Friday, November 29, 2024
Breaking News

विवाद निराकरण प्रक्रियाओं व मध्यस्थता संबंधित विषय पर आयोजित हुई गोष्टी

कानपुर देहात। उत्तर प्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण लखनऊ के दिशा निर्देशों के अनुपालन में तथा जनपद न्यायाधीश अध्यक्ष साधनारानी (ठाकुर) के मार्गदर्शन में एडीआर भवन कानपुर देहात में विभिन्न वैकल्पिक विवाद निराकरण प्रक्रियाओं व मध्यस्थता संबंधित विषय पर गोष्टी का आयोजन किया गया। जिसमें सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, कानपुर देहात सोनाली पूनिया द्वारा सभी वादकारियों को उनके मुकदमें के निवारण हेतु उचित सलाह दी गयी तथा मध्यस्थता द्वारा अपने झगडों को सुलझाने के फायदों से अवगत कराया गया। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सचिव सोनाली पूनिया द्वारा उपस्थित वादकारियों को वैकल्पिक वाद निराकरण के लाभ बताए गये तथा उन्हें पक्षकारों के मध्य मध्यस्था के माध्यम से विवादों के निस्तारण करवाए जाने हेतु प्रोत्साहित किया गया। जिससे उनके विवाद बिना कोर्ट कचहरी के ही सस्ते, सुलभ व शीघ्र तरीके से सुलझ सके। गोष्ठी में मध्यस्थ अधिवक्ता वन्दना गुप्ता व सिद्धार्थ शंकर सिंह तथा सुबोध कुमार कटियार, अंकुर मिश्रा, कृष्णानन्द आदि उपस्थित रहे।

Read More »

गणतन्त्र दिवस पर आयोजित होंगे विभिन्न कार्यक्रम

कलेक्ट्रेट सहित सरकारी भवनो पर प्रातः 8.30 बजे होगा ध्वजारोहण
कानपुर देहात। जनपद में गणतन्त्र दिवस 26 जनवरी को हर्षोल्लास व सादगी के साथ मनाये जाने के निर्देश जिलाधिकारी डा0 दिनेश चन्द्र ने देते हुए कहा कि कोविड-19 गाइडलाइन का पालन करते हुए राष्ट्रीय पर्व पर अधिक से अधिक लोग सभी कार्यक्रमों में भाग लेकर अपनी भागीदारी सुनिश्चित करेंगे। बच्चों द्वारा प्रभातफेरी का आयोजन 7ः30 बजे तथा प्रातः 8.30 बजे सभी सरकारी कार्यालयों में राष्ट्रीय ध्वज फहराया जाये तथा राष्ट्रगान व संकल्प लिया जायेगा। पुलिस लाइन में परेड का आयोजन के साथ ही तहसील, ब्लाक, गांव में भी कार्यक्रमों का आयोजन हो। स्वतन्त्रता संग्राम सेनानियों को भी याद किया जाये। 26 जनवरी गणतन्त्र दिवस समारोह को सफलतापूर्वक गरिमापूर्ण ढंग से मनाया जायेगा।

Read More »

आत्मसम्मान की रक्षा करें

गणित में बहुत कमजोर विद्यार्थी गणेश को एक दिन अध्यापक ने फिसड्डी कह दिया। बस, फिर क्या था? विद्यार्थी गणेश का अभिमान आहत हो गया। इस अपमान से, इस लज्जा से हमेशा के लिए बचने का एक उपाय ढूंढने लगा और पूरी लगन से गणित के अध्ययन में जुट गया। बहुत जल्द ही गणेश ने अपनी कमजोरी को दूर कर डाला और फिसड्डी कहलाने वाला वह विद्यार्थी एक दिन विश्वविख्यात गणितज्ञ बन गया। ऐसे कई महापुरुषों के जीवनवृत्त इतिहास के पृष्ठों पर हमें पढ़ने को मिल जाएंगे जो आत्मसम्मान के आहत होने पर ही अपने को प्रतिष्ठित करने के लिए प्रयत्नशील हुए थे।
जीवन में ऐसे बहुत से अवसर आते हैं जब हमारे आत्मसम्मान को ठेस पहुंचती है, हमारा मानस आहत होता है, हम ग्लानि से भर जाते हैं और अपमान महसूस करते हैं। अगर हम अपने आत्मसम्मान की रक्षा नहीं कर पाते तो इसकी परिणति बहुत बुरी होती है। कई तो आत्मघाती कदम उठा बैठते हैं, आत्महत्या तक कर लेते हैं।

