फिरोजाबाद। आम आदमी पार्टी द्वारा रविवार को नगला मिर्जा पर कार्यकर्ताओं द्वारा कैंप लगाकर सदस्यता अभियान चलाया गया। इस दौरान सैकड़ो लोगों का पार्टी की सदस्यता ग्रहण कराई गइ। साथ ही लोगों को दिल्ली मॉडल के बारे में जानकारी दी गई। इस दौरान जिला मीडिया प्रभारी विनय यादव, नीतेश कुमार, दीपक कुमार, कु. अंजली, नरेश कुमार, विपिन कुमार आर्य, हरीश कुमार, राहुल कुमार, कुलदीप कुमार, चंद्रकांत, महाराज सिंह, एस.एन.शर्मा, राजकुमार वाल्मीकि, प्रवीन कुमार, जितेंद्र कुमार आदि मौजूद रहे।
Read More »यूथ कांग्रेस महानगर अध्यक्ष का हुआ स्वागत
फिरोजाबाद। कांग्रेस पार्टी के पश्चिमी उत्तर प्रदेश यूथ कांग्रेस अध्यक्ष ओमबीर यादव के द्वारा मनीष पचौरी को फिरोजाबाद यूथ कांग्रेस महानगर अध्यक्ष मनोनीत किये जाने पर रविवार को यूथ कांग्रेस जिलाध्यक्ष चाँद कुरैशी के नेतृत्व में बौधश्रम स्थिति कार्यलय पर स्वागत किया गया।महानगर अध्यक्ष हाजी साजिद बेग ने कहा कि मनीष पचौरी को फिरोजाबाद यूथ कांग्रेस महानगर अध्यक्ष बनने से कांग्रेस को मजबूती मिलेगी। एआईसीसी सदस्य प्रकाश निधि गर्ग ने प्रदेश नेतृत्व का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि उनके द्वारा कांग्रेस पार्टी के लिये इनकी मेहनत उनको पद के रूप में मिली है। इस दौरान अल्पसंख्यक बिभाग जिला अध्यक्ष वकार खालिक, महानगर उपाध्यक्ष सौरभ पोरबाल, महानगर कोष अध्यक्ष अमित पचौरी, इबनेहसन अंसारी, सेबादल से नुरूल हूदा लाला राइन गांधी, समीर शुक्ला, राहुल यादव, ंसत कुमार, नौशद कुरैशी आदि मौजूद रहे।
Read More »बसपा का प्रबुद्व वर्ग सम्मान समारोह हुआ सम्पन्न
फिरोजाबाद। बहुजन समाज पार्टी द्वारा प्रबुद्व वर्ग के सम्मान, सुरक्षा व तरक्की को लेकर एक विचार गोष्ठी का आयोजन फिरोजाबाद क्लब में किया गया है। जिसमें मुख्य अतिथि बसपा के राष्ट्रीय महासचिव व राज्यसभा सांसद सतीश चंद्र मिश्रा एवं पूर्व मंत्री नकुल दुबे रहे। रविवार को फिरोजाबाद क्लब में आयोजित प्रबुद्व वर्ग सम्मान समारोह में बसपा के राष्ट्रीय महासचिव व राज्यसभा सांसद सतीश चंद्र मिश्रा ने कहा कि बसपा में सभी वर्गो का सम्मान है। भाजपा सरकार में मंहगाई की मार से आमजन परेशान है। युवाओं को रोजगार नही है। इस सरकार में ब्राहमण समाज के लोगों पर अत्याचार किया जा रहा है। बसपा सरकार ने ब्राहमणों को हर स्थान पर सम्मान देने का काम किया था। आज फिर ब्राहमण समाज से निवेदन करने आए है कि ब्राहमण और दलित एक साथ हो जाए और बहिन कुमारी मायावती के हाथों को मजबूत करने का काम करें।
Read More »फ्रेंडशिप-डे पर यातायात प्रभारी ने किया लोंगों को जागरूक
हमीरपुर। रविवार को मित्रता दिवस के शुभ अवसर पर यातायात विभाग से मित्रता कर हमीरदेव संगम ओपन स्काउट दल के सदस्यों ने यातायात प्रभारी ब्रजेश यादव के द्वारा सघन वाहन चेकिंग अभियान चलाया गया। इस दौरान तीन दर्जन वाहनों को चेक किया गया। जिसमें तिवारी बृजेश यादव द्वारा सभी दो पहिया व चार पहिया वाहन चालकों को मित्रता दिवस के अवसर पर यातायात के प्रति जागरूक किया गया। इस दौरान स्काउट गाइड के छात्रों ने दोपहिया में वाहन चालकों व राहगीरों को पंपलेट बांटकर यातायात नियम बताए।
Read More »पत्नी की हत्या में पति और वो गिरफ्तार
सुमेरपुर,हमीरपुर। पति पत्नी और वो के चक्कर में हुई पत्नी की हत्या में पुलिस ने फरार चल रहे पति और वो को गिरफ्तार कर लिया है। दूसरी पत्नी के साथ मिलकर पहली पत्नी को मारपीट कर मौत के घाट उतारने वाले पति और उसकी दूसरी पत्नी को पुलिस ने कस्बे के पैलानी तिराहे से गिरफ्तार करके जेल भेजा है।
Read More »खाद की किल्लत से बढ़ी धान किसानो की परेशानी, रोपाई प्रभावित
कुरारा,हमीरपुर। विकासखण्ड क्षेत्र की साधन सहकारी समितियों में खाद उपलब्ध न होने के कारण धान की खेती करने वाले किसानों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। विकास खंड क्षेत्र में आधा दर्जन साधन सहकारी समितियां संचालित है। इनसे क्षेत्र के किसानों को रबी व खरीफ की फसलो के लिये यूरिया व डी एपी खाद की आपूर्ति होती है।
