हाथरस,जन सामना। उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मंडल की आवश्यक बैठक मंडल के महामंत्री अनिल वार्ष्णेय तेल वालों के प्रतिष्ठान पर आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता शहर अध्यक्ष विष्णु गौतम ने की। जबकि संचालन युवा जिला अध्यक्ष सुरेन्द्र वार्ष्णेय ने किया।
बैठक में व्यापार मंडल आईटी मंच जिला अध्यक्ष तरुण पंकज ने कहा कि साइबर अपराध के खिलाफ हाथरस पुलिस द्वारा की जा रही पहल भारी प्रशंसनीय है तथा इस पहल से जनता व व्यापारियों से अपील की गई कि किसी भी साइबर अपराधी के लालच में न आएं, जिससे कि वह किसी अप्रिय घटना को अंजाम दे सकें। उन्होंने सहपऊ में सर्राफा व्यापारियों के साथ हुई घटना के शीघ्र खुलासे की भी मांग की। साथ ही उन्होंने पुलिस कप्तान से यह भी मांग की है कि शहर में सर्राफा व्यापारियों की चोरी की घटनाओं का भी शीघ्र खुलासा किया जाए।
बैठक में सुरेशचंद्र आंधीवाल, रघुनाथ टालीवाल, राजीव वार्ष्णेय, हरीश अग्रवाल, विष्णु पचैरी, सुनील वर्मा, कैलाशचंद्र अग्रवाल, अनिल सिसोदिया, विपिन हींग वाले, सुरेश चंद्र डागा, मनोज बंसल, विकास गर्ग, मुकेश , ऋषि शर्मा, संजय गुप्ता, बृजेन्द्र वार्ष्णेय, शुभम गोयल, धीरज गर्ग, गौरव गुप्ता आदि तमाम व्यापारी मौजूद थे।
सब्जी मंडी में सुविधायें बहाल कराने की मांग
हाथरस,जन सामना। हाथरस सब्जी आढ़ती समिति द्वारा आज मंडी सचिव को ज्ञापन सौंपकर सब्जी मंडी क्षेत्र में मानवीय सुविधाओं को बहाल कराने एवं सुरक्षा व्यवस्था की मांग को लेकर ज्ञापन सौंपा गया है। हाथरस सब्जी आढ़ती समिति के अध्यक्ष पूरन पहलवान, उपाध्यक्ष मनोज उपाध्याय, महामंत्री रामेश्वर दयाल एवं कोषाध्यक्ष मुन्ना लाल शर्मा द्वारा मंडी सचिव को ज्ञापन सौंपकर कहा गया है कि मंडी समिति परिसर में मानवीय सुविधाओं को बहाल कराया जाए। जिसमें मंडी में बिजली के खंभों पर लगी एलईडी लाइट कई महीनों से खराब होने के कारण रात्रि में घनघोर अंधेरा छा जाता है और सर्दी का मौसम होने के कारण कोहरा भी हो जाता है। जिससे अनहोनी व दुर्घटना होने की संभावनाएं बढ़ जाती है। सब्जी मंडी परिसर में सब्जी का क्रय-विक्रय होता है जिससे भीड़ भाड़ हो जाती है और नियमित रूप से साफ सफाई नहीं हो पाती है, जिससे संक्रामक रोगों के फैलने का भय व्याप्त है तथा मंडी समिति में मानवीय जन सुविधाओं को देखते हुए सब्जी मंडी में सुलभ शौचालय बनवाया जाए, जिससे मंडी आने वाले लोगों को परेशानी का सामना न करना पड़े। मंडी समिति के आढ़तियों द्वारा मंडी सचिव से सुविधाओं को बहाल कराए जाने की मांग की गई है।
Read More »राम मंदिर निर्माण के लिये राम भक्तों में उत्साह