Read More »

जलालपुर में हटाया गया अतिक्रमण

उच्च न्यायालय के आदेश के बाद मिली राहत अफसरों ने हटवाया अतिक्रमण
सासनी/हाथरस, जन सामना। करीब दो वर्ष पूर्व गांव जलालपुर के विजयसिंह पुत्र सुरेनद्र पाल सिंह द्वारा की गांव के ही रघुवीर सिंह सहित करीब पांच लोगों ग्राम समाज की जगह पर अतिक्रमण करने की शिकायत करने पर अफसरों ने मामला संज्ञान में लेते हुए उच्चन्यायाला इलाहाबाद के आदेशानुसार अतिक्रमण हटवाकर जगह को कब्जामुक्त कराया। गांव जलालपुर निवासी विजय सिंह पुत्र सुरेनद्रपाल सिंह ने वर्ष 2017 में डीएम से शिकायत की थी, कि गांव जलालपुर में रघुवीर सिंह, रघुराज सिंह, जसवंत सिंह सुभाष संतोष पुत्रगण नबाव सिंह ने चकमार्ग संख्या 691,695, और 694 पर अवैध कब्जा कर दुकानों का पक्का निर्माण करा दिया है। यह अवैध निर्माण ग्राम सकाज की भूमि पर होने के बाद तहसीलदार न्यायालय में आए मगर कोई जबाव दाखिल नहीं हुआ। यह कब्जा हटाने के आदेश दिया गया मगर अतिक्रमण जस का तस बना रहा।

Read More »

सासनी में खुशहाल परिवार दिवस पर दी परिवार नियोजन की सीख

सासनी/हाथरस,जन सामना। आज के दौर में जरूरतों को पूरा करने के लिए तथा मनुष्य भाग दौड की जिंदगी जी रहा है, ऐसे में यदि उसका परिवार बडा हो जाए तो बडी मुश्किल पैदा हो जाती है, यह बात यहीं खत्म नहीं होती अधिक जनसंख्या के कारण समाज और देश भी प्रभावित होता है। इसलिए जनसंख्या पर अंकुश लगाना अति आवश्यक है।यह बातें के सामुदायिक स्वास्थ्य सासनी में खुशहाल परिवार दिवस के दौरान एमओआईसी एसपी सिंह ने बताईं। उन्होंने कहा कि सीमित परिवार ही खुशहाल हो सकता है। कार्रक्रम में दंपतियों को परिवार नियोजन के लाभ और तरीकों की जानकारी दी गई। कार्यक्रम का शुभारंभ एसडीएम राजकुमार यादव ने फीता काटकर किया। एम.ओ. आइ.सी ने परिवार नियोजन की सीख देते हुए महिलाओं और पुरूषों को जनसंख्या नियंत्रण की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि छोटा परिवार होगा तो बच्चों का अच्छे से भरण-पोषण भी हो सकेगा। इसके लिए सभी को सतर्क रहने की जरूरत है। सतर्कता ही जनसंख्या नियंत्रित कर सकती है। जनसंख्या नियंत्रण के सभी को प्रयास करना चाहिए।

Read More »

