनाओं का किया लोकार्पण/शिलान्यास

हमीरपुर। वर्तमान केंद्र व प्रदेश सरकार बुंदेलखंड सहित संपूर्ण प्रदेश के चहुंमुखी विकास के लिए समर्पित है। केंद्र व प्रदेश सरकार विभिन्न विकास परक परियोजनाओं के शिलान्यास करने के साथ ही उसका उद्घाटन करने का भी कार्य कर रही है तथा वर्तमान में विकास कार्य कागजों पर नहीं अपितु धरातल पर दौड़ रहा है। उपरोक्त विचार उप मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश केशव प्रसाद मौर्य द्वारा आज जनपद हमीरपुर में उनके प्रस्तावित भ्रमण कार्यक्रम के दौरान पुलिस परेड ग्राउंड हमीरपुर में आयोजित कार्यक्रम में व्यक्त किए गए। इस अवसर पर उपमुख्यमंत्री ने हमीरपुर जनपद में लोक निर्माण विभाग के रु0 172.26 करोड़ के 69 कार्यों (250 किमी), विश्व बैंक झाँसी खंड के रुपए 350 करोड़ की लागत से 73 किमी लंबाई के सड़क निर्माण कार्य का शिलान्यास किया तथा पीडब्ल्यूडी के अंतर्गत 146 करोड़ के 116 किमी के 23 कार्यों, सेतु निगम के 15.73करोड़ के कार्यों का शिलान्यास किया। इस प्रकार उन्होंने कुल 684 करोड़ की लागत के 439 किमी के 94 परियोजनाओं का लोकार्पण व शिलान्यास किया।

Read More »

खून की कमी से पीडित महिला को बारिश में भीगते बिंवार से खून देने आयें अतुल सिंह

हमीरपुर। समाजसेवी अशोक निषाद गुरू ने बताया कि आज कैथी गांव निवासी गरीब महिला जहरी पत्नी कल्लू वर्मा जिनको बीमार होने पर हमीरपुर जिला अस्पताल मे भर्ती कराया गया था। जहां उनकी जांच हुई व रिपोर्ट में खून की कमी निकली। जिस पर पीडित के पति खून के लिये ब्लड बैंक गये जहां बी पांजिटिव ग्रुप का खून न होने पर वह निराश हो गये। जिसकी सूचना बुंदेलखंड रक्तदान समिति को मिली। सूचना मिलने पर समिति के लोग भर्ती वार्ड पहुंच महिला का हाल चाल जाना व खून के लिये समिति के मीडिया प्रभारी अंकुर पाण्डेय ने अपने मित्र से संपर्क किया तो दोस्त ब्लड देने को तैयार हो गया व फौरन बिवांर से बाइक से हमीरपुर के लिये निकले। रास्ते में बारिस होने पर भी वह भींगते हुये अस्पताल पहुंचे व पीडित के लिये एक यूनिट बी पांजिटिव ब्लड डोनेट किया। ऐसे साहसिक रक्तदानी को समिति दिल से सल्यूट करती है। इस मौके पर समिति सहयोगी प्रीति अशोक निषाद, अंकुर पाण्डेय, दीक्षा सिंह, मनीष कुशवाहा मौजूद रहे।

Read More »

राजीव गांधी के जन्म दिवस सद्भावना दिवस आयोजित

हमीरपुर। पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय राजीव गांधी के जन्म दिवस सद्भावना दिवस के अवसर पर आज पुलिस अधीक्षक कमलेश दीक्षित द्वारा पुलिस कार्यालय व पुलिस लाइन के समस्त अधिकारियों/कर्मचारियों को शपथ दिलाई गई कि जाति, संप्रदाय, क्षेत्र, धर्म अथवा भाषा का भेदभाव किए बिना सभी भारत वासियों की भावनात्मक एकता और सद्भावना के लिए कार्य करूंगा/करूंगी। इस अवसर पर अपर पुलिस अधीक्षक हमीरपुर, प्रतिसार निरीक्षक हमीरपुर, वाचक पुलिस अधीक्षक हमीरपुर व पीआरओ पुलिस अधीक्षक व अन्य संबंधित पुलिसकर्मी हमीरपुर मौजूद रहे

Read More »

आंल इंडिया फोटोग्राफर संघ ने उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य को सौंपा ज्ञापन

हमीरपुर। आंल अंडिया फोटोग्राफर संघ ने उपमुख्यमंत्री को ज्ञापन सौंप बताया कि आज के परिवेश में फोटोग्राफी इतना व्यापक और महत्वपूर्ण है कि इसके बिना विश्व की परिकल्पना भी संभव नही है। फिर भी इस कला के छायाकार फोटोग्राफर आज सरकार और समाज से उपेक्षित है। सरकार से उचित कला का दर्जा दिला सरकारी योजनाओं का लाभ दिला फोटोग्राफर की समस्यायें दूर की जाये। समस्त देश का फोटोग्राफर आपका आभारी रहेगा।

Read More »