हाथरस,जन सामना। राम मंदिर निधि संग्रह अभियान के अंतर्गत भाजपा शहर अध्यक्ष शरद माहेश्वरी ने कई मौहल्लों में जाकर अयोध्या में निर्माणाधीन भगवान राम के भव्य मंदिर के निर्माण के लिए लोगों से निधि समर्पण का आग्रह किया। लोगों ने इस आग्रह को स्वीकारा और मंदिर निधि संग्रह के लिए लोगों ने बढ़ चढ़कर राशियों के चैक दिए। भाजपा शहर अध्यक्ष शरद माहेश्वरी ने जानकारी देते हुए बताया कि लोगों में इतना उत्साह और उमंग है कि लोगों ने खाली चैक उनके हाथों में थमा दिए और कहा कि राशि आप स्वयं ही हमारी सामथ्र्य के अनुसार भर लें। राम भक्तों में इतना उत्साह और उमंग मंदिर निधि संग्रह के दौरान देखा जा रहा है। इतना उत्साह लोगों में कभी किसी कार्य को लेकर नहीं देखा, लोग स्वयं अपने आप आकर बोल रहे हैं कि सहयोग ले लीजिए। निधि संग्रह में भाजपा शहर अध्यक्ष शरद माहेश्वरी के साथ उपाध्यक्ष कृष्ण मुरारी वार्ष्णेय, मीडिया प्रभारी भूपेंद्र कौशिक, नगर मंत्री हरीश सैंगर, रजत अग्रवाल अर्जुन बाल्मीकि आदि साथ थे।
Read More »पूर्व पालिकाध्यक्ष दम्पत्ति ने किया निधि समर्पण
हाथरस,जन सामना। करोड़ों करोड़ों के आराध्य मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान राम के अयोध्या में भव्य एवं दिव्य मंदिर निर्माण हेतु राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ द्वारा चलाए जा रहे| निधि समर्पण अभियान के तहत राम मंदिर निर्माण के लिए राम भक्तों द्वारा दिल खोलकर दान दिया जा रहा है और इसी क्रम में आज भाजपा ब्रज प्रदेश मंत्री एवं पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती डौली माहौर एवं अनुसूचित मोर्चा के ब्रज क्षेत्र उपाध्यक्ष बासुदेव माहौर द्वारा भाजपा नगर अध्यक्ष शरद माहेश्वरी को श्री राम मन्दिर अयोध्या के निर्माण हेतु समर्पण निधि के तहत चेक प्रदान किया गया है। इस दौरान भाजपा युवा मोर्चा के पूर्व ब्रज क्षेत्र कोषाध्यक्ष अमित भौतिका एवं भाजपा मीडिया प्रभारी भूपेन्द्र कौशिक आदि मौजूद थे।
Read More »कोल्ड स्टोरेज में करंट से मैनेजर की मौत
सादाबाद/ हाथरस,जन सामना। कोतवाली क्षेत्र के हाथरस रोड स्थित एक कोल्ड स्टोरेज में आज विद्युत करंट की चपेट में आकर कोल्ड स्टोर के मैनेजर की दर्दनाक मौत हो गई। मैनेजर की मौत की खबर से जहां पूरे क्षेत्र में खलबली मच गई। वहीं परिजनों में भी भारी कोहराम मच गया है। पुलिस ने मृतक के शव को पोस्टमार्टम हेतु भिजवाया है। कोतवाली क्षेत्र के हाथरस रोड स्थित अग्रवाल कोल्ड स्टोर में कार्यरत करीब 32 वर्षीय मैनेजर राकेश पुत्र प्रेम सिंह निवासी सलेमपुर रोड आज सुबह साढ़े 8 बजे कोल्ड स्टोरेज में चल रहे कार्य व स्टोर का निरीक्षण करने के लिए गया था और निरीक्षण के दौरान वहां पर पहले से टूटे पड़े विद्युत हाईटेंशन लाइन के तार की चपेट में आकर गंभीर रूप से घायल हो गया तथा घटना की खबर से कोल्ड स्टोरेज में भारी हडकम्प व खलबली मच गई और अन्य कर्मचारियों व पल्लेदारों आदि द्वारा मैनेजर को तत्काल उपचार हेतु सीएचसी ले जाया गया। जहां से उसे नाजुक हालत में आगरा रैफर कर दिया गया। जहां पर चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। कोल्ड स्टोरेज में मैनेजर की मौत की खबर पाकर मौके पर लोगों की भीड़ लग गई और मृतक के परिजन भी आ गए तथा मैनेजर की मौत से परिजनों में कोहराम मच गया है। वहीं सूचना पाकर पहुंची कोतवाली पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु भिजवाया है तथा कोल्ड स्टोरेज नगर पंचायत के चेयरमैन का बताया जाता है। वहीं मृतक के तहेरे भाई नरेन्द्र सिंह पुत्र धर्मवीर सिंह निवासी गांव बागपुर थाना सहपऊ द्वारा कोतवाली पुलिस को तहरीर दी गई है,