Read More »एबीवीपी के कार्यकर्ताओं ने किया कोरोना योद्धाओं का सम्मान
मौदहा,हमीरपुर। कोरोना की पहली और दूसरी लहर में जिन्दगी और मौत से जूझते हुए लोगों की सेवा में लगातार तत्पर रहने वाले कोरोना योद्धाओं का एक समारोह में सम्मान किया गया, जिसके मुख्य अतिथि सरकार के दर्जा प्राप्त मंत्री देवेश कोरी रहे। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की ओर से कस्बे के पाण्डेय गेस्ट हाउस में आयोजित कार्यक्रम में स्वास्थ विभाग, पुलिस विभाग और सफाई कर्मियों का सम्मान किया गया और उन्हें प्रशस्ति पत्र दिए गए। जबकि कार्यक्रम का संचालन उत्तम सिंह और प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य अंजना सोनी ने किया। जबकि प्रभारी मंत्री देवेश कुमार एंव अक्षय प्रताप सिंह ने कोरोना योद्धाओं की वीरता और देश में फैली कोरोना की भयावहता के बीच उनके कार्य की सराहना की। विद्यार्थी परिषद की ओर से कोरोना की पहली और दूसरी लहर की भयावहता में भी अपनी जान की परवाह किए बगैर समाज सेवा कर दूसरों का जीवन बचाने में अपना महत्वपूर्ण योगदान निभाने वाले कोरोना योद्धाओं का सम्मान किया गया।
Read More »ए.आई.एम.आई.एम. ने चलाया सदस्ता अभियान
सुमेरपुर,हमीरपुर। आगामी विधानसभा चुनावों को देखते हुए सभी दलों ने अपनी तैयारियां शुरू कर दी है। इसी सिलसिले में रविवार को मजलिस ने अपना सदस्यता अभियान चलाकर नये सदस्यों को जोड़ने का काम किया। हमीरपुर विधानसभा क्षेत्र के सुमेरपुर कस्बे मे ए.आई.एम.आई.एम. की समीक्षा बैठक बुन्देलखण्ड प्रभारी आतिफ मुबीन की अध्यक्षता में आयोजित की गई। जिसमें दर्जनों लोगों ने मजलिस की सदस्यता ली। आगामी विधानसभा सभा चुनाव मे मजलिस को मजबूती के साथ चुनाव लडाले का वादा किया। बैठक मे मण्डल प्रभारी ने बताया कि मजलिस हर वर्ग की पार्टी है और हर वर्ग के लोगों को मजलिस मे सम्मान दिया जाता है। पिछले 72 सालो से बुन्देलखण्ड के लोगों ने कांग्रेस, एसपी और बीएसपी सभी पार्टियों को समय-समय पर वोट देकर सत्ता में बैठाया है। लेकिन बुन्देलखण्ड की मूल समस्याओं जैसे बेरोजगारी, सूखा, पलायन और अन्ना पशुओं से किसानों की परेशानियां और कर्ज के बोझ से परेशान किसानों की आत्महत्या आदि जस के तस बनी हुई है।
Read More »अवैध निर्माण रुकवाने के लिए लगाई गुहार
मौदहा,हमीरपुर। कस्बे के देवी चौराहा स्थित अलाव मैदान के निकट हो रहे निर्माण कार्य को लेकर मोहल्ले वालों ने आपत्ति जताई है। जिस पर मौके पर पहुंचे नगर पालिका के कर्मचारियों ने निर्माण कार्य को देखकर सम्बंधित जमीन के दस्तावेज मांगे हैं। कस्बे के देवी चौराहा स्थित छोटे अलाव मैदान के बगल से मोहल्ले के ही गुडडू पुत्र ओमप्रकाश भवन निर्माण कर रहा है।
Read More »पाइप लाइन टूटने से गहराया पेयजल संकट
मौदहा,हमीरपुर। दशकों पहले पड़ी जर्जर पाइपलाइन के आयेदिन टूटने और लीकेज होने के कारण कस्बे की पेयजल व्यवस्था चरमरा जाती है और पूरा कस्बा पेयजल संकट से जूझने लगता है। बीते तीन दिनों से पाइपलाईन टूटने से कस्बे के तीन फीसदी हिस्से में पेयजल संकट बढ़ गया है। बीते तीन दिन पहले कस्बे के नेशनल रोड स्थित ओरीतालाब के निकट प्राइवेट जमीन से गुजरी पाईप लाईन टूट गई। जिसे जल संस्थान द्वारा ठीक करने का काम किया जा रहा है, लेकिन बीते तीन दिनों से अभी तक पाईप लाईन ठीक नहीं की जा सकी है। बताते चलें कि कस्बे में लगभग चार पांच दशक पहले डाली गई पाईप लाईन जर्जर हालत में है और आयेदिन लीकेज और फटने के कारण कस्बे के अधिकांश हिस्से में पेयजल समस्या गहरा जाती है। जिससे कस्बे के कजियाना, गदाई, कसौड़ा, मथुरा मंदिर, कोतवाली के आसपास, मराठीपुरा सहित लगभग आधा दर्जन मोहल्लों में पेयजल संकट गहरा गया है और लोग बूंद बूंद पानी को तरस रहे हैं।
Read More »