Thursday, November 28, 2024
Breaking News

राष्ट्रपति ने डिफेंस सर्विसेज स्टाफ कॉलेज, विलिंगटन के 77वें स्टाफ कोर्स के छात्र अधिकारियों को संबोधित किया

राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने आज तमिलनाडु में डिफेंस सर्विसेज स्टाफ कॉलेज, विलिंगटन के 77वें स्टाफ कोर्स के छात्र अधिकारियों को संबोधित किया
नई दिल्ली। इस अवसर पर अपने संबोधन में राष्ट्रपति ने कहा कि हमारे देश के सशस्त्र बल हमारे महान राष्ट्र के सर्वाधिक सम्मानित संस्थाओं में शामिल हैं। अपने अथक प्रयासों तथा महान बलिदानों के बल पर इन्होंने देशवासियों से सम्मान प्राप्त किया है। उन्होंने युद्ध एवं शांति के समय राष्ट्र को अमूल्य सेवाएं प्रदान की हैं। आंतरिक एवं बाहरी सुरक्षा की चुनौतियों का सामना करने के साथ-साथ प्राकृतिक आपदाओं के समय भी उन्होंने समर्पण एवं साहस के साथ अपने कर्तव्यों का निर्वाह किया है।

Read More »

जिला बदर अपराधी द्वारा अपराध को अंजाम देने की सूचना के बाद जागा प्रशासन

कई सालों से थाने में तैनात पुलिस कर्मियों का ध्वस्त हो रहा मुखबिर नेटवर्क
ऊंचाहार/रायबरेली। जिलाधिकारी द्वारा जिला बदर किए गए शातिर अपराधी को पुलिस ने उसके गांव से उस समय गिरफ्तार किया जब उसने एक परिवार के कई सदस्यों को लहूलुहान कर दिया था। जब पीड़ितों ने डायल 112 पर सहायता के लिए सूचना दिया तब मौके पर पहुंची डायल 112 ने दो लोगों अखिलेश पुत्र संत लाल और वीरेंद्र पुत्र कामता को लाकर थाने में बिठाया। सूचना देने वाला पीड़ित परिवार एम्बुलेंस द्वारा ऊंचाहार सीएचसी पहुंचा जहां पर प्राथमिक उपचार के बाद हमले में गंभीर रूप से घायलों को जिला अस्पताल के लिए रेफर किया गया।बताते चलें कि बीती शाम कोतवाली क्षेत्र के गांव पट्टी रहस कैथवल निवासी वीरेंद्र पुत्र कामता ने अखिलेश पुत्र संत लाल को और उनकी पत्नी को मार पीट रहा था तभी बीच बचाव करने गए देश राज पुत्र लालता ने लड़ाई बंद करवाकर अपने घर पर आ गए।

Read More »

यौन शोषण से बच्चों को बचाएं

आजकल बच्चों के साथ हो रहे शारीरिक उत्पीड़न के किस्से बहुत ज़्यादा देखने, सुनने में आ रहे है। मासूम बच्चों के साथ होनी वाली शारीरिक उत्पीड़न की घटनाएं मन को झकझोर कर रख देने वाली होती है। बच्चें ना कह पाते है, न सह पाता है। बच्चों की इस दशा के पीछे जिम्मेदार माता-पिता की लापरवाही जिम्मेदार होती है। बच्चों को नौकर के भरोसे छोड़ देना, या पिड़ीत बच्चों के मनोभाव को नजरअंदाज करना ठीक नहीं होता। अगर माँ-बाप दोनों कामकाजी है और बच्चों को नौकर के भरोसे छोड़कर जाते है तो घर पर सीसी टीवी कैमरे लगाईये ताकि आपके पीछे बच्चे को किस हालात में रखा जाता है ये पता चले।

Read More »

हत्या के 04 माह में रूरा पुलिस के हाथ नहीं आया हत्यारा

रूरा/कानपुर देहात। रसूलाबाद तहसील क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम मुरलीपुर थाना रूरा के निवासी कपिल सिंह(21) के हत्यारे को रूरा थाना की पुलिस 04 माह में नहीं खोज पाई है। मालूम हो कि कपिल सिंह की हत्या बीते 29 मार्च 2021 को हुई थी। घटना 04 माह बीत जाने के बाद भी पुलिस निष्क्रिय बनी हुई है। हत्यारे पुलिस गिरफ्त से बाहर घूम रहे हैं। दिवंगत कपिल के पिता लोकेंद्र सिंह ने कई बार इसकी गुहार पुलिस अधिकारियों से लगाई है। परिवारीजनों के अनुसार कपिल की किसी से कोई जाति दुश्मनी भी नहीं थी। कपिल सिंह मानसिक रूप से कमजोर था बीते 04 माह पूर्व 29 मार्च होली के दिन घर से कही लापता हो गया था। लापता होने के बाद काफी खोजबीन करने पर कही कोई पता नहीं चलने पर पुलिस की सहायता मांगी गई लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई।

