Thursday, November 28, 2024
Breaking News

 पुलिस ने मोबाइल लुटेरा गैंग के पांच आरोपियों को किया गिरफ्तार

आरोपियों से लूट और चोरी के 13 मोबाइल और तमंचे हुए बरामद
फिरोजाबाद। राह चलते मोबाइल छींनकर भाग जाने वाले गिरोह का पुलिस ने भंडाफोड़ कर दिया। ऑपरेशन प्रहार के तहत पुलिस ने गैंग के पांच आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। इनके पास से लूट और चोरी के 13 मोबाइल बरामद हुए हैं। वहीं तमंचे और कारतूस भी मिले हैं।
एसएसपी अशोक कुमार ने बताया कि ऑपरेशन प्रहार के तहत जिले भर में चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है। इस अभियान के तहत थाना उत्तर के इंस्पेक्टर अनूप कुमार भारतीय के नेतृत्व में पुलिस टीम ने सोमवार को रामलीला मैदान के समीप से पांच संदिग्ध लोगों को गिरफ्तार किया। तलाशी लेने पर उनके पास से चोरी के 13 मोबाइल, दो तमंचे और दो कारतूस बरामद हुए हैं। पूछताछ में पकड़े गए आरोपियों ने बताया कि वह राह चलते लोग जो मोबाइल पर बात करते हुए जाते हैं। झपट्टा मारकर उनके मोबाइल के छींनकर ले जाते हैं।

Read More »

भाजयुमो ने साइकिल चलाकर युवाओं में जोश भरने का किया काम-सदर विधायक

फिरोजाबाद। राष्ट्रीय एवं प्रदेश नेतृत्व के आवाहन पर प्रदेश अध्यक्ष प्रांशु दत्त द्विवेदी एवं क्षेत्रीय अध्यक्ष मनीष गौतम के निर्देशानुसार भारतीय जनता युवा मोर्चा महानगर अध्यक्ष अंकित तिवारी के नेतृत्व में साइकिल यात्रा जलेसर रोड दीक्षित मार्केट से निकाली गई। जिसमें भाजपा महानगर पदाधिकारियों ने बढ़-चढ़कर प्रतिभाग किया। महानगर अध्यक्ष राकेश शंखवार एवं सदर विधायक मनीष असीजा ने कहा भाजयुमो द्वारा आज युवाओं में जोश भरने का काम साइकिल यात्रा में किया गया। भाजयुमो प्रदेश मंत्री केके गौतम एवं महानगर अध्यक्ष भाजयुमो अंकित तिवारी ने कार्यक्रम के समापन की घोषणा करते हुए 4 अगस्त को होने भाले ध्यान के कार्यक्रम की संपूर्ण जानकारी दी। कार्यक्रम में जिला उपाध्यक्ष राम नरेश कटारा, मंडल अध्यक्ष मनीष राठौर, केशव देव संखवार, सुरेश मेट, राकेश गौतम, उदय गुप्ता, विनोद, देवेश भारद्वाज, सुमित, दीपक, हेमंत, मयंक, नवनीत, गौरव, विकास, रविन्द्र, ऋषभ, अंशुल, सूरज, बंटी, गौरव, हिमांशु, धर्मेंद्र, अंकित, शंकर, रंजीत, धीरज, ध्रुव, सुभाष, श्याम, रवि, कर्ण, प्रेमपाल, बादल, मोना, नरेश, सोबरन, विष्णु, अनिकेत, चीनू, यशीर, सकलेन, संकेत, पुष्पेंद्र, शिवम, विशाल, अनुज, राहुल, शनि, अभिषेक, अभिनव, रितिक, विवेक, प्रांजल, अन्नू, योगेंद्र, गुलशन, आशीष यादव, दीपक गुप्ता कालू आदि मौजूद रहे।

Read More »

दूसरे सोमवार को शिव मंदिर में गूंजे हर-हर महादेव के जयकारें

 फिरोजाबाद। सावन मास के दूसरे सोमवार को शिवालयों में शिव भक्तों का सैलाब उमड़ा। शिवभक्तों में अपने आरार्ध्य देव भगवान शिव का जलाभिषेक कर कोरोना महामारी से निजात दिलाने की प्रार्थना की। सुबह से ही शिवभक्त अपने हाथों में पूजा की थाल सजाकर शिवालयों की ओर रूख करते दिखाई दिए। जहॉ भक्तों ने शिव मंदिर पहुंचकर भगवान शिव का जलाभिषेक कर फल-फूल, धतूरा, बेलपत्रा आदि चढाकर विधि-विधान से पूजा की। भक्तों ने भगवान शिव से कोरोना महामारी से मुक्ति दिलाने की प्रार्थना की। शहर के गोपाल आश्रम स्थित सिद्वेश्वर नाथ महादेव मंदिर, बड़े हनुमान मंदिर स्थित शिव मंदिर, थाना दक्षिण स्थित पंचमुखी महादेव मंदिर, गल्ला मंडी स्थित रामेश्वरनाथ महादेव मंदिर, कुंजीलाल बगीची स्थित महादेव मंदिर के अलावा शहर से आठ किलोमीटर दूर स्थित सांती मंदिर में शिव भक्तो की भीड़ रही। देर सांय शिव मंदिरों में फूल बंगला सजाया गया। जहॉ भक्तों ने फूल बंगला के दर्शन कर प्रसाद ग्रहण किया।