Read More »एक रात में चोरों ने उड़ाई दो कार
हाथरस,जन सामना। हाथरस जंक्शन क्षेत्र में वाहन चोर सक्रिय हैं और वाहन चोर बीती रात्रि को दो स्थानों से दो कारों को चोरी कर ले गए। कार चोरी की घटनाओं से पूरे क्षेत्र में भारी खलबली मच गई है। क्षेत्र के कस्बा में सिकंदराराऊ रोड पर थाने के पास स्थित अमित कुमार पुत्र सत्यदेव सिंह की श्रीराम बीज भंडार के नाम से दुकान है और बीती रात्रि को उसकी दुकान के बाहर दो कार वैगनआर व हौंडा सिटी खड़ी हुई थीं तथा बीती रात्रि को अज्ञात चोरों द्वारा वैगनआर कार का शीशा तोड़ दिया गया। वहीं हौंडा सिटी कार संख्या यूपी 16 एल/3990 को चोरी कर ले गए। जबकि अज्ञात वाहन चोरों द्वारा गांव रामपुर में ग्राम प्रधान डॉ. विनोद कुशवाहा के घर में किराए पर रह रहे रेशम गौतम पुत्र बृजकिशोर गौतम की नई इको कार को भी अज्ञात चोर चोरी कर ले गए। रेशम गौतम अभी करीब 10 दिन पूर्व ही नई कार लेकर आए थे। बताया जाता है अज्ञात चोरों द्वारा कुछ दिनों पूर्व भी गांव औंदुआ से एक कार को चोरी कर ले गए थे। क्षेत्र में बढ़ती चोरी की घटनाओं से लोगों में भारी खलबली मची हुई है
Read More »राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा अभियान का विधायक व डीएम ने किया शुभारंभ
हाथरस,जन सामना। परिवहन विभाग की ओर से राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह का शुभारंभ आज कलेक्ट्रेट परिसर में किया गया। 21 जनवरी से 20 फरवरी तक राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा अभियान 2021 को सफल बनाने के उद्देश्य से सदर विधायक हरीशंकर माहौर तथा जिलाधिकारी रमेश रंजन ने संयुक्त रूप से फीता काटकर कार्यक्रम का उद्घाटन करते हुए सड़क सुरक्षा के प्रति जन जागरूकता बढ़ाने के लिए प्रचार वाहनों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह अभियान 20 फरवरी तक चलेगा। इस दौरान दो जागरूकता वाहन शहर के समस्त मार्गो, चौराहों, सभी तहसील, ब्लाकों, थानों में घूम-घूमकर जन-सामान्य को यातायात नियमों के पालन तथा कोविड-19 से बचाव को जागरूक करेंगे। उन्होंने उपस्थित सभी लोगों से आग्रह किया कि वे स्वयं के साथ अपने मित्रों, परिचितों, स्वजनों को सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूक करें। राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह के अंतर्गत अधिकाधिक प्रचार प्रसार करते हुए सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाने का हम सबको प्रयास करना चाहिए। इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी जे. पी. सिंह, ए.आर.टी. ओ. (प्रशासन) नीतू सिंह, ए.आर.टी. ओ. (प्रर्वतन) लालाराम, भाजपा शहर अध्यक्ष शरद माहेश्वरी तथा अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित थे।