Read More »

नौकरी का झांसा देकर महिला को बंधक बनाकर किया दुष्कर्म

कानपुर। शहर में महिला को नौकरी दिलाने का झांसा देकर बंधक बनाकर दुष्कर्म के मामले में रिपोर्ट नही दर्ज होने से खाकी से हताश हुई पीड़िता का आरोप है कि जूही पुलिस घटना के 1 माह से अधिक समय बीत जाने के बाद भी उसकी रिपोर्ट नही दर्ज कर रही है। आपको बता दे कि पीड़िता को रेलवे में तैनात महिला कर्मी ने रेलवे में नौकरी लगवाने का झांसा देकर बीती 30 जून को बच्चों समेत उसे अपने साथ ले गई और सभी को बंधक बना लिया। साथ ही उसके जेवरात भी हड़प लिया। इस दौरान महिला के बेटे व उसके करीबी ने उनके साथ कई बार दुष्कर्म किया। घटना की शिकायत करने पर जान से मारने की धमकी दी। इतना ही नही आरोपित की बेटी उन्हें दिल्ली ले जाकर बेचने की तैयारी में थी। इस बीच आरोपित उनके दिव्यांग बेटे से स्टेशन पर भीख मंगवाते थे और भीख में मिले पैसे भी छीन लेते थे। जिसका विरोध करने पर आरोपित उनकी बेटी से अश्लील हरकत करते थे और अंधा करके भीख मंगवाने की धमकी देते थे।

Read More »

जनपद में 5 अगस्त को भव्यता वे साथ आयोजित किया जाएगा अन्न महोत्सव

अन्न महोत्सव में राशन लेने वाले लाभार्थियों को सूचना विभाग के द्वारा विशेष रूप से तैयार किए गए बैग में दिया जाएगा निःशुल्क राशन

हमीरपुर। संपूर्ण प्रदेश सहित जनपद में 5 अगस्त को आयोजित होने वाले अन्न महोत्सव की तैयारियों के दृष्टिगत एक महत्वपूर्ण बैठक का आयोजन जिलाधिकारी डा. ज्ञानेश्वर त्रिपाठी की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार कक्ष में संपन्न हुई। इस मौके पर जिलाधिकारी डा. ज्ञानेश्वर त्रिपाठी ने अन्न महोत्सव की तैयारियों की समीक्षा करते हुए समस्त संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया कि जनपद में अन्न महोत्सव को एक पर्व/उत्सव के रूप में मनाया जाए। इसके लिए कल तक सभी तैयारियां पूर्ण कर ली जाएं। इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने बताया कि अन्न महोत्सव का उद्देश्य लाभार्थियों एवं आमजन तक निःशुल्क अन्न योजना का प्रचार प्रसार करना है। ताकि लोग इसके बारे में जागरूक हो सके तथा इसका लाभ प्राप्त कर सकें।

Read More »

जुंआ खेलते 4 जुंआरी गिरफ्तार, 3.220 रुपये बरामद

हमीरपुर।  बिंवार पुलिस द्वारा अभियुक्तगण अरुण कुमार प्रजापति पुत्र द्रिगपाल प्रजापति उम्र 25 वर्ष, वरदानी प्रजापति पुत्र मूलचंद प्रजापति उम्र 24 वर्ष, अनूप वर्मा पुत्र भवानीदीन बर्मा उम्र 30 वर्ष, बबलू वर्मा पुत्र रामदास वर्मा उम्र 35 वर्ष ग्राम खड़ेहीजार में हार-जीत की बाजी लगाकर जुंआ खेलते हुए 52 अदद ताश पत्ते व 2800 रुपये मालफड़ व 420 रुपए जामा तलाशी के साथ गिरफ्तार किया गया तथा उपरोक्त अभियुक्तगण के विरूद्ध थाना स्थानीय पर मुअसं. 167/2021 धारा 13 जुंआ अधिनियम का अभियोग पंजीकृत कर विधिक कार्यवाही की गयी। पुलिस टीम में उपनिरीक्षक अनुग्रह नारायण मौर्य, कांस्टेबल नरेन्द्र सिंह, प्रसून पांडे, सचिन कुमार शामिल रहे।

