Thursday, November 28, 2024
Breaking News

बिना मास्क के 76 लोगों व 21 वाहनों का चालान

हाथरस। प्रदेश में कोरोना संक्रमण के नियंत्रण हेतु शासन द्वारा जारी कोविड गाइड लाइन के क्रम में पुलिस अधीक्षक विनीत जायसवाल के निर्देशन में पुलिस द्वारा जनपद में लगातार चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है।

Read More »

वट अमावस्या पर उमड़ी आस्था,वट वृक्षों का रोपण

हाथरस। आज वट अमावस्या का पर्व एवं शनि जयंती भारी धूमधाम के साथ मनाई गई और मंदिरों पर आज श्रद्धालुओं की भारी भीड़ पूजा अर्चना के लिए उमड़ती रही। महिलाओं द्वारा वट वृक्ष की विधिवत पूजा अर्चना की गई और अपनी मनोकामनाएं पूर्ण करने की कामना की।
आज वट अमावस्या के पर्व पर शहर के विभिन्न मंदिरों पर महिलाओं की भारी भीड़ उमड़ पड़ी। और सभी मंदिरों पर महिलाएं वट वृक्ष की पूजा अर्चना करते देखी गई। मान्यता है कि आज वट अमावस्या पर वट वृक्ष की जहां पूजा की जाती है वही स्त्रियां व्रत रखकर माता सावित्री की आराधना करती हैं और यह पर्व व व्रत बहुत ही फलदायक है तथा महिलाएं अपने पति व बच्चों तथा परिवार की सफलता, सकुशलता की प्रार्थना करती हैं।

Read More »

बुजुर्गों के संरक्षण हेतु जिला समाज कल्याण अधिकारी से वार्ता

हाथरस। जिला वरिष्ठ नागरिक समिति के सदस्य हरीश कुमार शर्मा एडवोकेट ने विकास भवन जाकर जिला समाज कल्याण अधिकारी शिवकुमार से वार्ता करके जनपद के वरिष्ठ नागरिकों के संॅरक्षण एवं कल्याण हेतु शासनादेश, नियम, कानून और वृद्धजन नीति के जमीनी क्रियान्वयन हेतु समाज कल्याण विभाग से नोडल विभाग होने के नाते सक्रियतापूर्वक कार्य करने की मांग की।

Read More »

शातिर वाहन चोर बाइक सहित दबोचा

सादाबाद। पुलिस अधीक्षक विनीत जायसवाल के आदेशानुसार चलाये जा रहे सघन चेकिंग संदिग्ध वाहन, व्यक्ति अभियान के अनुपालन में थाना सादाबाद पुलिस द्वारा चोरी की घटना घटित करने वाले एक शातिर वाहन चोर को गिरफ्तार किया है।

Read More »

गौकशों पर सख्त कार्यवाही के लिये पुलिस कप्तान सम्मानित

हाथरस। अखिल भारतीय गौरक्षा परिषद के पदाधिकारियों द्वारा पुलिस अधीक्षक कार्यालय पर पहुँच कर पुलिस अधीक्षक विनीत जायसवाल का पगड़ी व अंग वस्त्र पहनाकर तथा प्रतीक चिन्ह भेंटकर सम्मानित किया गया व धन्यवाद ज्ञापित किया। इस दौरान पीयूष चौहान राष्ट्रीय महामंत्री अखिल भारतीय गौरक्षा परिषद, कल्पेश शर्मा प्रदेश महामंत्री गोपाल शास्त्री बृज क्षेत्र महामंत्री व विमल ठेनुआ जिलाध्यक्ष व अन्य टीम के सदस्य मौजूद रहे।

Read More »

अज्ञात युवक के शव का कराया अन्तिम संस्कार

हाथरस। व्यक्ति के मानव अधिकारों के संरक्षण और संवर्धन का कार्य कर रही एसोसिएशन अफ डेमोक्रेटिक ह्यूमन राइट्स संस्था अज्ञात शवों के धार्मिक रीति.रिवाज से दाह संस्कार के लिए भी कार्य कर रही है। कोरोना की दूसरी लहर मे जहाँ लोग अपने परिजनों का साथ छोड़ रहे हैं ऐसी भीषण परिस्थिति में भी यह कोरोना योद्धा अपने आप को समर्पित किए हुए हैं।

Read More »