Read More »यतीम बच्चों के साथ मनाया अपना संजय सिंह ने जन्मदिन,बाटे उपहार
कानपुर, जन सामना। समाजवादी पार्टी के पूर्व नगर उपाध्यक्ष संजय सिंह के जन्मदिम के अवसर पर पूर्व उपाध्यक्ष आशू खान के नेतृत्व में यतीम खाना के गरीब बच्चों के साथ केक काटकर मनाया गया। इस दौरान एजुकेशन डिपार्टमेंट के अब्दुल मन्नान ने स्कूल के बच्चों को गर्म कपड़े और खाने के पैकेट वितरण किये। इसी क्रम में संजय सिंह ने भी पनकी स्थित वृद्ध आश्रम में बुजुरूग महिला व पुरषो को अपने हाथों से फल वितरण किया। संजय सिंह ने कहा, कि हर साल के भाती इस साल भी अपने जन्मदिन पर असहाय लोंगो के साथ मनाया व उपहार वितरण किये। आगे कहा कि जितना मुझसे हो सकता है मैं हर मुमकिन कोशिश करता रहता हू। वही आशू खान ने बताया कि हम समाजवादी हमेशा गरीबो,मज़लूम,कमजोरो की मदद के लिए आगे खड़े रहते है।
Read More »छात्रों को पढ़ाई के साथ साथ आत्मनिर्भर बनाने के लिए बढ़ाया एक और कदम
10 मीटर एअर राइफल शूटिंग रेज का प्रारम्भ
कानपुर, जन सामना। जी-एन-के इंटर कालेज सिविल लाइन के प्रांगण में आज कार्यशाला कक्ष का उद्घाटन समारोह का आयोजन किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में कानपुर शूटिंग चैंपियनशिप की सुरभि मेहरोत्रा ने किया । उन्होंने अपने सम्बोधन में कहा कि माध्यमिक विद्यालय में शूटिंग की नई पहल की शुरुआत जी एन के इंटर कॉलेज से की जा रही है। कालेज अपने पुराने गौरव की ओर लौट रहा है।
सुधा सिंह ने पुष्प भेंट किया। जी- एन- के सोसाइटी के अध्यक्ष मूल चन्द्र सेठ ने कहा कि विधालय अपने पुराने गौरव को प्राप्त कर रहा हैA निवर्तमान प्रबंधक डा श्याम जी मेहरोत्रा का सपना सच साबित हो रहा है। पूरा शिक्षक समुदाये एकता का संदेश देता है। जी- एन- के इंटर कॉलेज के प्रबंधक वरूण मेहरोत्रा ने कहा कि शिक्षक व कर्मचारियों सब मिलकर एक परिवार की तरह काम कर रहे हैंA विधालय लगातार प्रगति की ओर बढ़ता जा रहा है। वह दिन दूर नही जब जी एन के इंटर कॉलेज का नाम कानपुर नगर के पहले नम्बर पर होगा। 10 मीटर एअर राइफल शूटिंग रेज जल्द ही शुरू होने वाली है। मंच का संचालन रिचा जायसवाल ने किया।संचालन रिचा जयसवाल ने कहा कि
सुरभि मेहरोत्रा ने अंग्रेजी साहित्य नेट की परीक्षा उत्तीर्ण की हैं। इसके साथ ही उन्होंने दो बार कानपुर शूटिंग चैंपियनशिप भी जीती हैं। इस कार्यक्रम में प्रमुख रूप से जी- एन- के इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य अवधेश कटियार] विधा मंदिर के प्रधानाचार्य एम डी द्विवेदी] कीड़ा अध्यक्ष वीरेन्द्र सिंह यादव] स्काउट शिक्षक दिलीप कुमार मिश्रा] एन सी सी अफसर कृष्ण मोहन शुक्ला] शशि मेहरोत्रा] सुरभि मेहरोत्रा]सौम्या मेहरोत्रा] महेश चन्द्र मेहरा] राजेन्द्र पाल] अंजू मेहरोत्रा] दीप शिखा चौहान] दिलीप कुमार मिश्रा] कृष्ण मोहन शुक्ला उपस्थिति रहे।