Read More »

चार जुंआरी गिरफ्तार, 10,480 रुपये बरामद

हमीरपुर। थाना मौदहा पुलिस द्वारा मुखबिर की सूचना के आधार पर ताश पत्तो के जरिए हार जीत की बाजी लगाकर जुंआ खेल रहे चार जुंआरियों को मौके से गिरफ्तार कर लिया गया। जबकि 5 व्यक्ति भागने में सफल रहे। उपरोक्त के विरुद्ध मुकदमा पंजीकृत कर वैधानिक कार्यवाही की गई। अभियुक्त के कब्जे से मालफड़ से 9420 रुपए व जामा तलाशी 1060 रुपए (कुल 10,480 रुपए) व 52 अदद ताश पत्ता बरामद हुये है। गिरफ्तार हुये अभियुक्तो में मुजीब पुत्र मुइनुद्दीन निवासी हुसैनिया मौदहा हमीरपुर, नजरुद्दीन पुत्र बदरुद्दीन निवासी पूर्वी तरौस मौदहा हमीरपुर, नौशाद पुत्र रहमतुल्लाह चौधराना मौदहा हमीरपुर, खलील अहमद पुत्र सुल्तान अहमद निवासी पूर्वी तरौस मौदहा हमीरपुर है। गिरफ्तारी व बरामदगी करने वाली टीम में उपनिरीक्षक राहुल मिश्रा, कांस्टेबल गौरव भदौरिया थाना मौदहा जनपद हमीरपुर शामिल रहे। वही हरिशंकर पुत्र टमाटर, शनि पहलवान, पिंटू अजीज, कलदंर पुत्र लगड़ा कुरैशी, बच्चा पुत्र बाबू समस्त निवासीगण कस्बा मौदहा जनपद हमीरपुर भागने में सफल रहे।

Read More »

 बच्चों को पढ़ने के लिए करे प्रेरित अभिवावक : सत्येन्द्र अग्रवाल

हमीरपुर।  चाइल्ड लाइन 1098 हमीरपुर एक्शन एड नई पहल शिक्षा परियोजना के संयुक्त तत्वाधान में सुमेरपुर के काशीराम कांलोनी में जन जागरूकता अभियान चलाकर लोगों को कोरोनावायरस से बचाव हेतु जागरूक किया गया व भीड़भाड़ वाली जगह पर मास्क का प्रयोग करें का संदेश दिया गयां सरकार द्वारा जनहित में जारी की जाने वाली सरकारी योजनाओं की जानकारी दी गई शासन द्वारा संचालित बेटियां हैं। घर की शान उनकी शिक्षा और स्वास्थ का रखें पूरा ध्यान के तहत मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना के बारे में श्रमिक पंजीयन के बारे में एक्शन के सह जिला समन्वयक सत्येन्द्र अग्रवाल ने बताया। सत्येन्द्र अग्रवाल ने 6 से 14 के बच्चों के अभिवावकों को बच्चों को पढ़ने के लिए प्रेरित करने के लिए कहा और बच्चों को तीसरी लहर से बचाव को प्रेरित किया व सैनिटाइजर प्रयोग की जानकारी दी। चाइल्ड लाइन 1098 के केंद्रीय समन्वयक गौरव शुक्ला ने बताया अगर कहीं पर बच्चों को प्रताड़ित किया जाता है या बच्चों के संरक्षण मे या बिना संरक्षण के बच्चे हैं कोई और समस्या है तो 1098 पर कांल करके जानकारी दे सकते हैं।

Read More »

 प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के तहत निःशुल्क राशन वितरण कार्यक्रम के सम्बन्ध में दिशा.निर्देश

लखनऊ। प्रधानमंत्री भारत सरकार द्वारा दिनांक 05.08.2021 को प्रस्तावित प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के तहत निःशुल्क राशन वितरण कार्यक्रम के सम्बन्ध में विस्तृत दिशा.निर्देश जारी किये गये हैं।  जानकारी देते हुए मुख्य सचिव राजेन्द्र कुमार तिवारी ने बताया कि भारत सरकार द्वारा प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना के अन्तर्गत राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम से आच्छादित लाभार्थियों को 05 किलोग्राम खाद्यान्न प्रति व्यक्ति निःशुल्क अनुमन्य कराया जा रहा है।

Read More »