कोविड वैक्सीन जागरूक रैली का स्वागत करेगा रोटरी क्लब

सासनी/हाथरस,जन सामना।सरकार द्वारा 22 जनवरी दिन शुक्रवार को प्रस्तावित कोविड वैक्सीन जागरूकता रैली के स्वागत की रोटरी क्लब द्वारा तैयारियां पूरी कर ली है। इसे लेकर रोटरी क्लबएवं इनरव्हील क्लब पदाधिकारियों की नगर कार्यालय पर संयुक्त रूप से आवश्यक बैठक का अयोजन किया गया।  आहूत बैठक में 22 जनवरी को कानपुर से आने वालीं रैली के स्वागत को लेकर सभी तैयारियों पर विचार विर्मश किया गया। इनरव्हील क्लब की सीजीआर नाजिमा मसूद ने प्रेस वार्ता के दौरान बताया कि कोरोना वैक्सीन से जुड़ी भ्रांतियों को दूर करने के लिए यह यात्रा 1500 किलोमीटर कानपुर से शुरू होकर पूरे मंडल में भ्रमण करते हुए गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या पर वापस कानपुर पहुंचेगी। और 22 जनवरी दोपहर को नगर में क्लबो द्वारा कोरोना वैक्सीन को लेकर पदयात्रा कर लोगों को जागरुक किया जाएगा। बैठक में मुख्य रूप से रोटरी क्लब अध्यक्ष डॉ. साकेत गुप्ता, सचिव विमल वाष्र्णेय, औरं अलीगढ़ से आई सीजीआर नाजिमा मसूद, सीजीआर नमिता सिंघल, इनरव्हील क्लब अध्यक्षा रमा वार्ष्णेय, एडिटर लवली गुप्ता, सेक्रेटरी रिंकी जादौन, सह संयोजिका राजकुमारी वार्ष्णेय आदि मौजूद रहे।

Read More »

अज्ञात वाहन की टक्कर से महिला हुई घायल

सासनी/हाथरस,जन सामना। सासनी-नानाऊ मार्ग पर एक अज्ञात वाहन ने बाइक सवार में टक्कर मार दी जिससे बाइक के पीछे बैठी महिला रोड पर गिरकर घायल हो गई।  देर शाम एक बाइक सवार हाथरस से अपने गांव खिटौली के लिए जा रहा था। तभी मार्ग में अज्ञात वाहन ने उसे टक्कर मार दी। टक्कर लगने से बाइक सवार व बाइक पर पीछे बैठी महिला बाइक सहित रोड किनारे गिर गए। जिससे बाइक बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। बाइक के पीछे बैठी महिला शीलादेवी पत्नी पप्पू सिंह निवासी खिटोली गंभीर रूप से घायल हो गई। घटना की जानकारी होने पर राहगीरों की भीड जुट गई। सूचना पाकर पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने लोगों की मदद से ऐंबुलेंस के जरिए घायल को सीएचसी पहुंचाया। जहां हालत गंभीर होने के कारण उसे अलीगढ रेफर कर दिया गया।

Read More »

बाजरा चोरी में वांछित गिरफ्तार, भेजा जेल

सासनी/हाथरस,जन सामना। कोतवाली पुलिस ने करीब दो माह पूर्व गांव ऊतरा में बाजरा चोरी की घटना में वांछित चल रहे एक आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेजा है।  कोतवाली प्रभारी गौरव सक्सेना के अनुसार गश्त के दौरान उन्हें सूचना मिली कि थाने पर करीब दो माह पूर्व बाजरा चोरी का मुकदमा पंजीकृत है। उससे संबंधित एक आरोपी सासनी के किला तिराहे मोड पर कहीं जाने की फिराक में खड़ा हुआ है। सूचना के आधार पर कोतवाली प्रभारी मय एसएसआई कृपाल सिंह व मय हमराह कॉन्स्टेबल के साथ बताए हुए स्थान पर पहुंचे। तो पुलिस को देख युवक भागने लगा । तभी पुलिस ने आवश्यक बल प्रयोग कर युवक को पकड़ लिया और कोतवाली ले आई। जहां उसने अपना नाम नेमवीर पुत्र हरबख्श ग्राम निवासी नगला बत्तीसा थाना सासनी जनपद हाथरस बताया। जहां पुलिस ने अरोपी के खिलाफ विभिन्न धाराओं में अभियोग पंजीकृतकर जेल भेजा है।