स्कूली बच्चों ने राष्ट्रीय ध्वज लेकर राष्ट्र के लिए दौड़ के माध्यम से जन. जन को दिया सन्देश
कानपुर,जन सामना। सुभाष जयंती पर नेताजी सुभाष चन्द्र बोस के आदर्शो को बच्चों एवं जन जन तक ले जाने के उद्देश्य से सुभाष चिल्ड्रन सोसाइटी के तत्वाधान मेंप्रेग्मापब्लिक स्कूल नमक फैक्ट्री चैाराहा यशोदा नगर कानपुर के 100 से अधिक स्कूली बच्चों ने नेताजी के चित्रों, राष्ट्रीय ध्वज अपने हाथों में लेकर और अपनी बुलंद आवाज के साथ “तुम मुझे खून दो मैं तुम्हें आजादी दूंगा” ‘जय हिंद, जय भारत’ त्याग तपस्या और बलिदान की गुहार लगाई और लोगों से उनके आदर्शो एवं सिद्धांतों को अपनाने पर बल दिया।
कार्यक्रम का आरम्भ प्रेग्मा पब्लिक स्कूल के प्रबंधक रो0 सतीश चन्द्र गुप्ता ने हरी झण्डी दिखाकर राष्ट्र के लिए दौड़ का उद्घाटन किया। साथ ही उन्होंने उपस्थित बच्चों एवं जनसमुदाय से आहवान किया, कि वह सुभाष चन्द्र बोस के आदर्शो व उनके सिद्धान्तों को अपनाए। जिससे समाज और राष्ट्र को एक नई दिशा प्राप्त हो। यह रैली प्रेग्मा पब्लिक स्कूल नमक फैक्ट्री चैाराहा यशोदा नगर कानपुर से देवकी नगर चैाराहा होते हुए गुप्ता चैाराहा होते हुए वापस प्रेग्मा पब्लिक स्कूल नमक फैक्ट्री चैाराहा यशोदा नगर कानपुर में समाप्त हुई। कार्यक्रम में सैकडो स्कूली बच्चों ने भाग लिया और लोगों को नेता जी का संदेश दिया।रैली की समाप्ति पर बच्चों को नाश्ता, बिस्कुट, चाकलेट वितरित करने के साथ बच्चों का उत्साहवर्धन किया गया तथा इस अवसर पर राष्ट्र के लिए दौड का नेतृत्व कर रहे लोगा कोें सम्मान पटिका पहनाकर उनका अभिनन्दन किया गया। इस कार्यक्रम के अवसर पर सुभाष चिल्ड्रन सोसाइटी के अध्यक्ष व चाइल्डलाइन कानपुर के निदेशक कमल कान्त तिवारी ने नेता जी के सिद्धांतों और आदर्शों के बारे बताया। साथ ही यह भी अपील की जिस तरह नेता जी का व्यक्तिव था। उसी तरह हमें भी उनके आदर्शो को अपनाकर समाज के प्रति अपनी नैतिक जिम्मेदारियों को निभाने का प्रयत्न करना चाहिए।कार्य्रकम के अंत में चाइल्डलाइन कानुपर द्वारा लकी कूपन के माध्यम से लकी कूपन निकालकर विजेता बच्चों को पुरूस्कृत भी किया गया। इस अवसर पर मुख्य रूप से मुख्य अतिथि रोटरी क्लब कानपुर त्रिमूति के अध्यक्ष सतीश चन्द्र गुप्ता, संस्था के अध्यक्ष व चाइल्डलाइन कानपुर के निदेशक कमल कान्त तिवारी, प्रेग्मा पब्लिल स्कूल की प्रधानाचार्या प्रियंका वाजपेयी, अध्यापक. अध्यापिकाओं में दुर्गेश गुप्ता, धनंजय गुप्ता, रचना शुक्ला, दीप्ती गुप्ता, अरूणा गुप्ता, शशी बाल गुप्ता, आकाश राजपूत जे0 एन0 भरद्ववाज, मोहित द्विवेदी, आर0बी0मिश्रा, समन्वयक प्रतीक धवन, रेलवे चाइल्डलाइन कानपुर के समन्वयक गौरव सचान, अंजु वर्मा, सोनाली धुसिया, शांतनु द्विवेदी, आलोक चन्द्र वाजपेयी ज्योति अगिन्होत्री आदि प्रमुख लोगांे ने राष्ट्र के लिए दौड़ में हिस्सा लिया।
Read More »