पूर्व ईओ पर करोड़ों के भ्रष्टाचार का आरोप,कार्यवाही की मांग

हाथरस। नगर पंचायत सादाबाद में तैनात अधिशासी अधिकारी द्वारा अपनी पूर्व की तैनाती नगर पंचायत मेंडू एवं नगर पालिका परिषद हाथरस में तैनाती के दौरान अपने पद एवं अधिकारों का दुरुपयोग कर वित्तीय नियमों शासनादेशों का उल्लंघन कर शासकीय एवं बोर्ड फंड का दुरुपयोग कर बोर्ड फण्ड एवं शासकीय धन व भ्रष्टाचार किए जाने के आरोपों को लेकर एक शिकायत जिलाधिकारी से की गई है और पूर्व अधिशासी अधिकारी द्वारा किए गए गड़बड़झाला व घोटालों की जांच कर कड़ी कार्यवाही किए जाने की मांग की है।

Read More »

पालिका कर्मचारी यूनियन चुनाव में संजय शर्मा हुये विजयी,जोरदार स्वागत

हाथरस। नगर पालिका परिषद में सामान्य कर्मचारियों की यूनियन का आज चुनाव सम्पन्न हुआ। चुनाव में उत्तर प्रदेश स्थानीय निकाय कर्मचारी महासंघ से सम्बद्ध नगर पालिका कर्मचारी संघ की ओर से चुनाव लड रहे, प्रत्याशी संजय कुमार शर्मा विजयी हुये और उन्होंने 46 मत प्राप्त कर अपने प्रतिद्वन्दी मनोज गौतम को मात दी। संजय शर्मा के विजयी होने पर पालिका कर्मचारियों द्वारा फूल मालाओं से लादकर उनका जोरदार स्वागत किया गया।

Read More »

जिलाधिकारी ने राष्ट्रपति के पैतृक गांव परौंख का किया दौरा

डीएम ने अफसरों संग गलियों का लिया जायजा, परौख को हर योजना से आच्छादित कर माडल गांव बनाने का तैयार हुआ खाका
जिलाधिकारी ने कोरोना टीकाकरण के मामले में ग्राम प्रधान को गांव में शत.प्रतिशत टीकाकरण कराने की सौंपी जिम्मेदारी
कानपुर देहात। डेरापुर तहसील के ग्राम परौंख में जो महामहिम राष्ट्रपति का पैतृक गांव है। वहां पर महामहिम राष्ट्रपति के सम्भावित दौरे को लेकर जिलाधिकारी जितेंद्र प्रताप सिंह की अध्यक्षता में सजी चैापाल साथ ही उन्होंने गांव में हो रहे विकास कार्यों का भ्रमण कर निरीक्षण किया। दरअसल महामहिम राष्ट्रपति रामनाथ गोविंद का 22 जून को संभावित दौरा है। इस मामले में जिलाधिकारी ने उच्च प्राथमिक विद्यालय परौख में चैापाल सजा कर विभागवार, अब तक कराए गए कार्यों एवं बाकी शेष प्रस्तावित कार्यों की समीक्षा की। इस समीक्षा में उन्होंने गांव के प्रधान को भी सम्मलित किया। ताकि वास्तविकताओं से परिचित हुआ जा सके, सर्वप्रथम लोक निर्माण विभाग की समीक्षा करते हुए जिलाधिकारी ने एक्सीयन पीडब्लूडी प्रकाश चन्द्र को निर्देशित करते हुए कहा कि सम्पूर्ण मार्गो का निर्माण मानक के अनुसार हो। खासकर परौंख में प्रवेश द्वार भव्य बनाया जाये।

Read More »

  जिलाधिकारी ने बाल संघन चिकित्सा इकाई (पीकू) का फीता काटकर किया शुभारंभ

कानपुर देहात। जनपद में कोरोना की तीसरी लहर आने से पूर्व शासन के निर्देश के क्रम में जिलाधिकारी जितेन्द्र प्रताप सिंह ने जिला अस्पताल पहुंचकर बाल संघन चिकित्सा इकाई (पीकू) का फीता काटकर शुभारंभ किया। तीसरी लहर को देखते हुए जो बतायी जा रही है की इसमें सबसे अधिक प्रभावित बच्चें होगे उनके लिए 20 बेड का बाल संघन चिकित्सा ईकाई में व्यवस्था किया गया है। इसमें तीन आईसीयू बेड भी मौजूद है। जिलाधिकारी ने व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया और स्थापित व्यवस्था पर संतोष व्यक्त किया। इन बेडों की व्यवस्था करने पर उन्होंने सीएमएस की प्रशंसा भी की। वहीं जिलाधिकारी ने चिकित्सकीय सेवाओं हेतु लगाए गए यंत्रों का परीक्षण किया और अपना स्वयं भी स्वास्थ्य परीक्षण कराया। इस मौके पर मुख्य विकास अधिकारी सौम्या पांडेय, अपर जिलाधिकारी प्रशासन पंकज वर्मा, जिला सूचना अधिकारी नरेन्द्र मोहन, जिला अस्पताल सीएमएस सहित स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी व चिकित्सक उपस्थित रहे।

Read More »