Read More »

 आधा दर्जन शंतिभंग में पाबंद

सासनी/हाथरस,जन सामना। एसपी विनीत जायसवाल द्वारा जिले भर में चलाए जा रहे अपराध नियंत्रण अभियान के तहत सासनी कोतवाली पुलिस ने अलग-अलग जगहों से आधा दर्जन लोगों को शंतिभंग के अरोप में पाबंद किया है। कोतवाली पुलिस ने गांव उतरा से पन्नालाल, ध्रुव पुत्रगण  कृष्ण, मुकेश पुत्र पन्नालाल, संदीप पुत्र दुर्ग सिंह, गांव जराईया से कपिल देव पुत्र रोशनलाल,और गांव नगला केरिया से अमित उर्फ चूसा पुत्र धर्मपाल को आपसी कहासुनी को लेकर गांव में झगडा करने पर कोतवाली बुला लिया। जहां इनके खिलाफ शांतिभंग का अभियोग पंजीकृतकर न्यायालय में पेश किया है।

Read More »

सासनी में एडीएचआर ने लगाया रक्तदान एवं नेत्र जांच शिविर

दो दर्जन यूनिट से अधिक हुआ रक्तदान तीस से अधिक लोगों के नेत्रों को हुआ परीक्षण
सासनी/हाथरस,जन सामना। रक्तदान कर हम किसी की जान बचा सकते है। तो हमें अवश्य ही रक्तदान करना चाहिए। रक्तदान से हमें कई फायदे है। एक ओर हम रक्तदान कर दूसरे की जान बचाने में अपना सहयोग कर रहे हैं वहीं अपने शरीर में पैदा होने वाली तमाम बीमारियों को भी घर बनाने से रोक रहे है। रक्तदान करने से कोई कमजोरी नहीं आती। रक्तदान करने के बाद शरीर में मौजूद हमारी कोशिकायें रक्त की पूर्ति कर देती है। यह विचार एडीएचआर के बैनरतले गुरु गोविंद सिंह जयंती के उपलक्ष्य में  रामलीला मैदान सासनी पर रक्तदान शिविर व नेत्र जांच शिविर का आयोजन के दौरान अध्यक्ष वकील वाष्र्णेय व संयोजक दीपक शर्मा ने सयुंक्त रूप से प्रकट किए। उन्होंने बताया कि हर 2 सेकेंड में भारत में किसी ना किसी को रक्त की आवश्यकता होती है। और ब्लड को किसी भी प्रकार उत्पन्न नहीं किया जा सकता है। इसलिए मनुष्य ही एक ऐसा स्रोत है। जो रक्तदान कर किसी और की जिंदगी बचा सकता है। देश में हर साल 4 करोड 250बब यूनिट की जरूरत है। और 5 करोड़ यूनिटी ही मुहैया हो पाता है। जिससे हर व्यक्ति को साल में एक बार रक्तदान अवश्य करना चाहिए। शिविर में 25 से अधिक लोगों ने रक्तदान किया। और वही नेत्र जांच शिविर में 30 से अधिक लोगों ने अपनी जांच कराई। इस अवसर पर सचिव धु्रव शर्मा, कोषाध्यक्ष उमेश, दीपक वाष्र्णेय, लव वाष्र्णेय, प्रशांत शर्मा, अर्चित गौतम, गौरव वर्मा, नितिन शर्मा, दीपक शर्मा, प्रवीन कुमार, पं. प्रकाश चंद्र शर्मा, कस्बा इंचार्ज एसआई शांतिशरण यादव, आदि पदाधिकारी व सदस्य मौजूद थे।
————————————

Read More »