Read More »

रालोद की समीक्षा 

हाथरस। जनपद में राष्ट्रीय लोकदल को और अधिक क्रियाशील एवं सुढ़ करने के लिये राष्ट्रीय लोकदल के जिला अध्यक्ष केशव देव चौधरी की अध्यक्षता में 3 अगस्त को जैक डोनाल्ड रेस्टोरेंट निकट गिर्राज पैट्रोल पंप अलीगढ़ रोड पर संगठन की समीक्षा करेंगे।

Read More »

रामेश्वर व आशीष ने ग्राम प्रधानों व बीडीसी सदस्यों का किया स्वागत

हाथरस। विकास खण्ड मुरसान कार्यालय पर समस्त ग्राम प्रधानों एवम समस्त क्षेत्र पंचायत सदस्यों के सम्मान समारोह कार्यक्रम के अवसर पर सभी ग्राम प्रधानों एवम क्षेत्र पंचायत सदस्यों ने ब्लक प्रमुख रामेश्वर उपाध्याय, नगरपालिका अध्यक्ष)आशीष शर्मा, विकास खण्ड मुरसान के प्रधान संगठन के अध्यक्ष ठाकुर बहादुर सिंह का 51 किलो की माला पहनाकर, पीताम्बर उढ़ाकर व प्रतीक चिन्ह भेट कर स्वागत किया गया।

Read More »

जिया रस्तोगी चुनीं गईं तीज क्वीन,झूला झूले

हाथरस। जायंट्स ग्रुप अफ हाथरस रंगोली द्वारा तीज महोत्सव का आयोजन अलीगढ़ रोड स्थित एक रेस्टोरेंट पर किया गया तथा कार्यक्रम की शुरुआत ग्रुप की अध्यक्ष श्रीमती सोनल अग्रवाल ने शिव परिवार के छवि चित्र पर माल्यार्पण कर एवं दीप प्रज्वलन कर किया गया।

Read More »

मंदिरों से घंटा चोरी खुलासे के लिए पुलिस कप्तान व पुलिस टीम सम्मानित

हाथरस।  हाथरस जंक्शन पुलिस एवं एसओजी पुलिस टीम द्वारा थाना हाथरस जंक्शन क्षेत्र के कस्बा स्थित जंगलेश्वर बगीची मंदिर के पुजारी व अन्य मंदिर पुजारी व व्यापार मंडल पदाधिकारियों एवं थाना जंक्शन क्षेत्र के अन्य व्यक्तियों द्वारा थाना हाथरस जंक्शन पर पहुँचकर पुलिस अधीक्षक विनीत जायसवाल व घटना का अनावरण करने वाली पूरी पुलिस टीम को अंग वस्त्र व फूलमाला पहनाकर तथा प्रतीक चिन्ह भेंटकर सम्मानित कर धन्यवाद ज्ञापित किया गया।

Read More »

राष्ट्र एवं हिन्दू विरोधी ताकतों के षडयंत्र को करना है विफल-अभिषेक

हाथरस। हिंदू जागरण मंच सदर ब्लक की बैठक पूरन सिंह इंटर कलेज परसारा में आयोजित की गई जिसमें मंचासीन अतिथियों में हिंदू जागरण मंच के प्रदेश उपाध्यक्ष अभिषेक रंजन आर्य, जिला महामंत्री नरेंद्र प्रेमी, जिला मंत्री ड. संजय राणा, हिंदू जागरण मंच युवा वाहिनी के जिला अध्यक्ष मोहित धनगर, महामंत्री शिवम शर्मा उपस्थित रहे।

Read More »

बाईक सवार युवकों को रौंदा,1 की मौत

हाथरस। शहर के मैंडू रोड पर बीती रात्रि को एक बाइक पर घूमने के लिए निकले दो युवकां को अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी और भाग गया। दुर्घटना में एक युवक की दर्दनाक मौत हो गई जबकि एक युवकं को गम्भीर चोटें आयीं हैं, जिनका उपचार जारी है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम को भेजने के बाद घटना की जांच शुरू कर दी है। इस घटना के बाद मृतक के परिजनों में कोहराम मचा हुआ है

Read More »

बेसिक लाइफ सपोर्ट तकनीक का दिया प्रशिक्षण

हाथरस। हाथरस अर्थोपेडिक क्लब द्वारा इंडियन अर्थोपेडिक एसोसिएशन के आवाहन पर बोन एंड जइंट सप्ताह के अंतर्गत बेसिक लाइफ सपोर्ट तकनीक का प्रशिक्षण नगर के अलीगढ़ रोड स्थित एक विद्यालय में दिया गया।

Read More »