 समाजवादी साइकिल यात्रा का सलोन में हुआ जोरदार स्वागत

सलोन/रायबरेली,पवन कुमार गुप्ता|  आगामी विधानसभा चुनाव की तैयारियां हर पार्टियों की तरफ से तेज हो रही है जिसमें समाजवादी पार्टी की तरफ से लगातार साइकिल यात्रा जारी है।जिसके जरिए हर क्षेत्र में ग्रामीणों से मिलकर पार्टी को मजबूत किया जा रहा है। इसी क्रम में आज समाजवादी साइकिल की यात्रा सलोन पहुंची| जिसका सपा नेता एवं पूर्व जिला पंचायत सदस्य संतराम पासी के नेतृत्व में जोरदार स्वागत किया गया।उत्तर प्रदेश के संत कबीर नगर जनपद से प्रारम्भ होकर 52 जनपदों का भ्रमण करते हुए यह साइकिल यात्रा आज जनपद रायबरेली पहुंची। इस साइकिल यात्रा का समापन शेष बचे जनपदों का भ्रमण कर लखनऊ पार्टी कार्यालय में किया जाएगा।साइकिल यात्रा लेकर पहुंचे प्रचारक रणविजय सिंह एवं अरविंद सिंह का सलोन में सपा नेताओं द्वारा जोरदार स्वागत किया गया साइकिल यात्रा के प्रचारक रणविजय सिंह ने बताया कि उनका उद्देश्य संपूर्ण उत्तर प्रदेश में समाजवाद की अलख जगाना है एवं पूर्व मुख्यमंत्री एवं समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव द्वारा किए गए कार्यों को जन-जन तक पहुंचाना है एवं सन 2022 में उत्तर प्रदेश में अखिलेश यादव के नेतृत्व में पूर्ण बहुमत की सरकार बनाना है।

Read More »

केडीए उपाध्यक्ष ने सिग्नेचर ग्रीन्स का किया औचक निरीक्षण

कानपुर। विकास नगर स्थित केडीए की महत्वाकांक्षी परियोजना सिग्नेचर ग्रीन्स का केडीए उपाध्यक्ष अरविन्द सिंह ने औचक निरीक्षण कर परियोजना में हो रहा निर्माण कामर्शियल एवं रेजिडेंशियल की गुणवत्ता की जाँच की साथ ही फ्लैटों का कार्य समय से पूरा करने के निर्देश दिए| उपाध्यक्ष ने मॉडल फ्लैट दिखाने के लिए प्राधिकरण कर्मचारियों की नियुक्ति तथा आवंटियों को किसी प्रकार की समस्या न हो इसके भी निर्देश दिए ।

Read More »

कानपुर प्रेस क्लब महामत्री कुशाग्र पांडेय को प्रतीक चिन्ह देकर किया सम्मानित

कानपुर। पत्रकारिता जगत में अपनी कलम से समाज में फैली अच्छाई और बुराई को उजागर करने वाले पत्रकारों का सम्मान कानपुर की महापौर प्रमिला पांडेय ने किया कानपुर प्रेस क्लब के संस्थापक की जयंती के अवसर पर आयोजित सम्मान समारोह में कानपुर प्रेस क्लब के महामत्री कुशाग्र पांडेय को प्रतिक चिन्ह देकर उनका मान बढ़ाया गया। इस दौरान महापौर ने बताया कि प्रेस क्लब के महामंत्री का स्वागत करने का सौभाग्य मिला है।उन्होंने सभी पत्रकार बंधुओ को सम्बोधित करते हुए कहा की पत्रकार की कलम में बहुत दम होती है। उन्होंने पत्रकार मित्रो से अनुरोध किया कि सभी पत्रकार मित्र ईमानदारी से काम करे। जिससे उनकी गरिमा बनी रहे।

Read More »

कर्बला के शहीदों की याद में किया गया खीर वितरण

कानपुर। मोहर्रम की दसवीं तारीख पर शहीदों की याद में सपा महिला प्रदेश सचिव उजमा इकबाल सोलंकी ने शुक्रवार को खीर वितरण किया। उज़्मा इकबाल सोलंकी ने छावनी विधानसभा विभिन्न क्षेत्र बाबू पुरवा सुजातगंज अजीतगंज बेगम पुरवा तथा जाजमऊ समेत विभिन्न इलाकों में अपने समर्थकों के साथ लोगों को मोहर्रम के विषय में जानकारी दी उन्होंने बताया कि आज से 14 सौ साल पहले पैगंबर इस्लाम हजरत मोहम्मद सल्लल्लाहो ताला अलेही वसल्लम के नवासे हजरत इमाम हुसैन समेत इराक के मैदान ए कर्बला में 72 लोगों को यजीदी फौज ने शहीद कर दिया था। वह भूखे प्यासे शहीदाने ए करबला में इस्लाम का परचम बुलंद रखा। इस अवसर पर महिला प्रदेश महासचिव उज़्मा इकबाल सोलंकी, हाजी हसन सोलंकी, हाजी एहसान सोलंकी, मुमताज मंसूरी, ऐजाज शाह, अयाज खान, ऋषि पाल इरफान खान, राज,सिम्पल सिंह आदि लोग रहे।

Read More »